ETV Bharat / city

राज्यपाल सम्मेलन में कलराज मिश्र ने उठाई गहलोत सरकार की आवाज, जल जीवन मिशन सहायता का अनुपात बढ़ाने का किया आग्रह

जल जीवन मिशन योजना के तहत केंद्र से मिलने वाले अनुदान को बढ़ाने को लेकर सीएम अशोक गहलोत की मांग को राज्यपाल कलराज मिश्र का सपोर्ट मिला है. राज्यपाल ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में अनुदान बढ़ाने का आग्रह किया.

Kalraj Mishra raised the voice of Gehlot government in the 51th Governor conference
राज्यपाल सम्मेलन में कलराज मिश्र ने उठाई गहलोत सरकार की आवाज
author img

By

Published : Nov 11, 2021, 6:05 PM IST

Updated : Nov 11, 2021, 8:46 PM IST

जयपुर. जल जीवन मिशन योजना (Jal Jeevan Mission Scheme) के तहत केंद्र से मिलने वाले अनुदान को बढ़ाने की मांग अब तक प्रदेश की गहलोत सरकार (Gehlot Government) और जलदाय मंत्री बीडी कल्ला (Water Resources Minister BD Kalla) ही कर रहे थे. लेकिन अब राज्यपाल कलराज मिश्र (Governor Kalraj Mishra) ने भी इसका समर्थन किया है.

दिल्ली राष्ट्रपति भवन (President House) में आयोजित 51वें राज्यपाल सम्मेलन (51st Governor Conference) को संबोधित करते हुए मिश्रा ने दक्षिण राजस्थान में जल संग्रहण के लिए प्रभावी मास्टर प्लान बनाने और जल जीवन मिशन के अन्तर्गत राजस्थान को 50:50 के स्थान पर 90:10 के अनुपात में सहायता उपलब्ध कराने का आग्रह किया है.

राज्यपाल मिश्र गुरुवार को राष्ट्रपति भवन में 51वें राज्यपाल सम्मेलन में संबोधित कर रहे थे. उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind), उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू (Vice President M Venkaiah Naidu), प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi), केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) सहित विभिन्न राज्यों के राज्यपालो और उप राज्यपालों के समक्ष राजस्थान के विकास को लेकर चर्चा की.

पढ़ें. Sonia Gandhi से मुलाकात के बाद कैबिनेट विस्तार पर बोले गहलोत- आलाकमान जो कहेगा वो हमें मंजूर होगा

राज्यपाल ने कहा कि दक्षिण राजस्थान क्षेत्र में जल संग्रहण की प्रभावी योजना बनाई जाए. ताकि आदिवासियों को स्थानीय स्तर पर रोजगार मुहैया कर उनके पलायन को रोका जा सके. उन्होंने कहा कि दक्षिण राजस्थान के बांसवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर और प्रतापगढ़ जिलों की लगभग 17 लाख हैक्टेयर भूमि माही बेसिन के अन्तर्गत आती है. इस क्षेत्र में मास्टर प्लान के अभाव में बड़ी मात्रा में वर्षा जल बहकर व्यर्थ चला जाता है, जिसे रोकना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के सीमित जल संसाधनों को देखते हुए राजस्थान को जल जीवन मिशन में 90:10 के अनुपात में सहायता उपलब्ध कराई जाए, जो अभी 50:50 के अनुपात में मिल रही है.

राज्यपाल ने जनजाति क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल और प्रशिक्षण सुविधाएं मुहैया कराने पर बल देते हुए कहा कि इससे देश को अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी मिलने के साथ ही आदिवासी क्षेत्र में रोजगार की समस्या दूर करने में मदद मिलेगी. उन्होंने उच्च शिक्षा अध्ययन के लिए दी जाने वाली उत्तर मैट्रिक छात्रवृति का अंश समय पर राज्य को जारी किए जाने की आवश्यकता भी बताई. कलराज मिश्र ने कहा कि राजस्थान में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों की सीमा में वृद्धि की जाए, जो वर्तमान में 2011 की जनगणना के आधार पर स्वीकृत है.

पढ़ें. सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान में बजरी खनन को दी हरी झंडी

उन्होंने कहा कि बाजरे से मिलने वाले पोषण को लेकर देश में जागरुकता बढ़ी है. राजस्थान बाजरे का सबसे बड़ा उत्पादक है. ऐसे में विभिन्न राज्यों में आईसीडीएस और एमडीएम के लिए राज्य के बाजरे का उपयोग करने के लिए एक राष्ट्रीय नीति तैयार की जानी चाहिए. उन्होंने राज्य की महत्वपूर्ण लंबित रेल परियोजनाओं को शीघ्र प्रारंभ कर पूर्ण कराये जाने की बात भी कही.

