जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना संकट के बीच प्रदेश में सियासी पारा गर्म है, खासतौर पर भाजपा विधायक मदन दिलावर और अशोक लाहोटी पर उनके बयान को लेकर दर्ज हुए मुकदमों के बाद अब भाजपा ने कांग्रेस विधायक राजेंद्र बिधूड़ी राजेंद्र बिधूड़ी के सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को मुद्दा बनाया है. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को चेतावनी देते हुए कहा है, कि कार्रवाई में यदि भेदभाव हुआ तो बीजेपी को भी मजबूर होकर सड़कों पर उतरना होगा.
कटारिया ने, कहा कि कांग्रेस विधायक बिधूड़ी सरकारी कर्मचारियों से राशन सामग्री के 2-2 किट बनवाते है और उन्हें अपना समझकर बाटते हैं. नेता प्रतिपक्ष ने कहा, कि एक स्थान पर तो उनका वीडियो तक वायरल हो गया जो सब ने देखा और सुना है, जिसमें उन्होंने पूछा कि मोदी अच्छा है या अशोक गहलोत और महिला ने मोदी को अच्छा बताया तो उससे राशन कार्ड वापस ले लिया गया.
पढ़ेंः कांग्रेस विधायक के वायरल वीडियो पर सियासत तेज...सतीश पूनिया ने लगाए ये आरोप
कटारिया ने कहा, कि कोई विधायक राशन बांटने के बाद किट वापस ले तो उससे ज्यादा शर्मनाक बात और क्या हो सकती है. नेता प्रतिपक्ष के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी को अच्छा बताने पर इस प्रकार का दंड यदि दिया जा रहा है तो वह दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने मुख्यमंत्री गहलोत को इसे गंभीरता से लेने की बात कही और मुख्यमंत्री और डीजीपी भूपेंद्र सिंह से यह भी कहा कि मेरी प्रार्थना है कि कानून एक समान है और उसी रूप से उसकी पालना भी होना चाहिए. अब यदि दो तरफा कार्रवाई हुई मतलब कार्रवाई में भेदभाव बरता गया तो हमे ना चाहते हुए भी मैदान में विरोध के लिए उतरना होगा.