जयपुर. राज्यपाल कलराज मिश्र ने मकर सक्रांति पर्व की देश और प्रदेश वासियों को बधाई और शुभकामना दी है. उन्होंने यह भी अपील की है कि मकर सक्रांति के दौरान चाइनीस मांझा का इस्तेमाल पतंगबाजी के दौरान ना किया जाए.
राज्यपाल कलराज मिश्र ने इस पर्व पर प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि और संपन्नता की कामना की. राज्यपाल मिश्र ने कहा कि मकर सक्रांति जीवन के उजास का प्रतीक पर्व है. उन्होंने कामना की है कि उत्तरायण सूर्य कोरोना काल की कठिनाइयों को दूर कर सभी को अच्छा स्वास्थ्य सुख और समृद्धि प्रदान करेगा.
पढ़ें- राज्यसभा में उठाएंगे राजस्थान के मुद्दे, अधिकारियों और सरकार से लेंगे जानकारी : वेणुगोपाल
मिश्र ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि संक्रांति पर पतंग उड़ाते समय चाइनीस मांझा का प्रयोग ना करें. साथ ही सुबह और शाम पक्षियों के आसमान में विचरण करने का समय होता है, इसलिए इन बेजुबानो के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए इस समय पतंगबाजी नहीं करें.