जयपुर. राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद डोटासरा शनिवार को कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद पहली बार प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने कोरोना को लेकर कांग्रेस पार्टी की ओर से चल रहे कंट्रोल रूम का जायजा लिया और कंट्रोल रूम में कार्यरत वर्करों से फीडबैक भी लिया.
इस दौरान उन्होंने भाजपा और केंद्र की मोदी सरकार पर राजस्थान के कोटे का ऑक्सीजन नहीं देने का आरोप लगाया. डोटासरा ने कहा कि कोरोना के समय हर कोई मदद कर रहा है, हर पार्टी मदद के लिए काम कर रही है, लेकिन सवाल बीजेपी से इसलिए है क्योंकि बीजेपी के 25 सांसद भी राजस्थान को ऑक्सीजन का कोटा नहीं दिलवा पा रहे हैं.
उन्होंने खराब वेंटिलेटर पीएम केयर्स फंड से मिलने और प्रधानमंत्री की ओर से भी जांच करने की बात पर कहा की पीएम ने खराब वेंटीलेटर की जांच के आदेश दिए हैं. इससे साफ है कि हम जो आवाज उठा रहे थे वह सही थी. लेकिन यह जांच पता नहीं कब तक पूरी होगी और सवाल यह खड़ा होता है कि अगर यह वेंटिलेटर सही आते तो कितने लोगों की जान बच सकती थी.
उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार की कोविड-19 की रणनीति पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि दूसरी लहर को मापने में मोदी सरकार पूरी तरीके से फेल रही और यही कारण है कि हम उनके ऊपर सवाल खड़े कर रहे हैं.
6 जून के बाद बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर होगा निर्णय
शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा ने कहा कि राजस्थान में अभी 6 जून तक सभी परीक्षाएं स्थगित है. सरकार की पहली प्राथमिकता जान बचाने की है. ऐसे में 6 जून के बाद बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर सरकार अंतिम निर्णय ले लेगी.