जयपुर. जब तक कोरोना की वैक्सीन नहीं आती, तब तक मास्क ही वैक्सीन है. इसी उद्देश्य को लेकर सरकार की ओर से अभियान चलाए जा रहे हैं और लोगों को मास्क लगाने के लिए जागरूक किया जा रहा है. कोरोना महामारी को लेकर सरकार गंभीर है. कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से सख्ती बरती जा रही है. मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से कार्रवाई की जा रही है. बिना मास्क लगाए घूमने वालों से जुर्माना वसूला जा रहा है.
राजधानी जयपुर की विश्वकर्मा थाना पुलिस ने बिना मास्क घोड़ी पर बैठे दूल्हे का चालान काटा है. दूल्हा बिना मास्क के ही बिंदोरी निकाल रहा था, बिना मास्क घोड़ी पर बैठे दूल्हे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 500 रुपए जुर्माना वसूल किया गया है. दूल्हे का चालान काटने के साथ ही सभी लोगों से भी मास्क पहनने की अपील की गई. पुलिस प्रशासन की ओर से अपील की जा रही है कि सभी मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें. शादियों का सीजन शुरू हो चुका है. ऐसे में पुलिस प्रशासन की ओर से कड़ी निगरानी रखी जा रही है. ताकि शादी समारोह में भी किसी भी तरह कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन न हो.
यह भी पढ़ें: शर्मसार! मुंहबोले मामा ने नशे का इंजेक्शन लगाकर नाबालिग बच्ची से किया दुष्कर्म, खुलासा तब हुआ जब...
नकली घी बनाने की फैक्ट्री पर पुलिस ने मारा छापा
शादियों का सीजन शुरू होते ही मिलावटखोरी भी बढ़ने लगी है. जयपुर की विश्वकर्मा थाना पुलिस ने नकली घी बनाने की फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया है. विश्वकर्मा के मनु विहार कॉलोनी में नकली घी बनाने का गोरखधंधा चल रहा था. पुलिस के मुताबिक एक निजी ट्रेडिंग कंपनी पर छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. दो कंपनियों का नकली घी पकड़ा गया है. रिफाइंड तेल और केमिकल से नकली घी बनाया जा रहा था. नकली घी को शादी कार्यक्रमों में खपाने की तैयारी थी. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.