सीकर. नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी का मुद्दा देशभर में छाया हुआ है. कहीं विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं तो कहीं हिंसक घटनाएं भी देखने को मिली हैं. इन सबके बीच सीकर के एक युवक ने इसका समर्थन करने के लिए अनूठा का तरीका अपनाया है.
दरअसल सीकर के राणी सती क्षेत्र निवासी अमित की शादी 9 फरवरी को है और निमंत्रण भेजने की तैयारियां चल रही हैं. घर वाले सब इसी काम में जुट गए हैं. शादी के कार्ड पर तमाम रिश्तेदारों के नाम लिखे जा रहे हैं. लेकिन एक खास निमंत्रण देश के प्रधानमंत्री कार्यालय के नाम भी भेजा जा रहा है.
दूल्हे अमित ने अपनी शादी के कार्ड पर सीएए के समर्थन में एक खास स्लोगन छपवाया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि 'वी सपोर्ट सीएए एंड एनआरसी'. इसके अलावा अमित ने अपनी शादी के सभी कार्डों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोटो भी छपवाया. इसके साथ साथ स्वच्छ भारत अभियान का लोगो भी शादी प्रिंट करवाया गया है. अमित की शादी का यह कार्ड चर्चा का विषय बन गया है.
पढ़ेंः पाली में जन्मे धड़ से जुड़े हुए जुड़वां बच्चे, जोधपुर AIIMS किया रेफर
अमित के पिता मोहनलाल खंडेलवाल का कहना है कि वे सीएए और एनआरसी का समर्थन करते हैं. शादी के कार्डों पर छपवाने के पीछे वजह यह है कि लोगों को इनके लिए जागरुक करें. वहीं अमित का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने देश के हित में काम किया है. लेकिन कुछ लोग इन अधिनियम को लेकर अराजकता फैला रहे हैं. आज लोगों को इनको लेकर जागरुक करने की जरुरत है. इसलिए कार्ड पर यह संदेश छपवाया है.