ETV Bharat / city

चौतरफा घिर रहे डोटासरा को मिला पायलट कैंप का साथ, मुकेश भाकर ने बांधे तारीफों के पुल - pilot camp mla

चारों तरफ से घिर रहे राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को पायलट कैंप का साथ मिला है. पायलट कैंप के विधायक मुकेश भाकर ने कहा कि डोटासरा पहले दिन से बेहतरीन काम कर रहे हैं. वहीं, सचिन पायलट की आगामी भूमिका को लेकर उन्होंने कहा कि पार्टी उनको क्या काम में लेती है, यह हमसे ज्यादा बेहतर पार्टी समझती है.

Mukesh Bhakar,  Govind Singh Dotasra
मुकेश भाकर ने बांधे तारीफों के पुल
author img

By

Published : Jul 29, 2021, 2:15 PM IST

जयपुर. राजस्थान में कांग्रेस प्रभारी अजय माकन (Ajay Maken) गुरुवार को दूसरे दिन भी विधायकों से फीडबैक ले रहे हैं. गुरुवार को नागौर के फीडबैक कार्यक्रम में पायलट कैंप (Pilot Camp) के विधायक मुकेश भाकर (Mukesh Bhakar) ने भी अपनी बात अजय माकन के पास रखी. इस दौरान भाकर ने कहा कि चाहे सचिन पायलट हो या राजस्थान के अन्य विधायक यही बात कहते हैं कि पार्टी कैसे मजबूत हो, कैसे जनता से किए वादे हम पूरे कर सकें. इसी बात को लेकर हमने अजय माकन के सामने अपनी बात रखी है.

पढ़ें- रघु शर्मा ने कहा था मंत्रियों के बारे में नहीं पूछ रहे माकन, रामनिवास गावड़िया बोले- करके आया हूं मंत्रियों की शिकायत

भाकर ने कहा कि संगठन कैसे मजबूत हो, ब्लॉक अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष पदों पर ऐसे लोग आएं जिनका कांग्रेस विचारधारा में भरोसा है. वहीं, लगातार विधायकों के निशाने पर आ रहे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) को सचिन पायलट कैंप के विधायकों का आज साथ मिला है, इस पर मुकेश भाकर (Mukesh Bhakar) ने कहा कि गोविंद सिंह डोटासरा पहले दिन से शानदार काम कर रहे हैं.

मुकेश भाकर ने बांधे तारीफों के पुल

भाकर ने कहा कि तीन उपचुनाव में से दो उपचुनाव में जीत, शिक्षा मंत्रालय में बेहतर तरीके से ट्रांसफर, पोस्टिंग जैसे धांधली के कामों को बेहतर तरीके से हेंडल और RSS पर एक कांग्रेस के शिक्षा मंत्री का जो स्टैंड होना चाहिए वही स्टैंड गोविंद डोटासरा रख रहे हैं.

पढ़ें- Exclusive : माकन से मुलाकात के बाद रघु शर्मा बोले- जो दिखता है वह होता नहीं, मंत्रियों की शिकायत पर दिया ये जवाब

मुकेश भाकर (Mukesh Bhakar) ने प्रदेश प्रभारी अजय माकन (Ajay Maken) को दिए फीडबैक में यह कहा कि युवा राजस्थान में बीते 2 लोकसभा चुनाव से कांग्रेस से दूर हो रहा था, उसे फिर से साथ कैसे जोड़ा जाए इस पर भी अजय माकन से उनकी चर्चा हुई है. उन्होंने कहा के हमारी नीतियां ऐसी होनी चाहिए की युवा कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़े.

वहीं, सचिन पायलट (Sachin Pilot) की आगामी भूमिका को लेकर उन्होंने कहा सचिन पायलट की सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से बात हो रही है. आने वाले समय में उनके जनाधार और उनकी लोकप्रियता के आधार पर पार्टी उनको क्या काम में लेती है, यह हमसे ज्यादा बेहतर पार्टी समझती है. भाकर ने कहा कि सचिन पायलट ने कभी अपने लिए किसी पद की मांग नहीं की. वे कार्यकर्ताओं के लिए मांग कर रहे हैं.

पढ़ें- कैसे बने दोबारा सरकार, चल रहा विचारः फीडबैक में विधायकों ने माकन से की मंत्रियों की शिकायत

रायशुमारी में अब तक क्या हुआ :

गौरतलब है कि रायशुमारी के इस दूसरे दौर के पहले दिन अजय माकन (Ajay Maken) ने तीन संभागों कोटा, अलवर और जयपुर संभाग के 66 विधायकों के साथ मुलाकात की थी. वहीं, आज दूसरे दिन चारों संभाग भरतपुर, जोधपुर, उदयपुर और बीकानेर से 52 विधायकों की बारी है. रायशुमारी में अजय माकन विधायकों के साथ अकेले में मुलाकात कर फीडबैक जुटा रहे हैं.

