ETV Bharat / city

सीपीए के मंच पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने CM ममता को किया याद! साझा किए अनुभव, बोले- हरेक दिन पीड़ादायक - Dhankhar Praises Rajasthan

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी और प्रदेश के राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Governor Of West Bengal Jagdeep Dhankhar) के बीच संबंध कैसे हैं ये जगजाहिर है. सार्वजनिक मंच पर ऐसे कई घटनाएं हो चुकी हैं जो सीएम और राज्यपाल के बीच मतभेद की तस्दीक करती हैं. ऐसा सीपीए मंच पर भी दिखा. ममता के साथ तल्ख रिश्तों को बयां करते हुए धनखड़ ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तारीफ भी की.

Dhankhar In Rajasthan
धनखड़ ने बंगाल को राजस्थान में किया याद
author img

By

Published : Mar 25, 2022, 2:03 PM IST

Updated : Mar 25, 2022, 2:08 PM IST

जयपुर. पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Governor Of West Bengal Jagdeep Dhankhar) के बीच के विवाद पिछले कई दिनों से मीडिया की सुर्खियां बनते रहे हैं. जयपुर पहुंचे धनखड़ ने इन विवादों को लेकर ऐसा बहुत कुछ कहा जो अदावत की कहानी (Mamata Banerjee Vs Jagdeep Dhankhar) बयां करता है. मौका था राजस्थान विधानसभा में सीपीए की और से आयोजित सेमिनार का जिसमें बतौर मुख्य अतिथि राज्यपाल जगदीप धनखड़ शामिल हुए. धनकड़ ने कई कड़वे अनुभव साझा किए.

राजस्थान विधानसभा में हुए इस सेमिनार का विषय संसदीय लोकतंत्र के उन्नयन में राज्यपाल एवं विधायकों की भूमिका ही था. उसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया सहित विधायक मौजूद रहे. इस दौरान धनखड़ ने ये तक कह दिया कि ऐसा कोई दिन नहीं जाता है जब मैं पीड़ा महसूस नहीं करता. धनखड़ ने कहा कोई भी कानून से ऊपर नहीं है और सब कानून की मुट्ठी में ही बंद है.

हरेक दिन पीड़ादायक

पढ़ें-राजस्थान विधानसभा प्रश्नकाल : तय समय में पहली बार हुए 23 सवाल, अनिता भदेल से उलझे प्रताप सिंह तो स्पीकर जोशी ने कह दी ये बड़ी बात

गहलोत की तारीफ: धनखड़ ने मंच से कुछ ऐसा कहा जो राजस्थान को लेकर उनकी पॉजिटिव सोच को दर्शाता है. उनके अनुसार दो ही ऐसे पद है जिसमें राष्ट्रपति और राज्यपाल शामिल हैं जो संविधान की मर्यादाओं को बचाए रखने की शपथ लेते हैं. कई लोग भ्रांति फैलाते हैं कि राज्यपाल इस दायरे के बाहर जाकर काम कर रहा है लेकिन जो शपथ ली है उसमें सब काम और दायित्वों का उल्लेख है. उसी भूमिका में राज्यपाल हम काम करते हैं और किसी शपथ की पालना में अक्सर टकराव हो जाता है. धनकड़ ने विधायकों की स्थिति को लेकर भी टिप्पणी की लेकिन कहा कि मैं यहां राजस्थान के हालातों का कायल हूं (Dhankhar Praises Rajasthan) फिर चाहें आप जो अर्थ निकाल कर समझो.

"दिल्ली में सरकार नहीं तो आप सॉफ्ट टारगेट है": पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा कि आप यदि उस राज्य के राज्यपाल है जिसकी दिल्ली में सरकार नहीं है तो फिर आप सॉफ्ट टारगेट हैं. आपको केंद्र सरकार का एजेंट तक कहा जाता है और कई आरोप भी लगाए जा सकते हैं. धनखड़ ने कहा कि मेरे मन में बहुत पीड़ा होती है,चिंता भी होती है और मैं चिंतन भी करता हूं कि आखिर कोई मुख्यमंत्री और राज्यपाल सार्वजनिक रूप से कैसे लड़ सकते हैं?

धनकड़ ने कहा राज्यपाल के रूप में मेरा दायित्व है कि मैं सरकार की पूरी मदद करूं ऐसा करता भी हूं. कोशिश करता हूं कि कदम से कदम मिलाकर सरकार के साथ काम करूं लेकिन ताली एक हाथ से नहीं बजती. धनकड़ ने बातचीत को समस्यायों को हल करने में मददगार माना. कहा इस दुनिया में ऐसी कोई समस्या नहीं जिसका समाधान वार्ता और बातचीत से ना हो सके. राज्यपाल के पास केंद्र या राज्य में बैठे किसी जनप्रतिनिधि व्यक्ति की तरह न तो ज्यादा अधिकार होते हैं और न ही व्यक्ति. वो तो वन मैन आर्मी की तरह काम करता है.

