करौली/जयपुर. करौली जिले में हिंदू नव वर्ष के मौके पर निकाली जा रही रैली पर हुए पथराव और आगजनी की घटना के बाद से इलाके में तनाव व्याप्त है. भारी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है. इस बीच राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत , पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं ने चिंता जताई. साथ ही लोगों से शांति बनाए रखने अपील की.
सीएम गहलोत ने किया ट्वीटः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए कहा कि करौली में हुई घटना को लेकर डीजी, पुलिस से बात कर स्थिति की विस्तृत जानकारी ली है . पुलिस को हर उपद्रवी से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं . गहलोत ने आमजन से अपील की है कि वो शांति और कानून-व्यवस्था बनाने रखने में सहयोग करें.
राज्यपाल कलराज मिश्र ने की पुलिस महानिदेशक से बातः करौली में हुई हिंसा के संबंध में राज्यपाल ने की पुलिस महानिदेशक से फोन पर बात की. साथ लोगों से संयम रखते हुए शांति और सद्भाव कायम रखने की अपील की .राज्यपाल ने हिंसा पर चिंता जताते हुए पुलिस महानिदेशक से हालात नियंत्रण में करने के लिए की गई कार्यवाही के बारे में विस्तार से जानकारी ली.
पढ़ें. करौली में हिंदू नव वर्ष पर निकाली जा रही रैली पर पथराव-आगजनी, 42 घायल...लगाया कर्फ्यू...इंटरनेट बंद
पूर्व मुख्यमंत्री राजे की निंदाः पूर्वमुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर कहा कि करौली में नव संवत्सर पर निकाली जा रही उत्साह रैली पर विरोधी मानसिकता के लोगों की ओर से किए गए हमले की मैं कड़ी निंदा करती हूं . शांति प्रिय राजस्थान में नफरती मानसिकता को नहीं पनपने दिया जा सकता. प्रशासन को दोषियों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए .
बीजेपी का दल करेगा घटना का दौराः बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने ट्वीट करते हुए कहा कि राज्य के पुलिस महानिदेशक से बात करके स्थिति नियंत्रित करने और दोषियों को शीघ्र गिरफ़्तार करने की मांग की है . पार्टी और अन्य वैचारिक संगठनों के साथ लगातार संपर्क में हूं,जल्द ही बीजेपी का एक दल घटना का जायज़ा लेगा . पूनिया ने कहा कि करौली में नव संवत्सर (हिंदू नववर्ष) के उपलक्ष्य में निकाली जा रही बाइक रैली पर समाज कंटकों की ओर से किए गए पूर्व नियोजित पथराव और आगज़नी की घटना से भारी जन आक्रोश है. ऐसी घटनाओं की ज़िम्मेदारी कांग्रेस सरकार की तुष्टिकरण की नीति है . अपराधियों की तुरंत गिरफ़्तारी होकर सख़्त कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने ट्वीट में आरोप लगाया कि अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होना यह साबित कर रहा है कि अपराधियों को कांग्रेस का संरक्षण है.
कर्फ्यू का करें पालन: जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र के लिए 3 एसडीएम तैनात किए गए हैं. इसके साथ ही कर्फ्यू का सही तरीके से पालन किया जाए इसके लिए भी पुलिस बल को बुलवाया गया है. कोशिश रहेगी कि लोगों से बात करके स्थिति को अनुकूल बनाया जाए. इसके अलावा भरतपुर आईजी ने बाताया कि दंगे में शामिल अन्य लोगों की पहचान की जा रही है. कर्फ्यू का पालन सख्ती से हो इसके लिए भी कड़ी व्यवस्था की जा रही है.
राज्यसभा सांसद किरोडी लाल मीणा ने कहा कि करौली के हटवाड़ा में नवसंवत्सर पर निकाली गई रैली पर असामाजिक लोगों की ओर से पथराव करना की घटना अकर्मण्यता है. रैली पर पत्थर फेंकने वाले असभ्य लोग निन्दनीय हैं . गहलोत सरकार हिंदुओं पर हमले करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे. अपराधियों की तुरंत गिरफ़्तारी होकर सख़्त कार्रवाई होनी चाहिए .मीणा ने कहा कि प्रदेश में ऐसा क्यों हो रहा है? क्या वे भगवान मदनमोहन की नगरी करौली में नवसंवत्सर पर यात्रा भी नहीं निकाल सकते? ये कैसा शासन है.
करौली में हिंदू नव वर्ष के मौके पर निकाली गई रैली पर कुछ लोगों ने अचानक पथराव कर दिया. इसके बाद हुई आगजनी की घटना के से इलाके में तनाव है. भारी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है. घटना के बाद से जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है. घटना में 42 लोग घायल हो गए. इनमें से 15 घायलों को करौली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि 27 लोगों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. पुलिस के आला अधिकारी लगातार हालात को शांत करने में लगे हैं. इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है.