ETV Bharat / city

'मास्क नहीं तो प्रवेश नहीं' नारे को व्यवहारिक रूप प्रदान करें : राज्यपाल कलराज मिश्र - Governor Message on corona

कोरोना संक्रमण के बचाव और जागरूकता को लेकर राज्यपाल कलराज मिश्र ने आमजन के लिए एक संदेश जारी किया है. जिसमें उन्होंने कोविड-19 से बचाव के उपायों को अपनाने की प्रतिज्ञा लेने की बात कही है. साथ ही उन्होंने लोगों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है.

राज्यपाल कलराज मिश्र, कोरोना को लेकर संदेश, Jaipur News, Governor Message on corona
कोरोना संक्रमण को लेकर राज्यपाल का संदेश
author img

By

Published : Oct 9, 2020, 5:29 PM IST

जयपुर. प्रदेश में बढ़ते कोरोना के संक्रमण के बीच अब एक बार फिर राज्यपाल कलराज मिश्र ने आम जनता से अपील की है कि वह कोविड-19 से बचाव के उपायों को अपनाने की प्रतिज्ञा ले. राज्यपाल ने कहा कि सही मास्क पहने, शारीरिक दूरी का पालन करें और बार-बार हाथ धोएं. कोरोना महामारी से इन्हीं उपायों को आत्मसात कर बचा जा सकता है.

कोरोना संक्रमण को लेकर राज्यपाल का संदेश

राज्यपाल मिश्रा की ओर से जारी संदेश में कहा गया कि सर्दी का मौसम शुरू होने वाला है और आने वाले 2 माह में अनेक त्यौहार भी आ रहे हैं. इस दौरान भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचे, लोगों को भीड़ ना करने के बारे में भी सचेत होना होगा. उन्होंने कहा मास्क से नहीं तो प्रवेश नहीं नारे को व्यवहारिक रूप प्रदान करना ही चाहिए.

'जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं' प्रधानमंत्री के इस आह्वान पर राज्यपाल मिश्र ने लोगों से अनुरोध किया है कि कोरोना महामारी से बचाव के उपाय में किसी प्रकार की ढिलाई न करें. जब तक इस बीमारी से बचने की दवाई नहीं आ जाती तब तक हमें बचाव के उपायों को जीवन में दिनचर्या का अंग बनाना ही होगा. उन्होंने कहा कोरोना महामारी से बचाव ही इसका इलाज है. लोगों को इस बीमारी से बचने के लिए सावधानियां बरतनी होगी. राज्यपाल ने कहा कि कोरोना से बचाव ने के लिए आवश्यक सावधानियों का ध्यान रखना चाहिए. यह स्वयं के लिए तो जरूरी है ही साथ ही घर परिवार समाज प्रदेश और देश भी इसी से सुरक्षित रह सकता है. उन्होंने कहा अपनी सुरक्षा अपने हाथों में है. सभी को मास्क पहनना अनिवार्य है और सामाजिक दूरी बनाए रखना भी आवश्यक है.

ये पढ़ें: रामविलास पासवान के निधन पर राज्यपाल सहित प्रदेश भाजपा नेताओं ने व्यक्त की संवेदना

राज्यपाल ने अपने बयान में यह भी कहा कि प्रदेश में मास्क और 2 गज दूरी रखने के लिए जन आंदोलन की शुरुआत हो चुकी है. इस आंदोलन के दौरान आम लोगों को मास्क पहनने उचित दूरी रखने और भीड़भाड़ से दूर रहने के नियमों की अनिवार्य रूप से पहनना का संदेश भी दिया जा रहा है. उन्होंने कहा अभियान की सफलता तभी सुनिश्चित हो सकेगी. जब सभी लोग मास्क पहनने के जन आंदोलन को सफल बनाएं और संक्रमण से खुद अपना और दूसरों का बचाव भी करें.

जयपुर. प्रदेश में बढ़ते कोरोना के संक्रमण के बीच अब एक बार फिर राज्यपाल कलराज मिश्र ने आम जनता से अपील की है कि वह कोविड-19 से बचाव के उपायों को अपनाने की प्रतिज्ञा ले. राज्यपाल ने कहा कि सही मास्क पहने, शारीरिक दूरी का पालन करें और बार-बार हाथ धोएं. कोरोना महामारी से इन्हीं उपायों को आत्मसात कर बचा जा सकता है.

कोरोना संक्रमण को लेकर राज्यपाल का संदेश

राज्यपाल मिश्रा की ओर से जारी संदेश में कहा गया कि सर्दी का मौसम शुरू होने वाला है और आने वाले 2 माह में अनेक त्यौहार भी आ रहे हैं. इस दौरान भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचे, लोगों को भीड़ ना करने के बारे में भी सचेत होना होगा. उन्होंने कहा मास्क से नहीं तो प्रवेश नहीं नारे को व्यवहारिक रूप प्रदान करना ही चाहिए.

'जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं' प्रधानमंत्री के इस आह्वान पर राज्यपाल मिश्र ने लोगों से अनुरोध किया है कि कोरोना महामारी से बचाव के उपाय में किसी प्रकार की ढिलाई न करें. जब तक इस बीमारी से बचने की दवाई नहीं आ जाती तब तक हमें बचाव के उपायों को जीवन में दिनचर्या का अंग बनाना ही होगा. उन्होंने कहा कोरोना महामारी से बचाव ही इसका इलाज है. लोगों को इस बीमारी से बचने के लिए सावधानियां बरतनी होगी. राज्यपाल ने कहा कि कोरोना से बचाव ने के लिए आवश्यक सावधानियों का ध्यान रखना चाहिए. यह स्वयं के लिए तो जरूरी है ही साथ ही घर परिवार समाज प्रदेश और देश भी इसी से सुरक्षित रह सकता है. उन्होंने कहा अपनी सुरक्षा अपने हाथों में है. सभी को मास्क पहनना अनिवार्य है और सामाजिक दूरी बनाए रखना भी आवश्यक है.

ये पढ़ें: रामविलास पासवान के निधन पर राज्यपाल सहित प्रदेश भाजपा नेताओं ने व्यक्त की संवेदना

राज्यपाल ने अपने बयान में यह भी कहा कि प्रदेश में मास्क और 2 गज दूरी रखने के लिए जन आंदोलन की शुरुआत हो चुकी है. इस आंदोलन के दौरान आम लोगों को मास्क पहनने उचित दूरी रखने और भीड़भाड़ से दूर रहने के नियमों की अनिवार्य रूप से पहनना का संदेश भी दिया जा रहा है. उन्होंने कहा अभियान की सफलता तभी सुनिश्चित हो सकेगी. जब सभी लोग मास्क पहनने के जन आंदोलन को सफल बनाएं और संक्रमण से खुद अपना और दूसरों का बचाव भी करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.