राज्यपाल ने कहा कि अब तक चार विश्वविद्यालयों की ओर से नई शिक्षा नीति लागू की जा चुकी है. शेष में प्रक्रियाधीन है. विश्वविद्यालयों में नई शिक्षा नीति लागू (New education policy implemented in universities) करने के लिये गठित टास्क फोर्स की अब तक 12 बैठकें हो चुकी हैं. उन्होंने कहा कि राज्य के विश्वविद्यालयों में कोविड- 19 (Covid- 19) के दौरान भी नियमित रूप से ऑनलाइन दीक्षान्त समारोह आयोजित कराए गए हैं. उन्होंने बताया कि यूनिवर्सिटी सोशल रेस्पोंसिबिलिटी (University Social Responsibility) के तहत विश्वविद्यालय की ओर से एक पिछड़ा गांव को गोद लेकर उसे स्मार्ट बनाने की पहल से वहां के ग्रामीणों की आय एवं आजीविका में वृद्धि हुई है. उनके जीवन स्तर में सुधार आया है.

पढ़ें. मददगारों को मिलेगा सम्मान: बाड़मेर में बस-ट्रक दुर्घटना में लोगों की जान बचाने वाले होंगे सम्मानित...सीएम गहलोत ने की घोषणा

राज्यपाल मिश्र ने कहा कि संविधान के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए देश के इतिहास में पहली बार 10 फरवरी, 2021 को राजस्थान विधानसभा में संविधान की प्रस्तावना और मूल कर्त्तव्यों का वाचन करने की पहल उनकी ओर से की गई. विश्वविद्यालयों में संविधान पार्कों के निर्माण की पहल के अंतर्गत 2 विश्वविद्यालयों में पार्क निर्माण का कार्य पूर्ण किया जा चुका है. शेष में कार्य प्रगतिरत है. राजभवन परिसर में भी विश्वविद्यालय पार्क का निर्माण करवाया जा रहा है. इसके तहत प्रत्येक विश्वविद्यालय की ओर से अपने किसी एक उत्कृष्ट कार्य का प्रदर्शन किया जाएगा.

राज्यपाल ने अपने संबोधन के दौरान राज्यपाल राहत कोष के प्रभावी पुनर्गठन, स्काउट-गाइड संगठन के सुदृढीकरण, सैनिक कल्याण बोर्ड (Sainik Welfare Board), आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi Amrit Festival) के अन्तर्गत गतिविधियों एवं रेड क्रॉस की इकाइयों को सक्रिय करने के बारे में भी जानकारी दी.

राज्यपाल की प्रधानमंत्री से मुलाकात

दिल्ली प्रवास के दौरान राज्यपाल कलराज मिश्र ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की. मोदी से उनकी यह शिष्टाचार भेंट थी. मिश्र ने प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान प्रदेश के विकास से जुड़े मुद्दों पर विशेष रूप से चर्चा की. उन्होंने राजस्थान में नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के लिए राजभवन की ओर से उठाए जा रहे कदमों के बारे में प्रधानमंत्री को जानकारी दी. साथ ही आदिवासी और जनजातीय क्षेत्रों के विकास, युवाओं में संविधान के प्रति जागरूकता आदि के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में उन्हें जानकारी दी. राज्यपाल ने प्रधानमंत्री को राजस्थान में कोविड-19 प्रबंधन के कार्यों से भी अवगत कराया.

जयपुर. जल जीवन मिशन योजना (Jal Jeevan Mission Scheme) के तहत केंद्र से मिलने वाले अनुदान को बढ़ाने की मांग अब तक प्रदेश की गहलोत सरकार (Gehlot Government) और जलदाय मंत्री बीडी कल्ला (Water Resources Minister BD Kalla) ही कर रहे थे. लेकिन अब राज्यपाल कलराज मिश्र (Governor Kalraj Mishra) ने भी इसका समर्थन किया है.

दिल्ली राष्ट्रपति भवन (President House) में आयोजित 51वें राज्यपाल सम्मेलन (51st Governor Conference) को संबोधित करते हुए मिश्रा ने दक्षिण राजस्थान में जल संग्रहण के लिए प्रभावी मास्टर प्लान बनाने और जल जीवन मिशन के अन्तर्गत राजस्थान को 50:50 के स्थान पर 90:10 के अनुपात में सहायता उपलब्ध कराने का आग्रह किया है.

राज्यपाल मिश्र गुरुवार को राष्ट्रपति भवन में 51वें राज्यपाल सम्मेलन में संबोधित कर रहे थे. उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind), उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू (Vice President M Venkaiah Naidu), प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi), केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) सहित विभिन्न राज्यों के राज्यपालो और उप राज्यपालों के समक्ष राजस्थान के विकास को लेकर चर्चा की.

पढ़ें. Sonia Gandhi से मुलाकात के बाद कैबिनेट विस्तार पर बोले गहलोत- आलाकमान जो कहेगा वो हमें मंजूर होगा

राज्यपाल ने कहा कि दक्षिण राजस्थान क्षेत्र में जल संग्रहण की प्रभावी योजना बनाई जाए. ताकि आदिवासियों को स्थानीय स्तर पर रोजगार मुहैया कर उनके पलायन को रोका जा सके. उन्होंने कहा कि दक्षिण राजस्थान के बांसवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर और प्रतापगढ़ जिलों की लगभग 17 लाख हैक्टेयर भूमि माही बेसिन के अन्तर्गत आती है. इस क्षेत्र में मास्टर प्लान के अभाव में बड़ी मात्रा में वर्षा जल बहकर व्यर्थ चला जाता है, जिसे रोकना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के सीमित जल संसाधनों को देखते हुए राजस्थान को जल जीवन मिशन में 90:10 के अनुपात में सहायता उपलब्ध कराई जाए, जो अभी 50:50 के अनुपात में मिल रही है.

