जयपुर. राज्यपाल कलराज मिश्र ने सांसद निधि से शुरू किए गए उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के 21 और कुशीनगर जिले के 11 विकास कार्यों का शुक्रवार को राजभवन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लोकार्पण किया. मिश्र ने कहा कि देवरहा बाबा की विशेष कृपा के कारण देवरिया को देवभूमि और देश की सीमा पर लोहा लेने वाले हजारों जवान सेना को देने के कारण वीरभूमि का दर्जा प्राप्त है.
कलराज मिश्र ने कहा कि देवरिया जिले से उनका विशेष लगाव है. इस क्षेत्र के चतुर्दिक विकास और जन कल्याण के लिए सभी स्तरों पर प्रयास होने चाहिए. उन्होंने लोकतंत्र में जनता को सर्वोपरि बताते हुए जनप्रतिनिधियों को लोक कल्याण के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य करने का आह्वान किया.
पढ़ें- राजभवन घेराव को कटारिया ने बताया नाटकबाजी, कहा-किसानों के नाम पर घड़ियाली आंसू बहा रही कांग्रेस
मिश्र ने इस बात पर खुशी व्यक्त की कि देवरिया में मेडिकल काॅलेज की स्थापना के लिए उनके प्रयास रंग लाए और राज्य सरकार के सहयोग से मुश्किल दिखने वाला यह कार्य संभव होकर मेडिकल काॅलेज अब शीघ्र ही प्रारंभ होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि कुशीनगर में एयरपोर्ट शुरू होने से इस क्षेत्र को अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर अलग पहचान मिलेगी. उन्होंने सुझाव दिया कि यहां पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधिगण और प्रशासन मिलकर ब्लू प्रिंट तैयार करें.
राज्यपाल मिश्र ने कहा कि देवरिया में बाईपास एवं फोरलेन सड़क और कुशीनगर से तमकुही सड़क का कार्य आगे बढ़ाने के लिए केन्द्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से चर्चा हुई है. उन्होंने कहा कि देवरिया में बाबा राघवदास के नाम पर कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार से आग्रह किया है. स्थानीय जनप्रतिनिधि इन परियोजनाओं को धरातल पर लाने के लिए अपने स्तर पर भी प्रयास करें.
उन्होंने उम्मीद जताई की सड़क, विद्यालयों में कक्ष निर्माण, पेयजल, पाइपलाइन, स्ट्रीट लाईट, रेल्वे स्टेशन पर यात्री सुविधाएं विकसित करने के जिन कार्यों का लोकार्पण किया गया है, उससे स्थानीय निवासी अधिकाधिक रूप में लाभान्वित होंगे. राज्यपाल ने इस मौके पर संविधान की उद्देश्यिका एवं मूल कर्तव्यों का वाचन भी करवाया.