ETV Bharat / city

राम मंदिर बनने की खुशी में राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजभवन में जलाए दीपक - राम मंदिर निर्माण

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए पीएम मोदी ने भूमि पूजन किया. जिससे पूरे देश में जश्न का माहौल देखने को मिला. इस दौरान राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजभवन में दीपक जलाकर खुशी जाहिर की. राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि आज अत्यंत प्रसन्न हूं.

Governor Kalraj Mishra, Ram Temple Construction
राम मंदिर बनने की खुशी में राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजभवन में जलाए दीपक
author img

By

Published : Aug 6, 2020, 2:31 AM IST

जयपुर. लंबे समय के इंतजार के बाद अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का भूमि पूजन बुधवार को संपन्न हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया. इतिहास के पन्नों पर 5 अगस्त 2020 की तारीख स्वर्ण अक्षरों में दर्ज मिलेगी. राम मंदिर बनने की खुशी पूरे देश में मनाई जा रही है.

राम मंदिर बनने की खुशी में राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजभवन में जलाए दीपक

राम मंदिर का भूमि पूजन होने के बाद से ही पूरे देश में जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है. राजधानी जयपुर में राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजभवन में दीपक जलाकर खुशी जाहिर की है. राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि आज अत्यंत प्रसन्न हूं. हम मंदिर निर्माण के लिए प्रतिबद्ध हैं, आज हमारी प्रतिबद्धता पूर्ण हो रही है. राजभवन में सुंदरकांड का पाठ भी आयोजित किया गया. राज्यपाल कलराज मिश्र ने अपने परिजनों के साथ सुंदरकांड का पाठ किया और राजभवन में 101 दीपक जलाए गए. राज्यपाल ने कहा कि भगवान राम से देश और प्रदेश की खुशहाली की कामना की है.

जयपुर के सिटी पैलेस में जलाए पारंपरिक द्वीप-

राम मंदिर को लेकर जहां पूरे देश में जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है, वहीं राजधानी जयपुर में भी खुशियां मनाई जा रही हैं. अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के लिए हुए भूमि पूजन के बाद बुधवार की शाम को जयपुर के सिटी पैलेस में पारंपरिक दीप प्रज्वलित किए गए. सिटी पैलेस में दीपक जलाकर खुशी मनाई गई. इसके साथ ही राजधानी जयपुर में दीपावली की तरह घर- घर में दीपक जलाए गए और मिठाईयां बांटकर खुशी मनाई गई. इसके साथ ही कई जगह पर आतिशबाजी भी देखने को मिली. इस मौके पर छोटीकाशी जयपुर जय श्रीराम के जयकारों से गुंजायमान होती हुई नजर आ रही है.

जयपुर. लंबे समय के इंतजार के बाद अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का भूमि पूजन बुधवार को संपन्न हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया. इतिहास के पन्नों पर 5 अगस्त 2020 की तारीख स्वर्ण अक्षरों में दर्ज मिलेगी. राम मंदिर बनने की खुशी पूरे देश में मनाई जा रही है.

राम मंदिर बनने की खुशी में राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजभवन में जलाए दीपक

राम मंदिर का भूमि पूजन होने के बाद से ही पूरे देश में जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है. राजधानी जयपुर में राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजभवन में दीपक जलाकर खुशी जाहिर की है. राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि आज अत्यंत प्रसन्न हूं. हम मंदिर निर्माण के लिए प्रतिबद्ध हैं, आज हमारी प्रतिबद्धता पूर्ण हो रही है. राजभवन में सुंदरकांड का पाठ भी आयोजित किया गया. राज्यपाल कलराज मिश्र ने अपने परिजनों के साथ सुंदरकांड का पाठ किया और राजभवन में 101 दीपक जलाए गए. राज्यपाल ने कहा कि भगवान राम से देश और प्रदेश की खुशहाली की कामना की है.

जयपुर के सिटी पैलेस में जलाए पारंपरिक द्वीप-

राम मंदिर को लेकर जहां पूरे देश में जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है, वहीं राजधानी जयपुर में भी खुशियां मनाई जा रही हैं. अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के लिए हुए भूमि पूजन के बाद बुधवार की शाम को जयपुर के सिटी पैलेस में पारंपरिक दीप प्रज्वलित किए गए. सिटी पैलेस में दीपक जलाकर खुशी मनाई गई. इसके साथ ही राजधानी जयपुर में दीपावली की तरह घर- घर में दीपक जलाए गए और मिठाईयां बांटकर खुशी मनाई गई. इसके साथ ही कई जगह पर आतिशबाजी भी देखने को मिली. इस मौके पर छोटीकाशी जयपुर जय श्रीराम के जयकारों से गुंजायमान होती हुई नजर आ रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.