जयपुर. प्रदेश की 3 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए नामांकन का दौर जारी है. वहीं प्रमुख राजनीतिक दल बीजेपी और कांग्रेस द्वारा अपने प्रत्याशियों की घोषणा का काउंटडाउन भी शुरू हो गया है. भाजपा अब कभी भी अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर सकती है. हालांकि, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के अनुसार प्रत्याशी चयन में जातिगत समीकरण से ज्यादा फोकस जिताऊ उम्मीदवार के चयन पर है.
कटारिया के अनुसार जनरल इलेक्शन में तो तमाम जातिगत समीकरण साधना पढ़ते हैं लेकिन उपचुनाव में सभी जातियों को खुश नहीं किया जा सकता वही जिस विधानसभा क्षेत्र में चुनाव है वहां पर किस जाति का प्रतिनिधित्व ज्यादा है उन तमाम चीजों का ध्यान तो राजनीतिक दल रखते ही है लेकिन उससे भी महत्वपूर्ण है कि वहां कौन सा प्रत्याशी जीत सकता है फिर चाहे वह किसी भी जाति धर्म का क्यों ना हो. कटारिया के अनुसार भाजपा का पूरा फोकस उसी प्रत्याशी के चयन पर है. हालांकि, कटारिया कहते हैं कि भाजपा के पास हर विधानसभा क्षेत्र में सभी जाति धर्म के उम्मीदवारों की लंबी फेहरिस्त है उनमें से जो उपयुक्त होगा उसके नाम की घोषणा अब कभी भी की जा सकती है.
यह भी पढ़ें. राजस्थान में अपराध के लिए मोदी सरकार उतनी ही जिम्मेदार जितनी गहलोत सरकार, इसलिए कॉम्पिटीशन ना करे BJP: खाचरियावास
टिकट मांगने का हक सबको लेकिन परिवार ही आधार होगा यह जरूरी नहीं- कटारिया
राजसमंद उप चुनाव क्षेत्र में दिवंगत विधायक किरण माहेश्वरी की पुत्री दीप्ति माहेश्वरी और पूर्व सांसद रहे हरि ओम राठौड़ के पुत्र करणवीर सिंह राठौड़ भी टिकट की मांग कर रहे हैं. मतलब दोनों ही टिकट चाहने वाले दिवंगत नेताओं के परिवार से ताल्लुक रखते हैं. भाजपा के भीतर इनके नामों पर विचार भी चल रहा है लेकिन इससे जुड़ा सवाल अजब नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया से किया गया तो उन्होंने कहा कि टिकट मांगने का अधिकार सबको है और कोई किसी दिवंगत नेता के परिवार का सदस्य है तो वह भी टिकट मांग सकता है क्योंकि कार्यकर्ता होने के नाते यह सब का अधिकार है. कटारिया ने कहा टिकट देने के लिए परिवार आधार हो सकता है लेकिन एकमात्र आधार ही केवल परिवार होगा, यह जरूरी नहीं है.
यह भी पढ़ें. राजसमंद विधानसभा उपचुनाव 2021: रोचक हुआ मुकाबला, कांग्रेस ने "खिलाड़ियों को बनाया कोच"
यह है भाजपा के संभावित उम्मीदवार
- सहाड़ा विधानसभा सीट- डॉ. रतन लाल जाट, लादूलाल जाट पिथालिया और नाथूलाल गठरी व कालू लाल गुर्जर
- राजसमंद विधानसभा सीट-दीप्ति माहेश्वरी महेंद्र कोठारी और करणवीर सिंह राठौड़
- सुजानगढ़ विधानसभा सीट- संतोष मेघवाल खेमाराम मेघवाल और बीएल भाटी
गौरतलब है कि प्रदेश में 3 विधानसभा सीटें सहाड़ा, राजसमंद और सुजानगढ़ के उपचुनाव के लिए 30 मार्च तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकते हैं. 3 अप्रैल को नामांकन पत्रों की स्कूटनी होगी वही 17 अप्रैल को मतदान होगा और 2 मई को मतगणना के साथ उपचुनाव का रिजल्ट आ जाएगा.