राज्यपाल ने जनजाति क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल और प्रशिक्षण सुविधाएं मुहैया कराने पर बल देते हुए कहा कि इससे देश को अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी मिलने के साथ ही आदिवासी क्षेत्र में रोजगार की समस्या दूर करने में मदद मिलेगी. उन्होंने उच्च शिक्षा अध्ययन के लिए दी जाने वाली उत्तर मैट्रिक छात्रवृति का अंश समय पर राज्य को जारी किए जाने की आवश्यकता भी बताई. कलराज मिश्र ने कहा कि राजस्थान में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों की सीमा में वृद्धि की जाए, जो वर्तमान में 2011 की जनगणना के आधार पर स्वीकृत है.

पढ़ें. सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान में बजरी खनन को दी हरी झंडी

उन्होंने कहा कि बाजरे से मिलने वाले पोषण को लेकर देश में जागरुकता बढ़ी है. राजस्थान बाजरे का सबसे बड़ा उत्पादक है. ऐसे में विभिन्न राज्यों में आईसीडीएस और एमडीएम के लिए राज्य के बाजरे का उपयोग करने के लिए एक राष्ट्रीय नीति तैयार की जानी चाहिए. उन्होंने राज्य की महत्वपूर्ण लंबित रेल परियोजनाओं को शीघ्र प्रारंभ कर पूर्ण कराये जाने की बात भी कही.

राज्यपाल ने कहा कि अब तक चार विश्वविद्यालयों की ओर से नई शिक्षा नीति लागू की जा चुकी है. शेष में प्रक्रियाधीन है. विश्वविद्यालयों में नई शिक्षा नीति लागू (New education policy implemented in universities) करने के लिये गठित टास्क फोर्स की अब तक 12 बैठकें हो चुकी हैं. उन्होंने कहा कि राज्य के विश्वविद्यालयों में कोविड- 19 (Covid- 19) के दौरान भी नियमित रूप से ऑनलाइन दीक्षान्त समारोह आयोजित कराए गए हैं. उन्होंने बताया कि यूनिवर्सिटी सोशल रेस्पोंसिबिलिटी (University Social Responsibility) के तहत विश्वविद्यालय की ओर से एक पिछड़ा गांव को गोद लेकर उसे स्मार्ट बनाने की पहल से वहां के ग्रामीणों की आय एवं आजीविका में वृद्धि हुई है. उनके जीवन स्तर में सुधार आया है.

पढ़ें. मददगारों को मिलेगा सम्मान: बाड़मेर में बस-ट्रक दुर्घटना में लोगों की जान बचाने वाले होंगे सम्मानित...सीएम गहलोत ने की घोषणा

राज्यपाल मिश्र ने कहा कि संविधान के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए देश के इतिहास में पहली बार 10 फरवरी, 2021 को राजस्थान विधानसभा में संविधान की प्रस्तावना और मूल कर्त्तव्यों का वाचन करने की पहल उनकी ओर से की गई. विश्वविद्यालयों में संविधान पार्कों के निर्माण की पहल के अंतर्गत 2 विश्वविद्यालयों में पार्क निर्माण का कार्य पूर्ण किया जा चुका है. शेष में कार्य प्रगतिरत है. राजभवन परिसर में भी विश्वविद्यालय पार्क का निर्माण करवाया जा रहा है. इसके तहत प्रत्येक विश्वविद्यालय की ओर से अपने किसी एक उत्कृष्ट कार्य का प्रदर्शन किया जाएगा.

राज्यपाल ने अपने संबोधन के दौरान राज्यपाल राहत कोष के प्रभावी पुनर्गठन, स्काउट-गाइड संगठन के सुदृढीकरण, सैनिक कल्याण बोर्ड (Sainik Welfare Board), आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi Amrit Festival) के अन्तर्गत गतिविधियों एवं रेड क्रॉस की इकाइयों को सक्रिय करने के बारे में भी जानकारी दी.

राज्यपाल की प्रधानमंत्री से मुलाकात

दिल्ली प्रवास के दौरान राज्यपाल कलराज मिश्र ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की. मोदी से उनकी यह शिष्टाचार भेंट थी. मिश्र ने प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान प्रदेश के विकास से जुड़े मुद्दों पर विशेष रूप से चर्चा की. उन्होंने राजस्थान में नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के लिए राजभवन की ओर से उठाए जा रहे कदमों के बारे में प्रधानमंत्री को जानकारी दी. साथ ही आदिवासी और जनजातीय क्षेत्रों के विकास, युवाओं में संविधान के प्रति जागरूकता आदि के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में उन्हें जानकारी दी. राज्यपाल ने प्रधानमंत्री को राजस्थान में कोविड-19 प्रबंधन के कार्यों से भी अवगत कराया.

Last Updated : Nov 11, 2021, 8:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.