ETV Bharat / city

बागी विधायक भूल स्वीकार कर पार्टी में आते हैं तो उनके प्रति सहानुभूति रखी जाएगीः डोटासरा

author img

By

Published : Jul 18, 2020, 3:15 PM IST

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि अगर बागी विधायक पार्टी में आते हैं और भूल स्वीकार करते हैं तो उनके प्रति सहानुभूति रखी जाएगी. साथ ही भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा खुद फोन टेपिंग और जासूसी में एक्सपर्ट है और अब कांग्रेस पर आरोप लगा रही है.

Rajasthan Political Update, Govind Singh Dotasara Press Briefing
गोविंद सिंह डोटासरा

जयपुर. राजस्थान में सियासी उठापटक लगातार जारी है. कांग्रेस विधायकों को जयपुर के होटल फेयरमाउंट में रखा गया है. भाजपा के नेता संबित पात्रा की प्रेस वार्ता के बाद राजस्थान में भी कांग्रेस की ओर से प्रेस वार्ता की गई. फेयर माउंट होटल के बाहर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि बागी विधायक पार्टी में आते हैं और भूल स्वीकार करते हैं तो उनके प्रति सहानुभूति रखी जाएगी. आज भी पार्टी ने उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया है.

पीसीसी चीफ डोटासरा ने कहा कि मानेसर में ठहरे विधायकों को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया. राजस्थान एसओजी की टीम मानेसर पहुंची तो करीब 1 घंटे तक हरियाणा पुलिस ने एसओजी को बाहर ही रोक लिया और होटल में ठहरे राजस्थान के विधायकों को दूसरे रास्ते से बाहर निकाल कर दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया.

गोविंद सिंह डोटासरा की प्रेस वार्ता-1

पढ़ें- LIVE Update : फोन टेपिंग की इजाजत के बारे में कोई जानकारी नहीं- एसीएस होम

उन्होंने कहा कि एसओजी ऐसी संस्थान है जो कभी भी कार्रवाई कर सकती है. अगर कोई अपराधी अपराध करके भाग गए और दूसरे राज्य की पुलिस से सहयोग नहीं करेगी और उसे काम करने से रोकने का देश के इतिहास का यह अजीबोगरीब मामला है. डोटासरा ने कहा कि संबित पात्रा यह कह रहे हैं कि हमने चोरी की, डकैती की, लेकिन आपने उसे कैमरे में कैद कैसे किया. एक भी 19 विधायकों में से नहीं कह रहा कि उनकी बातों को टेप की गई है. यह भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व प्रेस वार्ता करके ही कह रहा है.

डोटासरा ने कहा कि यह जो चोरी हुई है प्रजातंत्र की, उस मामले में खुलासा हो चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल करते हुए हुए कहा कि अगर भाजपा इसमें शामिल नहीं है तो फिर मानेसर के होटल में राजस्थान पुलिस को क्यों रोका गया. यदि दोषी व्यक्ति प्रदेश की सीमा से बाहर निकल जाए तो क्या दूसरे प्रदेश की पुलिस को सहयोग नहीं करना चाहिए था. अगर ऐसा नहीं होगा तो एक तो हम विजय माल्या, नीरव मोदी जैसों को लाने की बात कह रहे हैं और दूसरी और अपने ही देश के दूसरे राज्यों में ऐसे नेताओं को दूसरी जगह ले जाया गया है.

गोविंद सिंह डोटासरा की प्रेस वार्ता-2

'भाजपा जासूसी में एक्सपर्ट है'

गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि भाजपा खुद फोन टेपिंग और जासूसी में एक्सपर्ट है और अब हम पर एक तरीके का आरोप लगा रही है क्या यह सही है. यह बातें इसलिए हो रही है क्योंकि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह का नाम आ रहा है. खुद विश्वेंद्र सिंह ने पिछली बार राजेंद्र राठौड़ पर फोन टेप करने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा कि एसओजी की टीम को इसलिए रोका गया क्योंकि वह चोर दरवाजे से उन विधायकों को निकालना चाहते थे.

पढ़ें- राजस्थान में फोन टैपिंग पर सियासी घमासान, भाजपा ने की सीबीआई जांच की मांग

डोटासरा ने कहा कि राजस्थान के कांग्रेस विधायकों की खरीद-फरोख्त में भाजपाई सांठगांठ का ऑडियो टेप के माध्यम से खुलासा हुआ है. जैसे ही राजस्थान एसओजी की टीम भंवरलाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह समेत कांग्रेस विधायकों की वॉइस सैंपल लेने मानेसर के रिसोर्ट पहुंची तो भाजपा की हरियाणा सरकार ने पूरी तरह गैरकानूनी तरीके से हरियाणा पुलिस की तैनाती कर राजस्थान पुलिस को अंदर जाने से रोक दिया. इस बीच भाजपा की हरियाणा सरकार ने चोर दरवाजे से कांग्रेस विधायकों को वहां से निकाल दिया.

डोटासरा ने भाजपा से किए सवाल...

उन्होंने भाजपा से सवाल करते हुए कहा कि कांग्रेस विधायकों की खरीद-फरोख्त में अगर भाजपा शामिल नहीं है तो हरियाणा के रिसोर्ट में हरियाणा पुलिस लगाकर राजस्थान एसओजी की जांच में बाधा क्यों डाली जा रही है. भाजपा सरकार और हरियाणा पुलिस राजस्थान के कांग्रेस विधायकों को चोर दरवाजे से निकाल मानेसर से क्यों भगा रही है?

