जयपुर. राज्यपाल और कुलाधिपति कलराज मिश्र ने मंगलवार को एक आदेश जारी कर दो विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्ति की है. इनमें से पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय के कुलपति अतिरिक्त कार्यभार जीत सिंह संधू को सौंपा गया है. वहीं आर.के.एस. धाकरे को ब्रज विश्वविद्यालय का कुलपति बनाया गया है.
बता दें, कि राज्यपाल और कुलाधिपति कलराज मिश्र ने मंगलवार को सीकर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय का अतिरिक्त कार्यभार जोबनेर के श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति जीत सिंह संधू को सौंपा गया है. पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय सीकर के कुलपति भंवर लाल शर्मा का कार्यकाल 21 फरवरी को पूरा होने जा रहा है.
पढ़ेंः राजस्थान बजट 2020ः विकास को प्रोत्साहित करने वाला होगा बजट- अर्थशास्त्री डॉ. खंडेला
इसीलिए जीत सिंह संधू को पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है. इसी तरह से राज्यपाल कलराज मिश्र ने सरकार से परामर्श कर महाराजा सूरजमल ब्रज विश्वविद्यालय भरतपुर में आर.के. एस. धाकरे को कुलपति नियुक्त किया है. धाकरे को कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 3 वर्ष के लिए कुलपति नियुक्त किया गया है.