जयपुर. राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा है कि युवा देश के विकास का केंद्र बिंदु है. युवा पीढ़ी को राष्ट्र के विकास के लिए तैयार करना है और इसके लिए युवाओं को मानवीय मूल्यों की शिक्षा देना बेहद जरूरी है. यह बात उन्होंने तकनीकी शिक्षा में मानवीय मूल्यों के समावेश विषय पर आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए कही.
बता दें कि यह कार्यशाला बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित की गई थी और राज्यपाल राजभवन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इसमें जुड़े थे. अपने संबोधन में राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि मानवीय मूल्यों के आत्मसात से ही व्यक्ति में आत्मविश्वास पैदा होता है और आत्मविश्वास ही कोरोना जैसी महामारी को मात दे सकता है.
पढ़ें- राज्यपाल से मुलाकात करने पहुंचे CM गहलोत, कांग्रेस नेताओं की बढ़ी धड़कनें
राज्यपाल कलराज मिश्र के अनुसार शिक्षा ने यदि किसी व्यक्ति के आत्मविश्वास को जगा दिया तो उस व्यक्ति को जीवन में हर कदम पर विजय हासिल होगी. राज्यपाल ने कहा कि हमें मिशन बनकर नहीं रहना है, बल्कि मानव बनना है. आज के युवा और देश के भविष्य को भी मानवता के गुण सिखाने होंगे, इसके लिए लोगों में संवेदना पैदा करनी होगी.
कार्यशाला में एसआईटी के अध्यक्ष प्रोफेसर अनिल सहस्त्रबुद्धे ने भी संबोधित किया. कार्यशाला का संचालन डॉक्टर अलका स्वामी ने किया. वहीं, विश्वविद्यालय के कुलपति एचडी चारण ने कार्यशाला को लेकर कार्यक्रम में जानकारी दी.