जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना से चल रही जंग में सियासत का वायरस घुस गया है. यही कारण है कि मुख्यमंत्री इस महामारी के दौरान केंद्र सरकार से समुचित मदद नहीं मिलने का आरोप लगाते हैं. तो वहीं विपक्ष में बैठी भाजपा मुख्यमंत्री से बार-बार ये सवाल करती है कि इस महामारी के दौरान प्रदेश सरकार ने अपने खजाने से कितने रुपए खर्च किए. उसका विवरण सार्वजनिक किया जाए.
नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने एक बार फिर यही मांग दोहराई है. गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पत्रकारों से रूबरू हुए सतीश पूनिया, गुलाबचंद कटारिया और राजेंद्र राठौड़ ने प्रदेश सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला. इस दौरान गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि मुख्यमंत्री मीडिया के समक्ष कहते हैं की वह चाहते हैं कि प्रदेश के सभी वर्गों के लोगों को निशुल्क गेहूं दें.
पढ़ेंः दूदू विधायक ने 6 लाख रुपये की लागत के सुरक्षा उपकरण 5 CHC को सौंपे
लेकिन मुख्यमंत्री जी इस दौरान ही बता दें कि केंद्र से मिले 40 हजार मेट्रिक टन राशन किस-किस जिले में दिया गया. साथ ही बीपीएल के अलावा भी किसी को दिया या नहीं. इसकी सूची सार्वजनिक कर दें. साथ ही कटारिया ने यह भी कहा कि आपदा की इस घड़ी में केंद्र सरकार ने राजस्थान को 17230 करोड़ रुपए विभिन्न मदों में दिए हैं. कटारिया ने उम्मीद जताई के मुख्यमंत्री उनकी मांग पर केंद्र से मिली अब तक की मदद को जनता के बीच सार्वजनिक करेंगे ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए.