ETV Bharat / city

लॉकडाउन के बाद मेट्रो सेवा शुरू करने के लिए गाइडलाइन जारी, मेट्रो स्मार्ट कार्ड और आरोग्य सेतु App जरूरी - ETV Bharat news

जयपुर मेट्रो ने लॉकडाउन के बाद मेट्रो सेवा शुरू करने की गाइडलाइन जारी की है. लेकिन मेट्रो का सफर वही यात्री कर सकेंगे, जिनके पास मेट्रो स्मार्ट कार्ड होगा. साथ ही मेट्रो में सफर के लिए हर यात्री को चेहरे पर मास्क लगाना और आरोग्य सेतु एप इंस्टॉल करना भी अनिवार्य होगा.

जयपुर मेट्रो, jaipur metro
लॉकडाउन के बाद मेट्रो सेवा शुरू करने की गाइडलाइन जारी
author img

By

Published : May 16, 2020, 9:07 PM IST

जयपुर. जेसीटीएसएल के बाद अब जयपुर मेट्रो ने भी लॉकडाउन के बाद मेट्रो सेवा शुरू करने की गाइडलाइन जारी की है. खास बात ये है कि मेट्रो का सफर वही यात्री कर सकेंगे, जिनके पास मेट्रो स्मार्ट कार्ड होगा. इसके साथ ही मेट्रो में सफर के लिए हर यात्री को चेहरे पर मास्क लगाना और आरोग्य सेतु एप इंस्टॉल करना भी अनिवार्य होगा.

लॉकडाउन के बाद मेट्रो सेवा शुरू करने की गाइडलाइन जारी

लॉकडाउन खत्म होने के बाद राज्य सरकार की अनुमति मिलते ही जयपुर मेट्रो ने अपनी परिचालन सेवाएं शुरू करने की पूरी तैयारी कर ली है. मानसरोवर से चांदपोल की तरफ चलने वाली पहली मेट्रो सुबह 6:25 पर और अंतिम मेट्रो रात 9 बजे, जबकि चांदपोल से मानसरोवर की तरफ चलने वाली पहली मेट्रो 6:25 पर और आखरी मेट्रो 9:20 पर चलेगी. यात्रियों के लिए जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की ओर से आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.

पढ़ेंः स्पेशलः जुगाड़ के सहारे जिंदगी की तलाश में मुनेश...अभी बहुत दूर जाना है...

इस संबंध में जयपुर मेट्रो सीएमडी डॉ. समित शर्मा ने बताया कि मेट्रो कोच के अंदर और स्टेशनों पर यात्रियों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने का पूरा इंतजाम किया गया है. इसकी निगरानी के लिए मेट्रो कर्मचारी और मेट्रो पुलिस ट्रेनों और स्टेशनों पर मौजूद रहेगी. जयपुर मेट्रो प्रशासन की ओर से कोरोनावायरस के रोकथाम और नियंत्रण के लिए राज्य सरकार की तरफ से जारी समस्त निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाएगा.

मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की तरफ से जारी गाइडलाइन:

  • मेट्रो स्टेशन के केवल एक ही प्रवेश निकास द्वार को यात्रियों के लिए खोला जाएगा.
  • मेट्रो में सफर करने के लिए हर यात्री को चेहरे पर मास्क लगाना अनिवार्य होगा.
  • आरोग्य सेतु एप इंस्टॉल करना अनिवार्य होगा.
  • मेट्रो में एंट्री करने से पहले सैनिटाइजर से हाथ साफ करने की सुविधा दी जा रही है.
  • थर्मल स्क्रीनिंग से यात्रियों के तापमान की जांच होगी.
  • फ्लू जैसे लक्षण होने पर सफर की अनुमति नहीं मिलेगी.
  • मेट्रो स्टेशन परिसर में यात्रियों को कतार के नियम का सख्ती से पालन करना होगा.
  • यात्रियों के बीच कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाए रखना अनिवार्य होगा.
  • दो यात्रियों के बीच एक सीट की दूरी होगी.
  • केवल मेट्रो स्मार्ट कार्ड से ही यात्रा करने की अनुमति होगी, सभी मेट्रो स्टेशन से डेबिट/क्रेडिट कार्ड से मेट्रो स्मार्ट कार्ड को 100 रुपए में खरीदा और रिचार्ज करवाया जा सकता है. साथ ही इसे ऑनलाइन रिचार्ज भी कर सकते हैं.
  • जयपुर मेट्रो यात्री स्मार्ट कार्ड में न्यूनतम 50 रुपए से अधिकतम 1 हजार रुपए तक का रिचार्ज किया जा सकता है, इसकी वैधता 10 साल तक रहेगी, साथ ही किराए में 10 प्रतिशत तक की छूट भी मिलेगी.
  • मेट्रो यात्री डिजिटल भुगतान का प्रयोग करें और नकद लेन-देन से बचें.
    परिचालन शुरू होने पर जयपुर मेट्रो प्रशासन की तरफ से मेट्रो कोच और परिसर में सुरक्षित सफर के लिए रणनीति बनाई गई है. इसके तहत मेट्रो कर्मचारियों को मास्क, ग्लब्ज और सैनिटाइजर भी उपलब्ध कराया जाएगा. साथ ही यात्रियों के संपर्क में आने वाले सभी उपकरणों को भी सैनिटाइज करना सुनिश्चित किया जाएगा. ताकि मेट्रो के संचालन से कोविड-19 संक्रमण को पैर पसारने का मौका ना मिले.

जयपुर. जेसीटीएसएल के बाद अब जयपुर मेट्रो ने भी लॉकडाउन के बाद मेट्रो सेवा शुरू करने की गाइडलाइन जारी की है. खास बात ये है कि मेट्रो का सफर वही यात्री कर सकेंगे, जिनके पास मेट्रो स्मार्ट कार्ड होगा. इसके साथ ही मेट्रो में सफर के लिए हर यात्री को चेहरे पर मास्क लगाना और आरोग्य सेतु एप इंस्टॉल करना भी अनिवार्य होगा.

लॉकडाउन के बाद मेट्रो सेवा शुरू करने की गाइडलाइन जारी

लॉकडाउन खत्म होने के बाद राज्य सरकार की अनुमति मिलते ही जयपुर मेट्रो ने अपनी परिचालन सेवाएं शुरू करने की पूरी तैयारी कर ली है. मानसरोवर से चांदपोल की तरफ चलने वाली पहली मेट्रो सुबह 6:25 पर और अंतिम मेट्रो रात 9 बजे, जबकि चांदपोल से मानसरोवर की तरफ चलने वाली पहली मेट्रो 6:25 पर और आखरी मेट्रो 9:20 पर चलेगी. यात्रियों के लिए जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की ओर से आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.

पढ़ेंः स्पेशलः जुगाड़ के सहारे जिंदगी की तलाश में मुनेश...अभी बहुत दूर जाना है...

इस संबंध में जयपुर मेट्रो सीएमडी डॉ. समित शर्मा ने बताया कि मेट्रो कोच के अंदर और स्टेशनों पर यात्रियों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने का पूरा इंतजाम किया गया है. इसकी निगरानी के लिए मेट्रो कर्मचारी और मेट्रो पुलिस ट्रेनों और स्टेशनों पर मौजूद रहेगी. जयपुर मेट्रो प्रशासन की ओर से कोरोनावायरस के रोकथाम और नियंत्रण के लिए राज्य सरकार की तरफ से जारी समस्त निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाएगा.

मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की तरफ से जारी गाइडलाइन:

  • मेट्रो स्टेशन के केवल एक ही प्रवेश निकास द्वार को यात्रियों के लिए खोला जाएगा.
  • मेट्रो में सफर करने के लिए हर यात्री को चेहरे पर मास्क लगाना अनिवार्य होगा.
  • आरोग्य सेतु एप इंस्टॉल करना अनिवार्य होगा.
  • मेट्रो में एंट्री करने से पहले सैनिटाइजर से हाथ साफ करने की सुविधा दी जा रही है.
  • थर्मल स्क्रीनिंग से यात्रियों के तापमान की जांच होगी.
  • फ्लू जैसे लक्षण होने पर सफर की अनुमति नहीं मिलेगी.
  • मेट्रो स्टेशन परिसर में यात्रियों को कतार के नियम का सख्ती से पालन करना होगा.
  • यात्रियों के बीच कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाए रखना अनिवार्य होगा.
  • दो यात्रियों के बीच एक सीट की दूरी होगी.
  • केवल मेट्रो स्मार्ट कार्ड से ही यात्रा करने की अनुमति होगी, सभी मेट्रो स्टेशन से डेबिट/क्रेडिट कार्ड से मेट्रो स्मार्ट कार्ड को 100 रुपए में खरीदा और रिचार्ज करवाया जा सकता है. साथ ही इसे ऑनलाइन रिचार्ज भी कर सकते हैं.
  • जयपुर मेट्रो यात्री स्मार्ट कार्ड में न्यूनतम 50 रुपए से अधिकतम 1 हजार रुपए तक का रिचार्ज किया जा सकता है, इसकी वैधता 10 साल तक रहेगी, साथ ही किराए में 10 प्रतिशत तक की छूट भी मिलेगी.
  • मेट्रो यात्री डिजिटल भुगतान का प्रयोग करें और नकद लेन-देन से बचें.
    परिचालन शुरू होने पर जयपुर मेट्रो प्रशासन की तरफ से मेट्रो कोच और परिसर में सुरक्षित सफर के लिए रणनीति बनाई गई है. इसके तहत मेट्रो कर्मचारियों को मास्क, ग्लब्ज और सैनिटाइजर भी उपलब्ध कराया जाएगा. साथ ही यात्रियों के संपर्क में आने वाले सभी उपकरणों को भी सैनिटाइज करना सुनिश्चित किया जाएगा. ताकि मेट्रो के संचालन से कोविड-19 संक्रमण को पैर पसारने का मौका ना मिले.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.