ETV Bharat / city

Lumpy Disease: रोकथाम में जुटे राज्यपाल मिश्र, 20 लाख वैक्सीन की खरीद की केंद्र ने दी स्वीकृति

author img

By

Published : Aug 8, 2022, 5:32 PM IST

राज्यपाल कलराज मिश्र ने सोमवार को लंपी बीमारी की रोकथाम (prevention of lumpy disease) को लेकर अधिकारियों की बैठक (Kalraj Mishra on lumpy disease) ली. इस दौरान उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने 20 लाख वैक्सीन की खरीद की स्वीकृति दे दी है.

Kalraj Mishra on lumpy disease
Kalraj Mishra on lumpy disease

जयपुर. प्रदेश में गोवंश पर कहर बरपा रही लंपी की रोकथाम के प्रयास तेज कर दिए गए हैं. केंद्र सरकार ने राजस्थान सरकार को इस बीमारी की रोकथाम में कारगर 20 लाख गोट पॉक्स वैक्सीन की खरीद को स्वीकृति दे दी है. संभवत: इस सप्ताह से टीकाकरण का काम शुरू हो जाएगा. सोमवार को राज्यपाल कलराज मिश्र ने बैठक (Kalraj Mishra on lumpy disease) कर इस महामारी की रोकथाम को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

राजभवन में हुई इस बैठक के दौरान राज्यपाल कलराज मिश्र ने जिलेवार गायों में संक्रमण की स्थिति की समीक्षा करते हुए जहां अधिक संक्रमण हैं वहां गोट पॉक्स की वैक्सीन डोज दिए जाने, शालाओं को सैनिटाइजर करने, गायों में इम्यून पावर बढ़ाने के समुचित पोषाहार देने और इस बीमारी से बचने के हरसंभव उपाय अपनाने के निर्देश दिए. राज्यपाल ने संक्रमित गायों की मौत के बाद मृत पशु को वैज्ञानिक तकनीक से निस्तारित करने के भी निर्देश दिए ताकि संक्रमण नहीं फैले. राज्यपाल ने इस दौरान कहा कि पशुओं के राज्य के भीतर और अंतर राज्य परिवहन को प्रभावी ढंग से रोका जाना चाहिए ताकि संक्रमण आप प्रभावित क्षेत्रों तक नहीं पहुंचे.

पढ़ें- लंपी बीमारी की रोकथाम के लिए राशि की कमी नहीं आने दी जाएगी- मंत्री लालचंद कटारिया

इन जिलों में संक्रमण हुआ कम- राज्यपाल कलराज मिश्र ने इस दौरान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय राजूवास को लंपी वायरस की रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार के प्रयासों में सहयोग करने के भी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय अपने सम्बद्ध संस्थानों के इंटर्न छात्रों को पशुपालन विभाग के सहयोग के लिए उपलब्ध कराएं. बैठक में पशुपालन और गोपालन विभाग के शासन सचिव पीसी किशन ने बताया कि राज्य में जोधपुर, श्रीगंगानगर और बीकानेर जिले को छोड़कर अन्य प्रभावित जिलों में लंपी वायरस से बचाव के संक्रमण और व्यक्तिगत में पिछले सप्ताह की तुलना में कमी आई है.

जयपुर. प्रदेश में गोवंश पर कहर बरपा रही लंपी की रोकथाम के प्रयास तेज कर दिए गए हैं. केंद्र सरकार ने राजस्थान सरकार को इस बीमारी की रोकथाम में कारगर 20 लाख गोट पॉक्स वैक्सीन की खरीद को स्वीकृति दे दी है. संभवत: इस सप्ताह से टीकाकरण का काम शुरू हो जाएगा. सोमवार को राज्यपाल कलराज मिश्र ने बैठक (Kalraj Mishra on lumpy disease) कर इस महामारी की रोकथाम को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

राजभवन में हुई इस बैठक के दौरान राज्यपाल कलराज मिश्र ने जिलेवार गायों में संक्रमण की स्थिति की समीक्षा करते हुए जहां अधिक संक्रमण हैं वहां गोट पॉक्स की वैक्सीन डोज दिए जाने, शालाओं को सैनिटाइजर करने, गायों में इम्यून पावर बढ़ाने के समुचित पोषाहार देने और इस बीमारी से बचने के हरसंभव उपाय अपनाने के निर्देश दिए. राज्यपाल ने संक्रमित गायों की मौत के बाद मृत पशु को वैज्ञानिक तकनीक से निस्तारित करने के भी निर्देश दिए ताकि संक्रमण नहीं फैले. राज्यपाल ने इस दौरान कहा कि पशुओं के राज्य के भीतर और अंतर राज्य परिवहन को प्रभावी ढंग से रोका जाना चाहिए ताकि संक्रमण आप प्रभावित क्षेत्रों तक नहीं पहुंचे.

पढ़ें- लंपी बीमारी की रोकथाम के लिए राशि की कमी नहीं आने दी जाएगी- मंत्री लालचंद कटारिया

इन जिलों में संक्रमण हुआ कम- राज्यपाल कलराज मिश्र ने इस दौरान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय राजूवास को लंपी वायरस की रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार के प्रयासों में सहयोग करने के भी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय अपने सम्बद्ध संस्थानों के इंटर्न छात्रों को पशुपालन विभाग के सहयोग के लिए उपलब्ध कराएं. बैठक में पशुपालन और गोपालन विभाग के शासन सचिव पीसी किशन ने बताया कि राज्य में जोधपुर, श्रीगंगानगर और बीकानेर जिले को छोड़कर अन्य प्रभावित जिलों में लंपी वायरस से बचाव के संक्रमण और व्यक्तिगत में पिछले सप्ताह की तुलना में कमी आई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.