ETV Bharat / city

राज्यपाल कलराज मिश्र ने अभिनेता सोनू सूद को किया ऑनलाइन सम्मानित

इन्टरनेशनल गुडविल सोसायटी ऑफ इंडिया के 32वें राष्ट्रीय अधिवेशन का वर्चुअली आयोजन हुआ. कार्यक्रम में राज्यपाल कलराज मिश्र ने जस्टिस नरेन्द्र सिंह स्मृति अंतरराष्ट्रीय शांति पुरस्कार से अभिनेता सोनू सूद को सम्मानित किया.

sonu sood,  sonu sood honoured
राज्यपाल कलराज मिश्र ने अभिनेता सोनू सूद को किया ऑनलाइन सम्मानित
author img

By

Published : Mar 20, 2021, 5:54 PM IST

जयपुर. इन्टरनेशनल गुडविल सोसायटी ऑफ इंडिया के 32वें राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन हुआ. वर्चुअली हुए इस कार्यक्रम में राज्यपाल कलराज मिश्र ने शिरकत की. राज्यपाल ने उपस्थित अतिथियों को 'कोविड-19 में अर्थव्यवस्था' विषय पर संबोधित किया. वहीं अभिनेता सोनू सूद को भी सम्मानित किया.

पढ़ें: पाकिस्तान ने घुसपैठिए का शव लेने से किया इनकार

राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा है कि, कोविड-19 महामारी के दौर में देश में प्रभावी प्रबंधन के कारण इस मानवीय त्रासदी से कम से कम नुकसान हुआ. कोविड-19 टीकाकरण अभियान में भी भारत ने अपनी पहल से विश्वभर में खास पहचान बनाई है. राज्यपाल ने अभिनेता सोनू सूद को जस्टिस नरेन्द्र सिंह स्मृति अन्तरराष्ट्रीय शांति पुरस्कार से ऑनलाइन सम्मानित किया.

कलराज मिश्र ने सोनू सूद को किया ऑनलाइन सम्मानित

राज्यपाल मिश्र ने कहा कि विश्वभर में कोरोना महामारी ने इस कदर कहर बरपाया कि कोई भी इसके प्रभाव से प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से अछूता नहीं रहा. उन्होंने कहा कि भारत में इस महामारी से निपटने के जो उपाय समय रहते अपनाये गये, वह पूरे विश्व में मिसाल बने. युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए वित्तीय सुविधाओं का विस्तार करते हुए देशभर में ऐसी कारगर योजनाएं शुरू की गई जिससे आमजन का भरोसा बढ़ा और अर्थव्यवस्था को फिर से गति मिली.

राज्यपाल ने अभिनेता सोनू सूद को बधाई देते हुए कहा कि वैश्विक महामारी से पैदा हुए मानवीय संकट को दूर करने के लिए उन्होंने जिस संवेदनशीलता और सेवाभाव का परिचय दिया वह समाज के लिए अनुकरणीय है. मिश्र ने इस अवसर पर सोसायटी की 32वीं स्मारिका का विमोचन भी किया.

जयपुर. इन्टरनेशनल गुडविल सोसायटी ऑफ इंडिया के 32वें राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन हुआ. वर्चुअली हुए इस कार्यक्रम में राज्यपाल कलराज मिश्र ने शिरकत की. राज्यपाल ने उपस्थित अतिथियों को 'कोविड-19 में अर्थव्यवस्था' विषय पर संबोधित किया. वहीं अभिनेता सोनू सूद को भी सम्मानित किया.

पढ़ें: पाकिस्तान ने घुसपैठिए का शव लेने से किया इनकार

राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा है कि, कोविड-19 महामारी के दौर में देश में प्रभावी प्रबंधन के कारण इस मानवीय त्रासदी से कम से कम नुकसान हुआ. कोविड-19 टीकाकरण अभियान में भी भारत ने अपनी पहल से विश्वभर में खास पहचान बनाई है. राज्यपाल ने अभिनेता सोनू सूद को जस्टिस नरेन्द्र सिंह स्मृति अन्तरराष्ट्रीय शांति पुरस्कार से ऑनलाइन सम्मानित किया.

कलराज मिश्र ने सोनू सूद को किया ऑनलाइन सम्मानित

राज्यपाल मिश्र ने कहा कि विश्वभर में कोरोना महामारी ने इस कदर कहर बरपाया कि कोई भी इसके प्रभाव से प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से अछूता नहीं रहा. उन्होंने कहा कि भारत में इस महामारी से निपटने के जो उपाय समय रहते अपनाये गये, वह पूरे विश्व में मिसाल बने. युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए वित्तीय सुविधाओं का विस्तार करते हुए देशभर में ऐसी कारगर योजनाएं शुरू की गई जिससे आमजन का भरोसा बढ़ा और अर्थव्यवस्था को फिर से गति मिली.

राज्यपाल ने अभिनेता सोनू सूद को बधाई देते हुए कहा कि वैश्विक महामारी से पैदा हुए मानवीय संकट को दूर करने के लिए उन्होंने जिस संवेदनशीलता और सेवाभाव का परिचय दिया वह समाज के लिए अनुकरणीय है. मिश्र ने इस अवसर पर सोसायटी की 32वीं स्मारिका का विमोचन भी किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.