जयपुर. प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र ने गुरुवार को दीप पर्व की प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है. उन्होंने धन्नतेरस, रूपचैदस, लक्ष्मीपूजा-दीपावली, गोवर्धनपूजा, अन्नकूट उत्सव व भाई-दूज की मंगलकामनाएं देते हुए प्रदेशवासियों के समृद्ध, संपन्न और खुशहाल जीवन की कामना की है.
साथ ही अपने शुभकामनाएं संदेश के साथ ही राज्यपाल ने इस दीपावली पटाखों से दूरी बनाए रखने की अपील की है. राज्यपाल ने प्रदेशवासियों से अनुरोध किया है कि वे पटाखों से परहेज करें.
साथ ही उन्होंने कहा कि इनसे जो प्रदूषण होता है वह कोरोना के इस दौर में जीवन के लिए भारी नुकसानदायक साबित हो सकता है. राज्यपाल ने अंधकार पर उजाले की जीत के पावन पर्व दीपोत्सव पर घर-घर रोशनी बिखरने का आह्वान किया है.
राज्यपाल ने बांटी मिठाई..
राज्यपाल कलराज मिश्र और राज्य की प्रथम महिला सत्यवती मिश्र ने गुरुवार को राजभवन में अधिकारियों व कर्मचारियों को दीप पर्व के अवसर पर मिठाई व उपहार वितरित किए. इस मौके पर राज्यपाल के विशेषाधिकारी गोविंद राम जायसवाल सहित राजभवन के अधिकारीगण मौजूद थे.
पढ़ें: जयपुर: स्कॉलरशिप नहीं मिलने से छात्र परेशान, NSUI ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
अर्जुन प्रजापति के निधन पर जताया शोक...
कलराज मिश्र ने देश के ख्यातिनाम मूर्तिकार, पद्मश्री अर्जुन प्रजापति के आकस्मिक निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है. राज्यपाल ने अपने शोक संदेश में कहा है कि स्व. प्रजापति ने राजस्थान की कला-संस्कृति को अपनी मूर्तिकला में गहरे से जिया है. उन्होंने स्व.प्रजापति की बणीठणी, देश के महापुरुषों और प्रेरणा देने वाले व्यक्तित्वों की कलाकृतियां की सराहना करते हुए कहा कि उनकी मूर्तिकला जीवंत शिल्प का अप्रतिम उदाहरण है.
साथ ही उन्होंने कहा कि स्व.प्रजापति का मूर्तिशिल्प भारतीय कला को महती देन है. राज्यपाल ने कहा कि स्व.प्रजापति का असमय बिछोह व्यक्तिशः उनके लिए अत्यन्त वेदनाकारी हैं. राजस्थान के कला जगत के लिए उनका असामयिक निधन अपूरणीय क्षति है. राज्यपाल ने ईश्वर से स्व.प्रजापति की आत्मा को शांति प्रदान करने और उनके परिजनों को यह दुःख सहने करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है.