जयपुर. सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती और इंदिरा गांधी पुण्यतिथि के अवसर पर शनिवार को राज्यपाल कलराज मिश्र ने दोनों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की. राज्यपाल ने वल्लभ भाई पटेल को राष्ट्रीय एकता का अग्रदूत बताया, साथ ही उन्होंने लौह पुरुष को अखंड भारत का निर्माता बताया.
कहा कि उन्होंने छोटी-बड़ी 565 रियासतों का भारतीय संघ में विलीनीकरण करवाकर अखंड भारत का विश्वभर में अनूठा उदाहरण पेश किया था. मिश्र ने कहा कि देश के एकीकरण में उनके योगदान के लिए उन्हें नमन करते हुए हमेशा याद किया जाएगा.
साथ ही कहा कि देश की एकता के सूत्रधार भारत रत्न सरदार पटेल ने आजादी के पहले ही वीपी मेनन के साथ मिलकर देशी राज्यों में बैठे भारत को एक करने का काम शुरू कर दिया था. उन्होंने कहा कि स्वर्गीय पटेल की राष्ट्रभक्ति और लौह नेतृत्व सदैव हमारा मार्गदर्शन करता रहेगा.
पढ़ें: नगर निगम चुनाव में BJP का U-Turn, पहले निष्कासित फिर वापस लिया निर्णय
वहीं राज्यपाल कलराज मिश्र ने देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि निडर व्यक्तित्व की वो ऐसी दूरदर्शी प्रधानमंत्री थी. जिनके कारण भारत-पाकिस्तान युद्ध में देश को विजय प्राप्त हुआ था.
साथ ही उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के स्वतंत्र राष्ट्र रूप में अस्तित्व में आने में भी उनकी महती भूमिका रही. मिश्र ने इंदिरा गांधी को सशक्त महिला प्रधानमंत्री बताते हुए देश हित में उनके व्यक्तित्व से सीख लेने का आह्वान किया.