जयपुर. राजस्थान में कांग्रेस सरकार को लेकर लगातार भाजपा के मंत्रियों के बयान आ रहे हैं. इस कड़ी में अब केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले का भी नाम शामिल हो गया है. जिन्होंने कहा था कि राजस्थान में हमें अशोक गहलोत की सरकार गिराने की आवश्यकता नहीं है. उन्हें सचिन पायलट को संभालने की आवश्यकता थी. सचिन पायलट के साथ अन्याय हो रहा है, इसलिए वह एक दिन और ज्यादा एमएलए के साथ बाहर आ जाएंगे और उनकी सरकार गिर जाएगी.
जिसे लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने केंद्र और रामदास अठावले पर निशाना साधते हुए कहा कि अठावले क्या कहते हैं और केंद्र के अन्य मंत्री क्या कहते हैं, इसका कोई मतलब नहीं. यह तो सारे कॉमेडियन हैं. उन्होंने कहा कि मोदी अकेले सरकार चला रहे हैं, जो घमंड, अहंकार, जुमलेबाजी और झूठ के साथ ही सत्ता के दुरुपयोग की सरकार चला रहे हैं.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक है और एक रहेगी. जब कांग्रेस पार्टी विधानसभा में विश्वास मत लेकर आई तो कांग्रेस एकजुट थी, जबकि भाजपा अविश्वास मत की बात कर रही थी और अविश्वास लाने से पहले वह भाग गई. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के त्रासदी के समय भी केंद्र के मंत्री गंभीर नहीं हैं. उन पर टिप्पणी करने का कोई मतलब नहीं है.