जयपुर. प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र ने सोमवार को मेरा तिरंगा-मेरा गौरव अभियान की शुरुआत की. राज्यपाल ने अभियान में ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी हो और 26 जनवरी को हर घर पर तिरंगा फहराया जाने की अपील करते हुए कहा कि इससे अच्छी बात कुछ हो नहीं सकती.
देशभर में बुधवार को 73 वां गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा (Kalraj Mishra on Mera Tiranga Mera Gaurav). इस दौरान राजधानी जयपुर में हर घर पर राष्ट्रीय ध्वज लहराता हुआ विहंगम दृश्य नजर आएगा. संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष और तिरंगा अभियान के संयोजक पंडित सुरेश मिश्रा ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी 'मेरा तिरंगा मेरा गौरव' अभियान चलाया जाएगा. चूंकि कोरोना की तीसरी लहर चल रही है, ऐसे में सार्वजनिक कार्यक्रम कम हो रहे हैं. इस परिस्थिति में जयपुर शहर में हर घर पर तिरंगा लहराए. इसलिए पूरे जयपुर शहर में 10 हजार परिवारों को निशुल्क तिरंगा वितरित किया जाएगा. इस अभियान का शुभारंभ सोमवार को राजभवन में राज्यपाल कलराज मिश्र ने किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय भावना से ओत-प्रोत ऐसे कार्यक्रम करना युवाओं में राष्ट्रीय ध्वज के प्रति भावना बढ़ाता है.
यह भी पढ़ें. राजभवन का स्पष्टीकरण: किसानों की जमीन नीलामी से जुड़ा रोडा एक्ट संशोधन विधेयक राजभवन नहीं आया...
गणतंत्र दिवस पर होने वाले राज्य स्तरीय समारोह को लेकर सोमवार को एसएमएस स्टेडियम में पूर्वाभ्यास भी किया गया. इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक समारोह और परेड का समूह में अभ्यास किया गया. साथ ही पुलिसकर्मियों के डॉग शो और घुड़सवारी का आयोजन कर विभिन्न करतबों का अभ्यास किया गया. सेना के एक बैंड का अभ्यास भी किया गया. वहीं समारोह के दौरान कोविड प्रोटोकॉल की सख्त अनुपालना के निर्देश भी जारी किए गए हैं.