जयपुर. लंबे समय से बीमार चल रहे सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मास्टर भंवरलाल मेघवाल के निधन से प्रदेश में शोक की लहर छा गई है. राज्यपाल कलराज मिश्र के साथ ही कांग्रेस और भाजपा के दिग्गज नेताओं ने मेघवाल के निधन पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की. सभी बड़े नेताओं ने उनके निधन को प्रदेश के लिए बड़ी क्षति बताया.
पढ़ें: नहीं रहे राजस्थान कांग्रेस के 'मास्टर', मेघवाल ने मेदांता में ली अंतिम सांस
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ सहित प्रदेश के कई दिग्गज राजनेताओं ने ट्वीट कर मेघवाल के निधन पर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की.
-
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं कैबिनेट मंत्री मास्टर श्री भंवरलाल मेघवाल जी के निधन से आहत हूँ।
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) November 16, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
उनका निधन सिर्फ़ कांग्रेस के लिए ही नहीं, बल्कि समूचे प्रदेश के लिए एक अपूरणीय क्षति है।
मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति व परिजनों को सम्बल प्रदान करने की प्रार्थना करती हूं।
">कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं कैबिनेट मंत्री मास्टर श्री भंवरलाल मेघवाल जी के निधन से आहत हूँ।
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) November 16, 2020
उनका निधन सिर्फ़ कांग्रेस के लिए ही नहीं, बल्कि समूचे प्रदेश के लिए एक अपूरणीय क्षति है।
मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति व परिजनों को सम्बल प्रदान करने की प्रार्थना करती हूं।कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं कैबिनेट मंत्री मास्टर श्री भंवरलाल मेघवाल जी के निधन से आहत हूँ।
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) November 16, 2020
उनका निधन सिर्फ़ कांग्रेस के लिए ही नहीं, बल्कि समूचे प्रदेश के लिए एक अपूरणीय क्षति है।
मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति व परिजनों को सम्बल प्रदान करने की प्रार्थना करती हूं।
राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि "स्वर्गीय मेघवाल और लोकप्रिय जन नेता की आत्मा को ईश्वर चिर शांति प्रदान करे और परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे". विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने भी मास्टर भंवर लाल मेघवाल के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि मेघवाल एक कुशल जनप्रतिनिधि और कुशल प्रशासक थे. उनके निधन से प्रदेश को अपूरणीय क्षति हुई है.
पढ़ें: भंवरलाल मेघवाल के निधन पर कांग्रेस पार्टी में शोक की लहर...CM गहलोत ने जताया दुख
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि वो मेघवाल के निधन से आहत है. उनका निधन सिर्फ कांग्रेस के लिए ही नहीं बल्कि समूचे प्रदेश के लिए एक अपूरणीय क्षति है. वसुंधरा राजे ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और उनके परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की.
-
मा.भंवरलाल जी का निधन राज्य की राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है,राज्य की राजनीति में एक युग का अवसान है,वे राज्य के वंचितों के लिए संबल और स्वाभिमान के प्रतीक थे,मेरे प्रति उनका स्नेह अद्भुत था,हमेशा हौंसला अफजाई करते थे,वे हमेशा स्मृतियों में रहेंगे।@INCIndia @BJP4Rajasthan
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) November 16, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मा.भंवरलाल जी का निधन राज्य की राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है,राज्य की राजनीति में एक युग का अवसान है,वे राज्य के वंचितों के लिए संबल और स्वाभिमान के प्रतीक थे,मेरे प्रति उनका स्नेह अद्भुत था,हमेशा हौंसला अफजाई करते थे,वे हमेशा स्मृतियों में रहेंगे।@INCIndia @BJP4Rajasthan
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) November 16, 2020मा.भंवरलाल जी का निधन राज्य की राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है,राज्य की राजनीति में एक युग का अवसान है,वे राज्य के वंचितों के लिए संबल और स्वाभिमान के प्रतीक थे,मेरे प्रति उनका स्नेह अद्भुत था,हमेशा हौंसला अफजाई करते थे,वे हमेशा स्मृतियों में रहेंगे।@INCIndia @BJP4Rajasthan
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) November 16, 2020
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने भी भंवर लाल मेघवाल के निधन को राज्य की राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति करार दिया है. उन्होंने अपने शोक संदेश में लिखा कि राज्य की राजनीति में एक युग का अवसान हुआ है. वो राज्य के वंचित के लिए संभल और स्वाभिमान के प्रतीक थे. मेरे प्रति उनका स्नेह अद्भुत था, हमेशा हौसला अफजाई करते थे, हमेशा स्मृतियों में रहेंगे.
-
राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री एवं वरिष्ठ नेता श्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। ईश्वर से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहने का संबल प्रदान करें।@BJP4Rajasthan @INCRajasthan pic.twitter.com/IoFibbG1gE
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) November 16, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री एवं वरिष्ठ नेता श्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। ईश्वर से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहने का संबल प्रदान करें।@BJP4Rajasthan @INCRajasthan pic.twitter.com/IoFibbG1gE
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) November 16, 2020राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री एवं वरिष्ठ नेता श्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। ईश्वर से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहने का संबल प्रदान करें।@BJP4Rajasthan @INCRajasthan pic.twitter.com/IoFibbG1gE
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) November 16, 2020
प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को श्री चरणों में स्थान दिए जाने और शोक संतप्त परिवारों को यह दुख सहन करने का संबल प्रदान करने की प्रार्थना की. गौरतलब है कि भंवरलाल मेघवाल के निधन के चलते 17 नवंबर को 1 दिन के राजकीय अवकाश की घोषणा की गई है. साथ ही दिवंगत आत्मा के सम्मान में राष्ट्रीय ध्वज भी आधा झुका रहेगा और प्रदेश के सभी कार्यालयों में 17 नवंबर को अवकाश भी रहेगा.