इससे पहले बीते शनिवार को संगठन महासचिव के साथ अजय माकन भी राजस्थान दौरे पर आए थे. मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद दूसरे दिन बीते रविवार को अजय माकन ने विधायकों और मंत्रियों के साथ चर्चा की थी. तब उन्होंने कहा था कि वे ब्लॉक अध्यक्षों, संगठन के विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर विधायकों से वन-टू-वन करेंगे. जिससे एआईसीसी को ध्यान रहे कि विधायक क्या चाहते हैं. तब से इस फीडबैक को मंत्रिमंडल फेरबदल से जोड़कर देखा जा रहा है.

जयपुर. राजस्थान में कांग्रेस प्रभारी अजय माकन (Ajay Maken) गुरुवार को दूसरे दिन भी विधायकों से फीडबैक ले रहे हैं. गुरुवार को नागौर के फीडबैक कार्यक्रम में पायलट कैंप (Pilot Camp) के विधायक मुकेश भाकर (Mukesh Bhakar) ने भी अपनी बात अजय माकन के पास रखी. इस दौरान भाकर ने कहा कि चाहे सचिन पायलट हो या राजस्थान के अन्य विधायक यही बात कहते हैं कि पार्टी कैसे मजबूत हो, कैसे जनता से किए वादे हम पूरे कर सकें. इसी बात को लेकर हमने अजय माकन के सामने अपनी बात रखी है.

पढ़ें- रघु शर्मा ने कहा था मंत्रियों के बारे में नहीं पूछ रहे माकन, रामनिवास गावड़िया बोले- करके आया हूं मंत्रियों की शिकायत

भाकर ने कहा कि संगठन कैसे मजबूत हो, ब्लॉक अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष पदों पर ऐसे लोग आएं जिनका कांग्रेस विचारधारा में भरोसा है. वहीं, लगातार विधायकों के निशाने पर आ रहे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) को सचिन पायलट कैंप के विधायकों का आज साथ मिला है, इस पर मुकेश भाकर (Mukesh Bhakar) ने कहा कि गोविंद सिंह डोटासरा पहले दिन से शानदार काम कर रहे हैं.

मुकेश भाकर ने बांधे तारीफों के पुल

भाकर ने कहा कि तीन उपचुनाव में से दो उपचुनाव में जीत, शिक्षा मंत्रालय में बेहतर तरीके से ट्रांसफर, पोस्टिंग जैसे धांधली के कामों को बेहतर तरीके से हेंडल और RSS पर एक कांग्रेस के शिक्षा मंत्री का जो स्टैंड होना चाहिए वही स्टैंड गोविंद डोटासरा रख रहे हैं.

पढ़ें- Exclusive : माकन से मुलाकात के बाद रघु शर्मा बोले- जो दिखता है वह होता नहीं, मंत्रियों की शिकायत पर दिया ये जवाब

मुकेश भाकर (Mukesh Bhakar) ने प्रदेश प्रभारी अजय माकन (Ajay Maken) को दिए फीडबैक में यह कहा कि युवा राजस्थान में बीते 2 लोकसभा चुनाव से कांग्रेस से दूर हो रहा था, उसे फिर से साथ कैसे जोड़ा जाए इस पर भी अजय माकन से उनकी चर्चा हुई है. उन्होंने कहा के हमारी नीतियां ऐसी होनी चाहिए की युवा कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़े.

वहीं, सचिन पायलट (Sachin Pilot) की आगामी भूमिका को लेकर उन्होंने कहा सचिन पायलट की सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से बात हो रही है. आने वाले समय में उनके जनाधार और उनकी लोकप्रियता के आधार पर पार्टी उनको क्या काम में लेती है, यह हमसे ज्यादा बेहतर पार्टी समझती है. भाकर ने कहा कि सचिन पायलट ने कभी अपने लिए किसी पद की मांग नहीं की. वे कार्यकर्ताओं के लिए मांग कर रहे हैं.

पढ़ें- कैसे बने दोबारा सरकार, चल रहा विचारः फीडबैक में विधायकों ने माकन से की मंत्रियों की शिकायत

रायशुमारी में अब तक क्या हुआ :

गौरतलब है कि रायशुमारी के इस दूसरे दौर के पहले दिन अजय माकन (Ajay Maken) ने तीन संभागों कोटा, अलवर और जयपुर संभाग के 66 विधायकों के साथ मुलाकात की थी. वहीं, आज दूसरे दिन चारों संभाग भरतपुर, जोधपुर, उदयपुर और बीकानेर से 52 विधायकों की बारी है. रायशुमारी में अजय माकन विधायकों के साथ अकेले में मुलाकात कर फीडबैक जुटा रहे हैं.

इससे पहले बीते शनिवार को संगठन महासचिव के साथ अजय माकन भी राजस्थान दौरे पर आए थे. मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद दूसरे दिन बीते रविवार को अजय माकन ने विधायकों और मंत्रियों के साथ चर्चा की थी. तब उन्होंने कहा था कि वे ब्लॉक अध्यक्षों, संगठन के विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर विधायकों से वन-टू-वन करेंगे. जिससे एआईसीसी को ध्यान रहे कि विधायक क्या चाहते हैं. तब से इस फीडबैक को मंत्रिमंडल फेरबदल से जोड़कर देखा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.