ETV Bharat / city

बेरोजगारों के लिए खुशखबरी! राजस्थान में 60 हजार से अधिक को मिलेगा रोजगार, REET में बढ़ सकती हैं सीटें

author img

By

Published : Jun 29, 2021, 12:06 PM IST

कोरोना महामारी में मंद पड़ा आर्थिक विकास जल्द ही पटरी पर दौड़ने लगेगा. राजस्थान में बेरोजगारों (Employment) को जल्द ही राहत मिलेगी. कई सरकारी नौकिरियों (Govt jobs in Rajasthan) में भर्ती के साथ-साथ नामी कंपनियों में करीब 60 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार (JOB) मिल सकेगा. आइए आपको बताते हैं कहां-कहां हैं रोजगार की संभावनाएं और सरकारी नौकरियां (RPSC Jobs).

Govt Jobs in Rajasthan
Govt Jobs in Rajasthan

जयपुर. राजस्थान में नौकरियों की बाट जोह रहे बेरोजगार युवाओं के लिए एक सुखद खबर है. सरकारी भर्तियों के साथ-साथ राजस्थान में जल्द ही निजी कंपनियों में भी करीब 60 हजार रोजगार पैदा होने की संभावनाएं बन गई हैं. मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई 34वीं स्टेट एम्पॉवर्ड कमेटी की बैठक में कस्टमाइज्ड पैकेज के लिए करीब 2600 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों की सिफारिश की गई है. इस पैकेज से ज्वैलरी, ग्लास, टैक्सटाईल, आई-वियर और कृषि सहित विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित कई कंपनियों ने निवेश की इच्छा जाहिर की है. राज्य सरकार की मानें तो इससे प्रदेश में 60 हजार से अधिक रोजगार के अवसर पैदा होंगे.

इन कंपनियों ने जाहिर की इच्छा

  • राज्य में औद्यौगिक विकास की व्यापक संभावनाएं हैं और इसे देखते राज्य सरकार उद्योगों और व्यवसायों की उन्नति को सुविधाजनक बनाने के लिए लगातार काम कर रही है. फ्रांस की सेंट गोबेन की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी सेंट गोबेन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने बीते माह सरकार के समक्ष 1100 करोड़ रुपए का प्रत्यक्ष निवेश करने की मंशा जाहिर की थी. फ्लोट ग्लास निर्माण करने वाली यह कंपनी भिवाड़ी में 1 हजार करोड़ का निवेश कर चुकी हैं. यहां पहले से करीब हजार लोगों को रोजगार दिया जा चुका है.
  • ऑप्टिकल निर्माता लेंसकार्ट ने भी भिवाड़ी में 400 करोड़ रुपये का निवेश एक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाना चाहती है. लेंसकार्ट सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड टाइटन आईप्लस के बाद भारत में आईवियर के लिए दूसरा प्रमुख ई-कॉमर्स पोर्टल है. कंपनी ने कस्टमाइज्ड पैकेज के तहत चश्मा, आई फ्रेम, प्रिस्क्रिप्शन लेंस, पावर्ड सनग्लासेस, कॉन्टैक्ट लेंस और लेंस सॉल्यूशन की एक निर्माण इकाई स्थापित करने का प्रस्ताव दिया है. यहां भी हजारों की संख्या में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार उत्पन्न होगा.
  • भीलवाड़ा की आरएसडब्लूएम लिमिटेड ने भीलवाड़ा में 148.75 करोड़ और बांसवाड़ा में 125 करोड़ रुपये का निवेश कर फेब्रिक यूनिट स्थापित करने का प्रस्ताव रखा है.

राजस्थान हाउसिंह बोर्ड में 162 पदों पर होंगी भर्तियां

राजस्थान आवासन मंडल में परियोजना अभियंता कनिष्ठ के 162 पदों को सृजित किया गया है. इन पदों के परियोजना अभियंता सिविल के 151 और परियोजना अभियंता विद्युत के 11 पद सृजित किए गए हैं. जल्द ही इन पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इन पदों के भरने से आवासन मंडल के सभी प्रोजेक्ट को गति मिलेगी साथ ही रोजगार भी पैदा होगा.

