ETV Bharat / city

प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर राज्यपाल ने जताई चिंता - corona infection in rajasthan

राजस्थान में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. जिसको लेकर राज्यपाल ने चिंता जताई है. कलराज मिश्र ने सभी लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने को कहा और कोरोना फाइटर्स से प्लाज्मा डोनेट करने की अपील की.

Governor Kalraj Mishra,  Plasma therapy,  corona infection in rajasthan,  Governor appeals to donate plasma
प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर राज्यपाल ने जताई चिंता
author img

By

Published : Aug 14, 2020, 5:06 AM IST

जयपुर. प्रदेश सहित पूरे देश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. आम से लेकर खास तक हर कोई इसकी जद में आ गया है. सरकारें अपने-अपने स्तर पर कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. राज्यपाल कलराज मिश्र ने बढ़ते संक्रमण को लेकर चिंता जताई. इस संबंध में उन्होंने गुरुवार को बयान भी जारी किया. अपने बयान में राज्यपाल ने उन व्यक्तियों से प्लाज्मा दान करने की अपील की, जो व्यक्ति कोरोना से ग्रसित होकर ठीक हो चुके हैं.

कोरोना फाइटर्स से प्लाज्मा डोनेट करने की अपील की

राज्यपाल ने बयान जारी करते हुए कहा है कि वे खुद भी प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण और बढ़ते मरीजों से चिंतित हैं, कोरोना का विषय अत्यंत चिंताजनक है. कोरोना को लेकर वे सरकार और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से लगातार चर्चा कर रहे हैं. बचाव ही इसका उपचार है. कोरोना से बचने के लिए हम लोगों को सावधानी बरतनी होगी. साथ ही सरकार के सभी दिशा निर्देशों की पालना भी करनी होगा. यह हमारे लिए तो लाभदायक है और इससे हमारे घर, परिवार, समाज प्रदेश और देश भी सुरक्षित रह सकेगा.

पढ़ें: अलवर में लॉकडाउन खत्म, 14 दिन बाद दिखी शहर में चहल-पहल

प्लाज्मा डोनेट करने की अपील

प्लाजमा थेरेपी कोरोना का उपचार है, प्लाज्मा उसी व्यक्ति का लिया जाता है, जो कोरोना से रिकवर हो गया हो. प्रदेश में 27 हजार व्यक्ति इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं. राज्यपाल ने उन सभी लोगों से आह्वान किया कि वे सभी लोग प्लाज्मा दान करें. जिससे की कोरोना से ग्रसित गंभीर रोगियों को ठीक किया जा सके.

कलराज मिश्र ने कहा कि मंगलवार को प्रदेश में रिकॉर्ड 1217 मरीज सामने आए हैं. वहीं 11 मौतें भी हुई हैं. प्रदेश में अब तक कोरोना के मरीजों की संख्या 54887 और मौतें 811 तक पहुंच गई हैं. हमारी सुरक्षा हमारे अपने हाथों में है. मिश्र ने कहा कि सभी को मास्क पहनना जरूरी है, मास्क ना हो तो गमछा, दुपट्टा, रुमाल से अपने नाक और मुंह को ढकना चाहिए. सामाजिक दूरी रखना और सैनिटाइजर का उपयोग करना भी जरूरी है. हमें साफ-सफाई का भी पूरा ध्यान रखना चाहिए.

जयपुर. प्रदेश सहित पूरे देश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. आम से लेकर खास तक हर कोई इसकी जद में आ गया है. सरकारें अपने-अपने स्तर पर कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. राज्यपाल कलराज मिश्र ने बढ़ते संक्रमण को लेकर चिंता जताई. इस संबंध में उन्होंने गुरुवार को बयान भी जारी किया. अपने बयान में राज्यपाल ने उन व्यक्तियों से प्लाज्मा दान करने की अपील की, जो व्यक्ति कोरोना से ग्रसित होकर ठीक हो चुके हैं.

कोरोना फाइटर्स से प्लाज्मा डोनेट करने की अपील की

राज्यपाल ने बयान जारी करते हुए कहा है कि वे खुद भी प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण और बढ़ते मरीजों से चिंतित हैं, कोरोना का विषय अत्यंत चिंताजनक है. कोरोना को लेकर वे सरकार और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से लगातार चर्चा कर रहे हैं. बचाव ही इसका उपचार है. कोरोना से बचने के लिए हम लोगों को सावधानी बरतनी होगी. साथ ही सरकार के सभी दिशा निर्देशों की पालना भी करनी होगा. यह हमारे लिए तो लाभदायक है और इससे हमारे घर, परिवार, समाज प्रदेश और देश भी सुरक्षित रह सकेगा.

पढ़ें: अलवर में लॉकडाउन खत्म, 14 दिन बाद दिखी शहर में चहल-पहल

प्लाज्मा डोनेट करने की अपील

प्लाजमा थेरेपी कोरोना का उपचार है, प्लाज्मा उसी व्यक्ति का लिया जाता है, जो कोरोना से रिकवर हो गया हो. प्रदेश में 27 हजार व्यक्ति इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं. राज्यपाल ने उन सभी लोगों से आह्वान किया कि वे सभी लोग प्लाज्मा दान करें. जिससे की कोरोना से ग्रसित गंभीर रोगियों को ठीक किया जा सके.

कलराज मिश्र ने कहा कि मंगलवार को प्रदेश में रिकॉर्ड 1217 मरीज सामने आए हैं. वहीं 11 मौतें भी हुई हैं. प्रदेश में अब तक कोरोना के मरीजों की संख्या 54887 और मौतें 811 तक पहुंच गई हैं. हमारी सुरक्षा हमारे अपने हाथों में है. मिश्र ने कहा कि सभी को मास्क पहनना जरूरी है, मास्क ना हो तो गमछा, दुपट्टा, रुमाल से अपने नाक और मुंह को ढकना चाहिए. सामाजिक दूरी रखना और सैनिटाइजर का उपयोग करना भी जरूरी है. हमें साफ-सफाई का भी पूरा ध्यान रखना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.