ETV Bharat / city

डोटासरा की दो टूकः नहीं बख्शे जाएंगे निंबाराम, आसाराम और तोगड़िया जैसा होगा हाल - गोविंद सिंह डोटासरा

जयपुर नगर निगम ग्रेटर की महापौर सौम्या गुर्जर के पति के गिरफ्तार होने के बाद अभी तक निंबाराम पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इस मामले में गोविंद सिंह डोटासरा ने भी कहा कि निंबाराम के खिलाफ होगी कार्रवाई. आसाराम और प्रवीण तोगड़िया जैसा हाल होगा.

निंबाराम के खिलाफ कार्रवाई, Action against Nimbaram
गोविंद सिंह डोटासरा ने की निंबाराम के खिलाफ कार्रवाई की मांग
author img

By

Published : Jul 17, 2021, 3:28 PM IST

Updated : Jul 17, 2021, 10:16 PM IST

जयपुर. नगर निगम ग्रेटर की महापौर सौम्या गुर्जर के प्रति राजाराम गुर्जर गिरफ्तारी हो चुकी है, लेकिन इस मामले में निंबाराम पर कानूनी शिकंजा नहीं कसा गया है. राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने 30 जून को अपनी ही सरकार से यह मांग की थी की वीडियो में महापौर पति राजा राम के साथ ही आर एस एस के पदाधिकारी निंबाराम भी हैं जिन्हें गिरफ्तार किया जाए.

पढ़ेंः वाह सरकार : बेटे की रैली के लिए बिछा दिया पुलिसिया कारपेट...दलितों की रैली पर मुकदमा

16 दिन बाद भी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की यह मांग पूरी नहीं हुई है और जब इस मामले पर उनसे सवाल किया गया तो डोटासरा ने कहा की राजस्थान की गहलोत सरकार पर किसी को संदेह नहीं होना चाहिए, क्योंकि प्रत्यक्ष को प्रमाण की आवश्यकता नहीं होती है.

डोटासरा ने कहा निंबाराम के खिलाफ भी होगी कार्रवाई

डोटासरा ने निंबाराम का नाम लिए बगैर कहा कि जो हाल हमारी सरकार में प्रवीण तोगड़िया का और आसाराम का हुआ वैसा ही हाल निंबाराम का होगा. डोटासरा ने कहा कि ये उदाहरण बताते हैं कि लोगों को हमारी सरकार पर शक नहीं होना चाहिए. जो एफआईआर दर्ज हुई है उसमें आरएसएस के भ्रष्ट नेताओं का इलाज भी निश्चित तौर पर होगा.

बीते साल जुलाई में राजस्थान कांग्रेस में हुए राजनीतिक उठापटक के बाद पूरे कांग्रेस संगठन को भंग कर दिया गया था. उसके बाद से राजस्थान में अभी कांग्रेस पार्टी ने जिला अध्यक्ष नहीं बनाए हैं.

पढ़ेंः सरकार की गाइडलाइन को धत्ता बता नेताजी बन रहे सुपर स्प्रेडर, मंत्री बोले- चुप रहने पर जनता लगाएगी आरोप

ऐसे में निवर्तमान जिला अध्यक्षों से ही कांग्रेस पार्टी धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम करवा रही है, लेकिन अब इस मामले में परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास जो जयपुर कांग्रेस के निवर्तमान जिला अध्यक्ष हैं, उन्होंने एक सभा में कहा कि मैं ही जयपुर का जिला अध्यक्ष हूं, मैं ही सब नेताओं के नाम ले लूंगा ताकि बाद में किसी को लेना ना पड़े. इससे सीधे संकेत मिल रहे हैं कि प्रताप सिंह खाचरियावास अभी भी इस पद की दौड़ में बने हुए हैं.

जयपुर. नगर निगम ग्रेटर की महापौर सौम्या गुर्जर के प्रति राजाराम गुर्जर गिरफ्तारी हो चुकी है, लेकिन इस मामले में निंबाराम पर कानूनी शिकंजा नहीं कसा गया है. राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने 30 जून को अपनी ही सरकार से यह मांग की थी की वीडियो में महापौर पति राजा राम के साथ ही आर एस एस के पदाधिकारी निंबाराम भी हैं जिन्हें गिरफ्तार किया जाए.

पढ़ेंः वाह सरकार : बेटे की रैली के लिए बिछा दिया पुलिसिया कारपेट...दलितों की रैली पर मुकदमा

16 दिन बाद भी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की यह मांग पूरी नहीं हुई है और जब इस मामले पर उनसे सवाल किया गया तो डोटासरा ने कहा की राजस्थान की गहलोत सरकार पर किसी को संदेह नहीं होना चाहिए, क्योंकि प्रत्यक्ष को प्रमाण की आवश्यकता नहीं होती है.

डोटासरा ने कहा निंबाराम के खिलाफ भी होगी कार्रवाई

डोटासरा ने निंबाराम का नाम लिए बगैर कहा कि जो हाल हमारी सरकार में प्रवीण तोगड़िया का और आसाराम का हुआ वैसा ही हाल निंबाराम का होगा. डोटासरा ने कहा कि ये उदाहरण बताते हैं कि लोगों को हमारी सरकार पर शक नहीं होना चाहिए. जो एफआईआर दर्ज हुई है उसमें आरएसएस के भ्रष्ट नेताओं का इलाज भी निश्चित तौर पर होगा.

बीते साल जुलाई में राजस्थान कांग्रेस में हुए राजनीतिक उठापटक के बाद पूरे कांग्रेस संगठन को भंग कर दिया गया था. उसके बाद से राजस्थान में अभी कांग्रेस पार्टी ने जिला अध्यक्ष नहीं बनाए हैं.

पढ़ेंः सरकार की गाइडलाइन को धत्ता बता नेताजी बन रहे सुपर स्प्रेडर, मंत्री बोले- चुप रहने पर जनता लगाएगी आरोप

ऐसे में निवर्तमान जिला अध्यक्षों से ही कांग्रेस पार्टी धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम करवा रही है, लेकिन अब इस मामले में परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास जो जयपुर कांग्रेस के निवर्तमान जिला अध्यक्ष हैं, उन्होंने एक सभा में कहा कि मैं ही जयपुर का जिला अध्यक्ष हूं, मैं ही सब नेताओं के नाम ले लूंगा ताकि बाद में किसी को लेना ना पड़े. इससे सीधे संकेत मिल रहे हैं कि प्रताप सिंह खाचरियावास अभी भी इस पद की दौड़ में बने हुए हैं.

Last Updated : Jul 17, 2021, 10:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.