जयपुर. राजस्थान की राजनीति में चल रही सियासी उठापटक के बीच शनिवार को नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. कटारिया ने कहा कि फर्जी ऑडियो के जरिए बीजेपी पार्टी के नेताओं को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इसमें कभी भी कामयाब नहीं होगी.
कटारिया ने कहा कि किसी भी व्यक्ति के नाम को बदनाम किया जाता है तो कष्ट होना उसके लिए लाजमी है. किसी व्यक्ति को झूठे तरीके से बदनाम करोगे तो उसको कष्ट भी होगा और उसके स्वाभिमान को भी ठेस पहुंचेगा. उन्होंने कहा कि ऐसे में वह व्यक्ति एफआईआर दर्ज कराएगा.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि फोन रिकॉर्डिंग में कौन गजेंद्र सिंह है यह बात अभी साफ नहीं है और कांग्रेस केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर आरोप लगा रही है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री पर आरोप लगा है तो स्वाभाविक है मुकदमा भी दर्ज होगा. कटारिया ने कहा कि केवल सरकार के आधार पर केस को आगे बढ़ाएंगे तो सफलता नहीं मिलेगी. लेकिन सच्चाई के आधार पर आगे बढ़ेंगे तो सफलता अवश्य मिलेगी.
'कांग्रेस घर के झगड़े से परेशान है'
कटारिया ने कहा कि कांग्रेस घर के झगड़े से परेशान है और दूसरे के खिलाफ बयान देना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि इससे लोगों की राजनीति में जो श्रद्धा है वह उठ जाएगी. इस दौरान कटारिया ने विधायक भंवरलाल शर्मा के बारे में बोलते हुए कहा कि जब भैरों सिंह विदेश में इलाज कराने गए थे और उनकी सरकार थी तब भी हमारी सरकार को इसी तरह से उखाड़ने की कोशिश की गई थी.
गुलाबचंद ने कहा कि संजय जैन को भाजपा के साथ जोड़कर देखने का प्रयास किया जा रहा है, जो ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि संजय जैन का पार्टी से कोई जुड़ाव नहीं है. उन्होंने कहा कि 2 दिन बाद सब कुछ सामने आ जाएगा.
कोर्ट के फैसले के इंतजार में है भाजपा
कटारिया ने कहा कि कोर्ट के निर्णय के बाद भाजपा आगे का रुख करेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी के प्रमुख लोगों के साथ सामूहिक बैठक कर फैसला लिया जाएगा. कटारिया ने विधायक मदन दिलावर के कोर्ट की शरण में जाने की तैयारी पर बोलते हुए कहा कि महेश जोशी की शिकायत पर एक रात में ही नोटिस निकाल दिया गया. लेकिन जब बीएसपी को नियमों के विरुद्ध तोड़ा गया और उसका नोटिस भाजपा ने दिया, इस मामले में अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया गया है.
पढ़ें- बीजेपी ने सुरजेवाला और डोटासरा समेत कई कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की दी शिकायत
कटारिया ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष ने न्याय की दृष्टि से उचित कदम नहीं उठाया है. उन्होंने कहा कि पार्टी कोई भी हो सकती है, लेकिन अगर कोई उनके पास न्याय के लिए आता है तो उनको जो नियम है उसके अनुसार कार्रवाई करनी चाहिए. बता दें कि मदन दिलावर की याचिका पर विधानसभा स्पीकर ने अभी तक कोई भी निर्णय लिया है, जिसके बाद दिलावर विधानसभा स्पीकर के खिलाफ में जाने की तैयारी कर रहे हैं.