जयपुर. राज्यपाल कलराज मिश्र ने खण्डवा के सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के निधन पर शोक व्यक्त किया है. साथ ही राजस्थान के दो वरिष्ठ पत्रकार संजय बोहरा और नन्हे खान के निधन पर भी दुख जता श्रदांजलि अर्पित की.
पढ़ें: राजस्थान हाईकोर्ट ने सांसद दीया कुमारी के खिलाफ अवमानना कार्रवाई पर लगाई अंतरिम रोक
मिश्र ने अपने शोक संदेश में कहा कि नंदकुमार सिंह चौहान के निधन से देश ने एक सेवाभावी और समर्पित जननेता को खो दिया है. उनका निधन एक अपूरणीय क्षति है. राज्यपाल कलराज मिश्र ने ईश्वर से उनकी पुण्यात्मा को शांति प्रदान करने तथा उनके परिजनों को यह भारी दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की है.
वहीं राज्यपाल कलराज मिश्र ने वरिष्ठ पत्रकार संजय बोहरा व खेल पत्रकार नन्हे खान के आकस्मिक निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है. मिश्र ने ईश्वर से उनकी पुण्यात्मा को शांति प्रदान करने तथा उनके परिजनों को यह बिछोह सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की है.