हरियाणा सरकार की ओर से पुलिस का जो सुरक्षा चक्र भाजपा के विधायकों तक को नहीं दिया जा रहा कांग्रेस विधायकों पर इस विशेष कृपा का क्या कारण है. क्या यह भाजपाई षड्यंत्र और सांठगांठ को साबित नहीं करता है.

जयपुर. राजस्थान में सियासी उठापटक लगातार जारी है. कांग्रेस विधायकों को जयपुर के होटल फेयरमाउंट में रखा गया है. भाजपा के नेता संबित पात्रा की प्रेस वार्ता के बाद राजस्थान में भी कांग्रेस की ओर से प्रेस वार्ता की गई. फेयर माउंट होटल के बाहर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि बागी विधायक पार्टी में आते हैं और भूल स्वीकार करते हैं तो उनके प्रति सहानुभूति रखी जाएगी. आज भी पार्टी ने उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया है.

पीसीसी चीफ डोटासरा ने कहा कि मानेसर में ठहरे विधायकों को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया. राजस्थान एसओजी की टीम मानेसर पहुंची तो करीब 1 घंटे तक हरियाणा पुलिस ने एसओजी को बाहर ही रोक लिया और होटल में ठहरे राजस्थान के विधायकों को दूसरे रास्ते से बाहर निकाल कर दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया.

गोविंद सिंह डोटासरा की प्रेस वार्ता-1

पढ़ें- LIVE Update : फोन टेपिंग की इजाजत के बारे में कोई जानकारी नहीं- एसीएस होम

उन्होंने कहा कि एसओजी ऐसी संस्थान है जो कभी भी कार्रवाई कर सकती है. अगर कोई अपराधी अपराध करके भाग गए और दूसरे राज्य की पुलिस से सहयोग नहीं करेगी और उसे काम करने से रोकने का देश के इतिहास का यह अजीबोगरीब मामला है. डोटासरा ने कहा कि संबित पात्रा यह कह रहे हैं कि हमने चोरी की, डकैती की, लेकिन आपने उसे कैमरे में कैद कैसे किया. एक भी 19 विधायकों में से नहीं कह रहा कि उनकी बातों को टेप की गई है. यह भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व प्रेस वार्ता करके ही कह रहा है.

डोटासरा ने कहा कि यह जो चोरी हुई है प्रजातंत्र की, उस मामले में खुलासा हो चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल करते हुए हुए कहा कि अगर भाजपा इसमें शामिल नहीं है तो फिर मानेसर के होटल में राजस्थान पुलिस को क्यों रोका गया. यदि दोषी व्यक्ति प्रदेश की सीमा से बाहर निकल जाए तो क्या दूसरे प्रदेश की पुलिस को सहयोग नहीं करना चाहिए था. अगर ऐसा नहीं होगा तो एक तो हम विजय माल्या, नीरव मोदी जैसों को लाने की बात कह रहे हैं और दूसरी और अपने ही देश के दूसरे राज्यों में ऐसे नेताओं को दूसरी जगह ले जाया गया है.

गोविंद सिंह डोटासरा की प्रेस वार्ता-2

'भाजपा जासूसी में एक्सपर्ट है'

गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि भाजपा खुद फोन टेपिंग और जासूसी में एक्सपर्ट है और अब हम पर एक तरीके का आरोप लगा रही है क्या यह सही है. यह बातें इसलिए हो रही है क्योंकि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह का नाम आ रहा है. खुद विश्वेंद्र सिंह ने पिछली बार राजेंद्र राठौड़ पर फोन टेप करने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा कि एसओजी की टीम को इसलिए रोका गया क्योंकि वह चोर दरवाजे से उन विधायकों को निकालना चाहते थे.

पढ़ें- राजस्थान में फोन टैपिंग पर सियासी घमासान, भाजपा ने की सीबीआई जांच की मांग

डोटासरा ने कहा कि राजस्थान के कांग्रेस विधायकों की खरीद-फरोख्त में भाजपाई सांठगांठ का ऑडियो टेप के माध्यम से खुलासा हुआ है. जैसे ही राजस्थान एसओजी की टीम भंवरलाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह समेत कांग्रेस विधायकों की वॉइस सैंपल लेने मानेसर के रिसोर्ट पहुंची तो भाजपा की हरियाणा सरकार ने पूरी तरह गैरकानूनी तरीके से हरियाणा पुलिस की तैनाती कर राजस्थान पुलिस को अंदर जाने से रोक दिया. इस बीच भाजपा की हरियाणा सरकार ने चोर दरवाजे से कांग्रेस विधायकों को वहां से निकाल दिया.

डोटासरा ने भाजपा से किए सवाल...

उन्होंने भाजपा से सवाल करते हुए कहा कि कांग्रेस विधायकों की खरीद-फरोख्त में अगर भाजपा शामिल नहीं है तो हरियाणा के रिसोर्ट में हरियाणा पुलिस लगाकर राजस्थान एसओजी की जांच में बाधा क्यों डाली जा रही है. भाजपा सरकार और हरियाणा पुलिस राजस्थान के कांग्रेस विधायकों को चोर दरवाजे से निकाल मानेसर से क्यों भगा रही है?

हरियाणा सरकार की ओर से पुलिस का जो सुरक्षा चक्र भाजपा के विधायकों तक को नहीं दिया जा रहा कांग्रेस विधायकों पर इस विशेष कृपा का क्या कारण है. क्या यह भाजपाई षड्यंत्र और सांठगांठ को साबित नहीं करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.