ETV Bharat / city

कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एकजुट और मोटिवेट करने के लिए होगा प्रशिक्षण शिविर

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए 29 जुलाई से प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने जा रहे हैं. इस शिविर में वे कार्यकर्ताओं को एकजुट और मोटिवेट करने का प्रयास करेंगे.

Congress training camp,  Rajasthan Congress
कांग्रेस
author img

By

Published : Jul 20, 2021, 3:04 PM IST

Updated : Jul 20, 2021, 3:50 PM IST

जयपुर. राजस्थान में कांग्रेस पार्टी एक ओर पायलट (Pilot) और गहलोत (Gehlot) गुटों में बंटी हुई दिखाई दे रही है तो दूसरी ओर इन दोनों गुटों के बीच तालमेल बैठाते हुए संगठन की कमान गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) संभाल रहे हैं. डोटासरा ने जब 1 साल पहले पद संभाला था तो उस समय से लेकर 1 साल पूरा होने तक हालात लगभग वही बना हुआ है. ऐसे में कांग्रेस (Rajasthan Congress) कार्यकर्ता को एकजुट और मोटिवेट करने के लिए अब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा कार्यकर्ताओं के लिए 29 जुलाई से प्रशिक्षण शिविर (Training Camp) आयोजित करने जा रहे हैं.

पढ़ें- ऑयल बॉन्ड के नाम पर कांग्रेस ने दिया था धोखा, मोदी ब्याज सहित चुका रहे हैं लोन- सीटी रवि

ब्लॉक स्तर से लेकर जिला स्तर और संभाग स्तर तक 2 या 3 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर (Congress Training Camp) लगाए जाएंगे. इस शिविर के लिए ब्लॉक, जिला और संभाग स्तर के कांग्रेस (Congress) कार्यकर्ताओं का चयन किया जाएगा और उसके बाद उन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी. प्रशिक्षण शिविरों के माध्यम से कांग्रेस के खिलाफ फैलाए जा रहे माहौल को लेकर भी कार्यकर्ताओं को जागरूक किया जाएगा.

कांग्रेस का प्रशिक्षण शिविर

साथ ही कांग्रेस की रीति-नीति से भी कार्यकर्ताओं को अवगत करवाया जाएगा. इसके साथ ही इन प्रशिक्षण शिविरों के माध्यम से कांग्रेस पार्टी आगामी 12 जिलों के पंचायती राज चुनाव (Panchayati Raj Elections) और वल्लभनगर और धारीवाद सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए भी कार्यकर्ताओं को एकजुट करेगी.

पढ़ें- राजस्थान राजनीति : राजस्व मंत्री हरीश चौधरी बनाए जा सकते हैं पंजाब प्रभारी...संगठन में बड़ी जिम्मेदारी की चर्चा

राजस्थान में 12 जिलों में पंचायती राज चुनाव (Panchayati Raj Elections) होने हैं, तो वहीं 2 विधानसभा सीटों पर भी उप चुनाव की तैयारी में कांग्रेस पार्टी जुट गई है. जहां एक ओर इन चुनावों के लिए पार्टी ने प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है, तो वहीं दूसरी ओर जीत के लिए कार्यकर्ता मोटिवेट हों और एकजुट रहे इसके लिए कांग्रेस पार्टी महंगाई के विरोध में चल रहे अभियान को फिर से शुरू करेगी.

दरअसल, 7 जुलाई से 17 जुलाई तक 11 दिनों का अभियान कांग्रेस (Congress) पार्टी चला चुकी है, लेकिन अब एक बार फिर राजस्थान में यह अभियान कांग्रेस पार्टी की ओर से शुरू किया जाएगा. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने और राजस्थान के चुनावी जिलों को फोकस करने के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करेंगे. गोविंद सिंह डोटासरा 29 जुलाई से इसकी शुरुआत करेंगे, जब उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का पदभार संभाला था.

जयपुर. राजस्थान में कांग्रेस पार्टी एक ओर पायलट (Pilot) और गहलोत (Gehlot) गुटों में बंटी हुई दिखाई दे रही है तो दूसरी ओर इन दोनों गुटों के बीच तालमेल बैठाते हुए संगठन की कमान गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) संभाल रहे हैं. डोटासरा ने जब 1 साल पहले पद संभाला था तो उस समय से लेकर 1 साल पूरा होने तक हालात लगभग वही बना हुआ है. ऐसे में कांग्रेस (Rajasthan Congress) कार्यकर्ता को एकजुट और मोटिवेट करने के लिए अब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा कार्यकर्ताओं के लिए 29 जुलाई से प्रशिक्षण शिविर (Training Camp) आयोजित करने जा रहे हैं.

पढ़ें- ऑयल बॉन्ड के नाम पर कांग्रेस ने दिया था धोखा, मोदी ब्याज सहित चुका रहे हैं लोन- सीटी रवि

ब्लॉक स्तर से लेकर जिला स्तर और संभाग स्तर तक 2 या 3 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर (Congress Training Camp) लगाए जाएंगे. इस शिविर के लिए ब्लॉक, जिला और संभाग स्तर के कांग्रेस (Congress) कार्यकर्ताओं का चयन किया जाएगा और उसके बाद उन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी. प्रशिक्षण शिविरों के माध्यम से कांग्रेस के खिलाफ फैलाए जा रहे माहौल को लेकर भी कार्यकर्ताओं को जागरूक किया जाएगा.

कांग्रेस का प्रशिक्षण शिविर

साथ ही कांग्रेस की रीति-नीति से भी कार्यकर्ताओं को अवगत करवाया जाएगा. इसके साथ ही इन प्रशिक्षण शिविरों के माध्यम से कांग्रेस पार्टी आगामी 12 जिलों के पंचायती राज चुनाव (Panchayati Raj Elections) और वल्लभनगर और धारीवाद सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए भी कार्यकर्ताओं को एकजुट करेगी.

पढ़ें- राजस्थान राजनीति : राजस्व मंत्री हरीश चौधरी बनाए जा सकते हैं पंजाब प्रभारी...संगठन में बड़ी जिम्मेदारी की चर्चा

राजस्थान में 12 जिलों में पंचायती राज चुनाव (Panchayati Raj Elections) होने हैं, तो वहीं 2 विधानसभा सीटों पर भी उप चुनाव की तैयारी में कांग्रेस पार्टी जुट गई है. जहां एक ओर इन चुनावों के लिए पार्टी ने प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है, तो वहीं दूसरी ओर जीत के लिए कार्यकर्ता मोटिवेट हों और एकजुट रहे इसके लिए कांग्रेस पार्टी महंगाई के विरोध में चल रहे अभियान को फिर से शुरू करेगी.

दरअसल, 7 जुलाई से 17 जुलाई तक 11 दिनों का अभियान कांग्रेस (Congress) पार्टी चला चुकी है, लेकिन अब एक बार फिर राजस्थान में यह अभियान कांग्रेस पार्टी की ओर से शुरू किया जाएगा. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने और राजस्थान के चुनावी जिलों को फोकस करने के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करेंगे. गोविंद सिंह डोटासरा 29 जुलाई से इसकी शुरुआत करेंगे, जब उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का पदभार संभाला था.

Last Updated : Jul 20, 2021, 3:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.