ETV Bharat / city

PCC चीफ के बयान पर कटारिया का पलटवार, 'डोटासरा विद्वान आदमी हैं, तुम मरोगे आपस में तब हम आएंगे' - Kataria retaliated over Dotasara statement

राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत सहित पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा पर भी जुबानी हमला बोला है. कटारिया ने कहा, डोटासरा विद्वान आदमी हैं, वो कुछ भी बोल सकते हैं.

जयपुर लेटेस्ट न्यूज, राजस्थान न्यूज, राजस्थान पॉलिटिक्स, सीएम अशोक गहलोत, cm ashok gehlot, rajasthan politics, PCC Chief Govind Singh Dotasara
कटारिया ने डोटासरा के बयान पर किया पलटवार
author img

By

Published : Dec 8, 2020, 1:14 PM IST

जयपुर. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा की हाल ही में आए बीजेपी में 6-6 मुख्यमंत्री के दावेदार से जुड़े बयान पर अब नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने पलटवार किया है. कटारिया ने कहा कि डोटासरा विद्वान आदमी हैं, वह कुछ भी बोल सकते हैं. लेकिन मुझे उनकी बुद्धि पर तरस आता है. कटारिया ने कहा तुम आपस में मरोगे, तब हम आएंगे.

कटारिया ने डोटासरा के बयान पर किया पलटवार

कटारिया यही नहीं रुके, बल्कि यह भी कहा कि मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ इस प्रकार के बयानबाजी केवल अपने विधायकों से पूर्व में किए गए आश्वासन का समय और आगे डालने के लिए कर रहे हैं. कटारिया के अनुसार मंत्रिमंडल का गठन इनसे हो नहीं रहा और न नियुक्तियां हो रही हैं. बस बयानों का बम लगातार फेंके जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: सचिन पायलट से मिले गोविंद डोटासरा, कांग्रेस की नई टीम को लेकर कही ये बात

मुख्यमंत्री पर भी साधा निशाना

कटारिया ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि राजस्थान का गृह विभाग उस व्यक्ति के पास है, जिसको कोरोना की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करने से ही फुर्सत नहीं है. गृह विभाग यदि मुख्यमंत्री के पास हो तो भी उसका सहायक कोई न कोई जरूर होता है. जो इन बातों की मॉनिटरिंग करता रहता है. कटारिया ने कहा कि केवल और केवल प्रशासनिक अधिकारियों पर सब कुछ छोड़ देना ठीक नहीं है.

यह भी पढ़ें: गहलोत सरकार को कोई खतरा नहीं...साल के आखिर तक गठित हो जाएगी नई राज्य इकाई : माकन

प्रशासनिक अधिकारी को पूरा डिपार्टमेंट मनमर्जी जिधर चाहे जो कर रहा है. लेकिन उस पर किसी का ध्यान नहीं है और उसका परिणाम यह है कि राजस्थान को भुगतना पड़ रहा है. रोजाना कई बड़े अपराध घटित हो रहे हैं. कटारिया ने यह भी कहा कि अपराध मेरे समय भी हुआ करते थे लेकिन मैंने उसको रोकने के लिए सख्ती के साथ चालान पेश करने से लेकर सजा दिलाने तक का काम किया.

जयपुर. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा की हाल ही में आए बीजेपी में 6-6 मुख्यमंत्री के दावेदार से जुड़े बयान पर अब नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने पलटवार किया है. कटारिया ने कहा कि डोटासरा विद्वान आदमी हैं, वह कुछ भी बोल सकते हैं. लेकिन मुझे उनकी बुद्धि पर तरस आता है. कटारिया ने कहा तुम आपस में मरोगे, तब हम आएंगे.

कटारिया ने डोटासरा के बयान पर किया पलटवार

कटारिया यही नहीं रुके, बल्कि यह भी कहा कि मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ इस प्रकार के बयानबाजी केवल अपने विधायकों से पूर्व में किए गए आश्वासन का समय और आगे डालने के लिए कर रहे हैं. कटारिया के अनुसार मंत्रिमंडल का गठन इनसे हो नहीं रहा और न नियुक्तियां हो रही हैं. बस बयानों का बम लगातार फेंके जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: सचिन पायलट से मिले गोविंद डोटासरा, कांग्रेस की नई टीम को लेकर कही ये बात

मुख्यमंत्री पर भी साधा निशाना

कटारिया ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि राजस्थान का गृह विभाग उस व्यक्ति के पास है, जिसको कोरोना की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करने से ही फुर्सत नहीं है. गृह विभाग यदि मुख्यमंत्री के पास हो तो भी उसका सहायक कोई न कोई जरूर होता है. जो इन बातों की मॉनिटरिंग करता रहता है. कटारिया ने कहा कि केवल और केवल प्रशासनिक अधिकारियों पर सब कुछ छोड़ देना ठीक नहीं है.

यह भी पढ़ें: गहलोत सरकार को कोई खतरा नहीं...साल के आखिर तक गठित हो जाएगी नई राज्य इकाई : माकन

प्रशासनिक अधिकारी को पूरा डिपार्टमेंट मनमर्जी जिधर चाहे जो कर रहा है. लेकिन उस पर किसी का ध्यान नहीं है और उसका परिणाम यह है कि राजस्थान को भुगतना पड़ रहा है. रोजाना कई बड़े अपराध घटित हो रहे हैं. कटारिया ने यह भी कहा कि अपराध मेरे समय भी हुआ करते थे लेकिन मैंने उसको रोकने के लिए सख्ती के साथ चालान पेश करने से लेकर सजा दिलाने तक का काम किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.