जयपुर. फिल्म अभिनेता इरफान खान के निधन पर राज्यपाल कलराज मिश्र और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने भी शोक संवेदना प्रकट की है. राज्यपाल ने अपने शोक संदेश में कहा कि अभिनेता इरफान खान के निधन से सिनेमा जगत को अपूरणीय क्षति हुई है और देश ने भी एक नैसर्गिक कलाकार खो दिया है.
राज्यपाल ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि इरफान खान अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए जाने जाते थे और इसी के चलते हर किसी के दिल पर राज करने वाले अभिनेता थे. उन्होंने कहा कि इरफान कला को जीते थे और अपने इस दमदार अभिनय के कारण उन्होंने बॉलीवुड, हॉलीवुड दोनों में जगह बनाकर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया.
वहीं नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने अभिनेता इरफान खान के इंतकाल पर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है. कटारिया ने कहा कि इरफान खान के इंतकाल से पूरे देश और सिनेमा जगत को तो क्षति पहुंची ही है, लेकिन उनके चाहने वाले प्रशंसकों को भी भारी आघात पहुंचा है. इस दौरान कटारिया ने ईश्वर से शोक संतप्त परिवार को आघात सहने की प्रार्थना भी की.
पढ़ें- पंजाब निर्मित अवैध शराब की 43 पेटियां जब्त, हिस्ट्रीशीटर फरार
गौरतलब है कि फिल्म अभिनेता इरफान खान का बुधवार को लंबी बीमारी के बाद इंतकाल हो गया. वे जयपुर के रहने वाले थे और मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था.