ETV Bharat / city

देशभर के ट्रेडर्स के साथ राज्यपाल ने किया संवाद - rajasthan news

राज्यपाल कलराज मिश्र ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देशभर के ट्रेडर्स के साथ संवाद किया. साथ ही उनकी समस्याएं सुनी और उनके जल्द निराकरण के लिए आवश्यक प्रयास करने का आश्वासन भी दिया.

jaipur news, rajasthan news, hindi news
देशभर के ट्रेडर्स के साथ राज्यपाल ने किया संवाद
author img

By

Published : May 28, 2020, 12:44 AM IST

जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना के संकट काल के दौरान बुधवार को राज्यपाल कलराज मिश्र ने देशभर के ट्रेडर्स के साथ संवाद किया और उनकी समस्याएं सुनी. इस दौरान राज्यपाल ने समस्याओं के निराकरण के लिए आवश्यक प्रयास करने का आश्वासन भी दिया. कैट द्वारा आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किए गए इस संवाद के दौरान राज्यपाल ने कहा कि कोविड-19 से लाइफस्टाइल बदल गई है. जिससे अब व्यापार में आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करना होगा.

राज्यपाल ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा घोषित आर्थिक पैकेज में व्यापार को बढ़ाने के लिए बहुत सी सुविधाएं दी गई हैं, व्यापारी उनका लाभ उठाएं. उन्होंने कहा कि मुद्रा योजना की शिशु किशोर वरुण योजना में व्यापारी आसानी से ऋण ले सकते हैं और व्यापारियों को इसका लाभ लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि सभी समस्याएं सुन ली गई हैं औल निराकरण के लिए केंद्र और राज्य सरकार को व्यापारियों की समस्याएं भेजी जाएगी.

इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि वैश्विक महामारी से सभी लोग प्रभावित हुए हैं, लोगों के मन में भय है. उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में घबराना नहीं है बल्कि आपसी संवाद की प्रक्रिया आत्मविश्वास को जागृत करने का सशक्त माध्यम है और उसका इस्तेमाल करते रहना चाहिए.

पढ़ें-कोरोना से तो जीत गए पर सामाजिक बहिष्कारता से हर पल घुट रहे हैं...रोजी-रोटी छिन गई सो अलग

राज्यपाल के अनुसार छोटे व्यापारी अधिक प्रभावित हुए हैं. केंद्र सरकार ने सभी को राहत देने के लिए आर्थिक पैकेज दिया है. इससे सभी लोगों को लाभ मिलेगा. वीडियो कॉन्फ्रेंस को कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया, महासचिव प्रदीप खंडेलवाल और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सत्य भूषण जैन ने भी संबोधित किया.

जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना के संकट काल के दौरान बुधवार को राज्यपाल कलराज मिश्र ने देशभर के ट्रेडर्स के साथ संवाद किया और उनकी समस्याएं सुनी. इस दौरान राज्यपाल ने समस्याओं के निराकरण के लिए आवश्यक प्रयास करने का आश्वासन भी दिया. कैट द्वारा आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किए गए इस संवाद के दौरान राज्यपाल ने कहा कि कोविड-19 से लाइफस्टाइल बदल गई है. जिससे अब व्यापार में आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करना होगा.

राज्यपाल ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा घोषित आर्थिक पैकेज में व्यापार को बढ़ाने के लिए बहुत सी सुविधाएं दी गई हैं, व्यापारी उनका लाभ उठाएं. उन्होंने कहा कि मुद्रा योजना की शिशु किशोर वरुण योजना में व्यापारी आसानी से ऋण ले सकते हैं और व्यापारियों को इसका लाभ लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि सभी समस्याएं सुन ली गई हैं औल निराकरण के लिए केंद्र और राज्य सरकार को व्यापारियों की समस्याएं भेजी जाएगी.

इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि वैश्विक महामारी से सभी लोग प्रभावित हुए हैं, लोगों के मन में भय है. उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में घबराना नहीं है बल्कि आपसी संवाद की प्रक्रिया आत्मविश्वास को जागृत करने का सशक्त माध्यम है और उसका इस्तेमाल करते रहना चाहिए.

पढ़ें-कोरोना से तो जीत गए पर सामाजिक बहिष्कारता से हर पल घुट रहे हैं...रोजी-रोटी छिन गई सो अलग

राज्यपाल के अनुसार छोटे व्यापारी अधिक प्रभावित हुए हैं. केंद्र सरकार ने सभी को राहत देने के लिए आर्थिक पैकेज दिया है. इससे सभी लोगों को लाभ मिलेगा. वीडियो कॉन्फ्रेंस को कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया, महासचिव प्रदीप खंडेलवाल और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सत्य भूषण जैन ने भी संबोधित किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.