ETV Bharat / city

बिधूड़ी मामला: नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया का बयान, यदि कोई भेदभाव हुआ तो मजबूर होकर सड़कों पर उतरेंगे - corona virus

विधायक राजेंद्र बिधूड़ी के बयान पर सियासत तेज हो गई है. पहले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का बयान आता है और अब नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया का. गुलाबचंद कटारिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को चेतावनी देते हुए कहा है, कि कार्रवाई में यदि भेदभाव हुआ तो बीजेपी को भी मजबूर होकर सड़कों पर उतरना होगा.

जयपुर न्यूज, कोरोना वायरस, jaipur news, corona virus
यदि कोई भेदभाव हुआ तो मजबूर होकर सड़कों पर उतरेंगे
author img

By

Published : Apr 19, 2020, 6:42 PM IST

जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना संकट के बीच प्रदेश में सियासी पारा गर्म है, खासतौर पर भाजपा विधायक मदन दिलावर और अशोक लाहोटी पर उनके बयान को लेकर दर्ज हुए मुकदमों के बाद अब भाजपा ने कांग्रेस विधायक राजेंद्र बिधूड़ी राजेंद्र बिधूड़ी के सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को मुद्दा बनाया है. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को चेतावनी देते हुए कहा है, कि कार्रवाई में यदि भेदभाव हुआ तो बीजेपी को भी मजबूर होकर सड़कों पर उतरना होगा.

यदि कोई भेदभाव हुआ तो मजबूर होकर सड़कों पर उतरेंगे
गुलाबचंद कटारिया ने कहा, कि एक तरफ तो भाजपा के दो विधायकों पर एफआईआर दर्ज कराई गई. वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस के विधायक राजेंद्र बिधूड़ी ने अपनी गाड़ी का चालान करने पर जिस प्रकार का व्यवहार वरिष्ठ अधिकारी तेजस्वी राणा के साथ किया और उसे अमर्यादित शब्द कहे, उसके बावजूद सरकार ने बिधूड़ी पर कोई कार्रवाई नहीं की बल्कि अधिकारी का ही तबादला कर दिया.

कटारिया ने, कहा कि कांग्रेस विधायक बिधूड़ी सरकारी कर्मचारियों से राशन सामग्री के 2-2 किट बनवाते है और उन्हें अपना समझकर बाटते हैं. नेता प्रतिपक्ष ने कहा, कि एक स्थान पर तो उनका वीडियो तक वायरल हो गया जो सब ने देखा और सुना है, जिसमें उन्होंने पूछा कि मोदी अच्छा है या अशोक गहलोत और महिला ने मोदी को अच्छा बताया तो उससे राशन कार्ड वापस ले लिया गया.

यदि कोई भेदभाव हुआ तो मजबूर होकर सड़कों पर उतरेंगे

पढ़ेंः कांग्रेस विधायक के वायरल वीडियो पर सियासत तेज...सतीश पूनिया ने लगाए ये आरोप

कटारिया ने कहा, कि कोई विधायक राशन बांटने के बाद किट वापस ले तो उससे ज्यादा शर्मनाक बात और क्या हो सकती है. नेता प्रतिपक्ष के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी को अच्छा बताने पर इस प्रकार का दंड यदि दिया जा रहा है तो वह दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने मुख्यमंत्री गहलोत को इसे गंभीरता से लेने की बात कही और मुख्यमंत्री और डीजीपी भूपेंद्र सिंह से यह भी कहा कि मेरी प्रार्थना है कि कानून एक समान है और उसी रूप से उसकी पालना भी होना चाहिए. अब यदि दो तरफा कार्रवाई हुई मतलब कार्रवाई में भेदभाव बरता गया तो हमे ना चाहते हुए भी मैदान में विरोध के लिए उतरना होगा.

जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना संकट के बीच प्रदेश में सियासी पारा गर्म है, खासतौर पर भाजपा विधायक मदन दिलावर और अशोक लाहोटी पर उनके बयान को लेकर दर्ज हुए मुकदमों के बाद अब भाजपा ने कांग्रेस विधायक राजेंद्र बिधूड़ी राजेंद्र बिधूड़ी के सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को मुद्दा बनाया है. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को चेतावनी देते हुए कहा है, कि कार्रवाई में यदि भेदभाव हुआ तो बीजेपी को भी मजबूर होकर सड़कों पर उतरना होगा.

यदि कोई भेदभाव हुआ तो मजबूर होकर सड़कों पर उतरेंगे
गुलाबचंद कटारिया ने कहा, कि एक तरफ तो भाजपा के दो विधायकों पर एफआईआर दर्ज कराई गई. वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस के विधायक राजेंद्र बिधूड़ी ने अपनी गाड़ी का चालान करने पर जिस प्रकार का व्यवहार वरिष्ठ अधिकारी तेजस्वी राणा के साथ किया और उसे अमर्यादित शब्द कहे, उसके बावजूद सरकार ने बिधूड़ी पर कोई कार्रवाई नहीं की बल्कि अधिकारी का ही तबादला कर दिया.

कटारिया ने, कहा कि कांग्रेस विधायक बिधूड़ी सरकारी कर्मचारियों से राशन सामग्री के 2-2 किट बनवाते है और उन्हें अपना समझकर बाटते हैं. नेता प्रतिपक्ष ने कहा, कि एक स्थान पर तो उनका वीडियो तक वायरल हो गया जो सब ने देखा और सुना है, जिसमें उन्होंने पूछा कि मोदी अच्छा है या अशोक गहलोत और महिला ने मोदी को अच्छा बताया तो उससे राशन कार्ड वापस ले लिया गया.

यदि कोई भेदभाव हुआ तो मजबूर होकर सड़कों पर उतरेंगे

पढ़ेंः कांग्रेस विधायक के वायरल वीडियो पर सियासत तेज...सतीश पूनिया ने लगाए ये आरोप

कटारिया ने कहा, कि कोई विधायक राशन बांटने के बाद किट वापस ले तो उससे ज्यादा शर्मनाक बात और क्या हो सकती है. नेता प्रतिपक्ष के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी को अच्छा बताने पर इस प्रकार का दंड यदि दिया जा रहा है तो वह दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने मुख्यमंत्री गहलोत को इसे गंभीरता से लेने की बात कही और मुख्यमंत्री और डीजीपी भूपेंद्र सिंह से यह भी कहा कि मेरी प्रार्थना है कि कानून एक समान है और उसी रूप से उसकी पालना भी होना चाहिए. अब यदि दो तरफा कार्रवाई हुई मतलब कार्रवाई में भेदभाव बरता गया तो हमे ना चाहते हुए भी मैदान में विरोध के लिए उतरना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.