पढ़ें- Section 144 In Kota: 'सरकार' पर भी दिखा असर, CM का कोटा दौरा रद्द...अब सीधे पहुंचेंगे भरतपुर

कुलपति नियुक्ति पर टकराव निश्चित: कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल जगदीप धनकड़ ने कहा कि मेरा ये मानना है कि राज्यपाल और संवैधानिक पद पर जितने भी लोग बैठे हैं उन्हें संवैधानिक कार्य के अलावा अन्य कार्य मत दीजिए. संविधान निर्माताओं ने ये स्पष्ट भी किया है कि किसका क्या काम है. लेकिन नए कानून बनाकर नए काम दे देते हैं जिनमें एक काम है वाइस चांसलर का अपॉइंटमेंट और उसमें टकराव स्वाभाविक है. धनकड़ ने कहा कि संविधान में राज्यपाल के पास वाइस चांसलर की नियुक्ति का अधिकार है और यही टकराव का कारण भी बनता है. धनकड़ ने इस दौरान कहा कि जब मेरे सामने नियुक्ति का मामला आता है तो मैं अपने विवेक से काम करता हूं. लेकिन एक बात का ध्यान रखता हूं माननीय मुख्यमंत्री जी का कोई सजेशन आता है तो मैं दिमाग नहीं लगाता जो नाम वह सजेस्ट करती है वही मानता हूं. उसके बावजूद राज्यपाल के रूप में मुझे सफर करना पड़ा और बिना मेरी नॉलेज के 5 कुलपतियों की नियुक्ति कर दी गई.

तब मैं इस कुर्सी पर नहीं बैठूंगा: धनखड़ ने कहा मैंने माननीय मुख्यमंत्री जी को बुलाया और कहा आप देश की जानी-मानी नेता हैं और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तरफ इशारा करते हुए कहा मैंने इनका भी नाम लिया. किस कैटेगरी में तीन से चार ही लोग हैं. मैंने उनसे कहा आपका जो भी सुझाव होगा उसका असर मुझको भी ज्यादा होगा लेकिन जिस दिन केंद्र के लोग या आप इस बात को लेकर आश्वस्त हो जाओगे कि मैं वही करूंगा जो आप कहोगे तो इस कुर्सी पर कोई दूसरा व्यक्ति बैठेगा मैं नहीं बैठूंगा यह मैंने साफ कर दिया.

पढ़ें- परीक्षा में नकल रोकने संबंधित विधेयक पर चर्चा के दौरान रो पड़े कटारिया...

सर्वश्रेष्ठ विधायक सम्मान: कार्यक्रम में राज्यपाल जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री के साथ विधानसभा अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष ने राजस्थान विधानसभा के 4 सर्वश्रेष्ठ विधायकों को सम्मानित किया. इसमें साल 2019 के लिए भाजपा के ज्ञानचंद पारक को पुरस्कार दिया गया. साल 2020 के लिए निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा को और साल 2021 के लिए भाजपा विधायक बाबूलाल खराड़ी और कांग्रेस विधायक मंजू मेघवाल को सम्मानित किया गया.

जयपुर. पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Governor Of West Bengal Jagdeep Dhankhar) के बीच के विवाद पिछले कई दिनों से मीडिया की सुर्खियां बनते रहे हैं. जयपुर पहुंचे धनखड़ ने इन विवादों को लेकर ऐसा बहुत कुछ कहा जो अदावत की कहानी (Mamata Banerjee Vs Jagdeep Dhankhar) बयां करता है. मौका था राजस्थान विधानसभा में सीपीए की और से आयोजित सेमिनार का जिसमें बतौर मुख्य अतिथि राज्यपाल जगदीप धनखड़ शामिल हुए. धनकड़ ने कई कड़वे अनुभव साझा किए.

राजस्थान विधानसभा में हुए इस सेमिनार का विषय संसदीय लोकतंत्र के उन्नयन में राज्यपाल एवं विधायकों की भूमिका ही था. उसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया सहित विधायक मौजूद रहे. इस दौरान धनखड़ ने ये तक कह दिया कि ऐसा कोई दिन नहीं जाता है जब मैं पीड़ा महसूस नहीं करता. धनखड़ ने कहा कोई भी कानून से ऊपर नहीं है और सब कानून की मुट्ठी में ही बंद है.

हरेक दिन पीड़ादायक

पढ़ें-राजस्थान विधानसभा प्रश्नकाल : तय समय में पहली बार हुए 23 सवाल, अनिता भदेल से उलझे प्रताप सिंह तो स्पीकर जोशी ने कह दी ये बड़ी बात

गहलोत की तारीफ: धनखड़ ने मंच से कुछ ऐसा कहा जो राजस्थान को लेकर उनकी पॉजिटिव सोच को दर्शाता है. उनके अनुसार दो ही ऐसे पद है जिसमें राष्ट्रपति और राज्यपाल शामिल हैं जो संविधान की मर्यादाओं को बचाए रखने की शपथ लेते हैं. कई लोग भ्रांति फैलाते हैं कि राज्यपाल इस दायरे के बाहर जाकर काम कर रहा है लेकिन जो शपथ ली है उसमें सब काम और दायित्वों का उल्लेख है. उसी भूमिका में राज्यपाल हम काम करते हैं और किसी शपथ की पालना में अक्सर टकराव हो जाता है. धनकड़ ने विधायकों की स्थिति को लेकर भी टिप्पणी की लेकिन कहा कि मैं यहां राजस्थान के हालातों का कायल हूं (Dhankhar Praises Rajasthan) फिर चाहें आप जो अर्थ निकाल कर समझो.

