जयपुर. कोरोना महामारी के बीच आमजन को ऑक्सीजन के महत्व समझ में आ गया है. यहीं कारण है कि पीपल पूर्णिमा के मौके पर जयपुर में श्री अग्रवाल समाज सेवा ट्रस्ट ने पौधरोपण अभियान हाथ में लिया. जिसकी शुरुआत नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने की.
बता दें कि विद्याधर नगर स्थित पूर्व उपराष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत स्मृति स्थल में कटारिया ने पीपल का पौधा लगाकर इस अभियान को शुरू किया. इस दौरान स्थानीय भाजपा विधायक नरपत सिंह राजवी और जयपुर नगर निगम ग्रेटर के उपमहापौर पुनीत कर्नावट के साथ ही ट्रस्ट से जुड़े चंद्र प्रकाश अग्रवाल और रमेश अग्रवाल सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे.
पढ़ें: SPECIAL : सांसद रामचरण बोहरा के 2 साल के कार्यकाल का लेखा-जोखा...कोरोना काल में कराए ये कार्य
इस मौके पर गुलाबचंद कटारिया ने आमजन से पौधरोपण के इस अभियान में बढ़-चढ़कर शामिल होने की अपील की. साथ ही पौधरोपण के फायदे भी गिनाए. वहीं, संस्था की ओर से जयपुर शहर में अभियान के तहत 2100 पीपल के पौधे लगाए जाएंगे.
कोविड महामारी के दौरान जरूरतमंदों की मदद में संस्थाओं का सहयोग सराहनीय : संभागीय आयुक्त
कोरोना संक्रमण के बीच परेशान हो रहे लोगों को राहत देने के लिए कई संस्थाएं आगे बढ़कर मदद कर रही हैं. इन संस्थाओं की ओर से किए जा रहे प्रयासों के कारण कई लोगों को राहत मिल रही है.