जयपुर. कांग्रेस पार्टी के संगठन महामंत्री राजस्थान से राज्यसभा सांसद केसी वेणुगोपाल के राज्यसभा में पूछे गए सवाल के जवाब से कांग्रेस पार्टी संतुष्ट नहीं है. केसी वेणुगोपाल ने राज्यसभा में पूछे गए कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी से मौत संबंधी सवाल पर केंद्र सरकार ने यह जवाब दिया है कि महामारी की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी के कारण किसी की मौत नहीं हुई है. अब इस जवाब के विरोध में कांग्रेस पार्टी खड़ी हो गई है.
राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर के समय ऑक्सीजन की कमी को लेकर हुई मौत पर राज्यसभा में मोदी सरकार ने जो जवाब दिया है वह जवाब झूठ, निर्लज्जता और अमानवीयता की पराकाष्ठा है.
डोटासरा ने कहा कि पूरे देश ने देखा कि जब कोरोना महामारी की दूसरी वेव आई तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छूप कर बैठे थे. केंद्र सरकार उस समय ऑक्सीजन की व्यवस्था नहीं कर पाई थी. दवा और वैक्सीन की कमी से देश में हाहाकार मचा हुआ था, यही कारण था कि देश के लाखों लोगों की जान गई.
यह भी पढ़ेंः बच्चा टैलेंट से RAS बनता है न की रिश्तेदारी से, मेरा बड़ा बेटा और पुत्रवधु क्यों नहीं बने : डोटासरा
गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि केंद्र के मिस मैनेजमेंट के चलते राजस्थान के मुख्यमंत्री और चिकित्सा मंत्री बार-बार ऑक्सीजन की मांग करते रहे, लेकिन राजस्थान को जहां 700 मिट्रिक टन ऑक्सीजन चाहिए था, वहां केवल 250 से 300 मिट्रिक टन ऑक्सीजन ही राजस्थान को मिली.
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने कहा कि देश के कई राज्यों में हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर तक यह कहते दिखाई दिए कि उनके यहां ऑक्सीजन की कमी से मरीजों की मौत हुई है. डोटासरा ने कहा कि हमारे यहां भी हॉस्पिटल में पहुंचने से पहले और कई निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी के चलते मौतें हुईं. अंतिम समय पर जो मरीज पहुंचे उन्हें कई जगह ऑक्सीजन की कमी के चलते जान गंवानी पड़ी. ऐसे में केंद्र सरकार का यह जवाब देना कि देश में एक भी मौत ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई, विश्व का इससे बड़ा झूठ कोई नहीं हो सकता.