"दिल्ली में सरकार नहीं तो आप सॉफ्ट टारगेट है": पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा कि आप यदि उस राज्य के राज्यपाल है जिसकी दिल्ली में सरकार नहीं है तो फिर आप सॉफ्ट टारगेट हैं. आपको केंद्र सरकार का एजेंट तक कहा जाता है और कई आरोप भी लगाए जा सकते हैं. धनखड़ ने कहा कि मेरे मन में बहुत पीड़ा होती है,चिंता भी होती है और मैं चिंतन भी करता हूं कि आखिर कोई मुख्यमंत्री और राज्यपाल सार्वजनिक रूप से कैसे लड़ सकते हैं?

धनकड़ ने कहा राज्यपाल के रूप में मेरा दायित्व है कि मैं सरकार की पूरी मदद करूं ऐसा करता भी हूं. कोशिश करता हूं कि कदम से कदम मिलाकर सरकार के साथ काम करूं लेकिन ताली एक हाथ से नहीं बजती. धनकड़ ने बातचीत को समस्यायों को हल करने में मददगार माना. कहा इस दुनिया में ऐसी कोई समस्या नहीं जिसका समाधान वार्ता और बातचीत से ना हो सके. राज्यपाल के पास केंद्र या राज्य में बैठे किसी जनप्रतिनिधि व्यक्ति की तरह न तो ज्यादा अधिकार होते हैं और न ही व्यक्ति. वो तो वन मैन आर्मी की तरह काम करता है.

पढ़ें- Section 144 In Kota: 'सरकार' पर भी दिखा असर, CM का कोटा दौरा रद्द...अब सीधे पहुंचेंगे भरतपुर

कुलपति नियुक्ति पर टकराव निश्चित: कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल जगदीप धनकड़ ने कहा कि मेरा ये मानना है कि राज्यपाल और संवैधानिक पद पर जितने भी लोग बैठे हैं उन्हें संवैधानिक कार्य के अलावा अन्य कार्य मत दीजिए. संविधान निर्माताओं ने ये स्पष्ट भी किया है कि किसका क्या काम है. लेकिन नए कानून बनाकर नए काम दे देते हैं जिनमें एक काम है वाइस चांसलर का अपॉइंटमेंट और उसमें टकराव स्वाभाविक है. धनकड़ ने कहा कि संविधान में राज्यपाल के पास वाइस चांसलर की नियुक्ति का अधिकार है और यही टकराव का कारण भी बनता है. धनकड़ ने इस दौरान कहा कि जब मेरे सामने नियुक्ति का मामला आता है तो मैं अपने विवेक से काम करता हूं. लेकिन एक बात का ध्यान रखता हूं माननीय मुख्यमंत्री जी का कोई सजेशन आता है तो मैं दिमाग नहीं लगाता जो नाम वह सजेस्ट करती है वही मानता हूं. उसके बावजूद राज्यपाल के रूप में मुझे सफर करना पड़ा और बिना मेरी नॉलेज के 5 कुलपतियों की नियुक्ति कर दी गई.

तब मैं इस कुर्सी पर नहीं बैठूंगा: धनखड़ ने कहा मैंने माननीय मुख्यमंत्री जी को बुलाया और कहा आप देश की जानी-मानी नेता हैं और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तरफ इशारा करते हुए कहा मैंने इनका भी नाम लिया. किस कैटेगरी में तीन से चार ही लोग हैं. मैंने उनसे कहा आपका जो भी सुझाव होगा उसका असर मुझको भी ज्यादा होगा लेकिन जिस दिन केंद्र के लोग या आप इस बात को लेकर आश्वस्त हो जाओगे कि मैं वही करूंगा जो आप कहोगे तो इस कुर्सी पर कोई दूसरा व्यक्ति बैठेगा मैं नहीं बैठूंगा यह मैंने साफ कर दिया.

पढ़ें- परीक्षा में नकल रोकने संबंधित विधेयक पर चर्चा के दौरान रो पड़े कटारिया...

सर्वश्रेष्ठ विधायक सम्मान: कार्यक्रम में राज्यपाल जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री के साथ विधानसभा अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष ने राजस्थान विधानसभा के 4 सर्वश्रेष्ठ विधायकों को सम्मानित किया. इसमें साल 2019 के लिए भाजपा के ज्ञानचंद पारक को पुरस्कार दिया गया. साल 2020 के लिए निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा को और साल 2021 के लिए भाजपा विधायक बाबूलाल खराड़ी और कांग्रेस विधायक मंजू मेघवाल को सम्मानित किया गया.

Last Updated : Mar 25, 2022, 2:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.