REET के 31 हजार पदों पर भर्ती, संख्या बढ़ाने पर भी विचार

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET 2021) के तहत फिलहाल 31 हजार पदों के लिए परीक्षा 26 सितंबर में आयोजित की जाएगी. लेकिन इससे पहले लगभग 7 हजार पद बढ़ाने पर भी विचार चल रहा है. शिक्षा निदेशालय बीकानेर में हाल ही में नए क्रमोन्नत विद्यालयों में खाली पदों का ब्यौरा मांगा है. ऐसे में इस बात की संभावना बढ़ गई है कि रीट 2021 में करीब 7 हजार पदों की संख्या बढ़ सकती है.

जयपुर. राजस्थान में नौकरियों की बाट जोह रहे बेरोजगार युवाओं के लिए एक सुखद खबर है. सरकारी भर्तियों के साथ-साथ राजस्थान में जल्द ही निजी कंपनियों में भी करीब 60 हजार रोजगार पैदा होने की संभावनाएं बन गई हैं. मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई 34वीं स्टेट एम्पॉवर्ड कमेटी की बैठक में कस्टमाइज्ड पैकेज के लिए करीब 2600 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों की सिफारिश की गई है. इस पैकेज से ज्वैलरी, ग्लास, टैक्सटाईल, आई-वियर और कृषि सहित विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित कई कंपनियों ने निवेश की इच्छा जाहिर की है. राज्य सरकार की मानें तो इससे प्रदेश में 60 हजार से अधिक रोजगार के अवसर पैदा होंगे.

इन कंपनियों ने जाहिर की इच्छा

  • राज्य में औद्यौगिक विकास की व्यापक संभावनाएं हैं और इसे देखते राज्य सरकार उद्योगों और व्यवसायों की उन्नति को सुविधाजनक बनाने के लिए लगातार काम कर रही है. फ्रांस की सेंट गोबेन की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी सेंट गोबेन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने बीते माह सरकार के समक्ष 1100 करोड़ रुपए का प्रत्यक्ष निवेश करने की मंशा जाहिर की थी. फ्लोट ग्लास निर्माण करने वाली यह कंपनी भिवाड़ी में 1 हजार करोड़ का निवेश कर चुकी हैं. यहां पहले से करीब हजार लोगों को रोजगार दिया जा चुका है.
  • ऑप्टिकल निर्माता लेंसकार्ट ने भी भिवाड़ी में 400 करोड़ रुपये का निवेश एक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाना चाहती है. लेंसकार्ट सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड टाइटन आईप्लस के बाद भारत में आईवियर के लिए दूसरा प्रमुख ई-कॉमर्स पोर्टल है. कंपनी ने कस्टमाइज्ड पैकेज के तहत चश्मा, आई फ्रेम, प्रिस्क्रिप्शन लेंस, पावर्ड सनग्लासेस, कॉन्टैक्ट लेंस और लेंस सॉल्यूशन की एक निर्माण इकाई स्थापित करने का प्रस्ताव दिया है. यहां भी हजारों की संख्या में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार उत्पन्न होगा.
  • भीलवाड़ा की आरएसडब्लूएम लिमिटेड ने भीलवाड़ा में 148.75 करोड़ और बांसवाड़ा में 125 करोड़ रुपये का निवेश कर फेब्रिक यूनिट स्थापित करने का प्रस्ताव रखा है.

राजस्थान हाउसिंह बोर्ड में 162 पदों पर होंगी भर्तियां

राजस्थान आवासन मंडल में परियोजना अभियंता कनिष्ठ के 162 पदों को सृजित किया गया है. इन पदों के परियोजना अभियंता सिविल के 151 और परियोजना अभियंता विद्युत के 11 पद सृजित किए गए हैं. जल्द ही इन पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इन पदों के भरने से आवासन मंडल के सभी प्रोजेक्ट को गति मिलेगी साथ ही रोजगार भी पैदा होगा.

REET के 31 हजार पदों पर भर्ती, संख्या बढ़ाने पर भी विचार

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET 2021) के तहत फिलहाल 31 हजार पदों के लिए परीक्षा 26 सितंबर में आयोजित की जाएगी. लेकिन इससे पहले लगभग 7 हजार पद बढ़ाने पर भी विचार चल रहा है. शिक्षा निदेशालय बीकानेर में हाल ही में नए क्रमोन्नत विद्यालयों में खाली पदों का ब्यौरा मांगा है. ऐसे में इस बात की संभावना बढ़ गई है कि रीट 2021 में करीब 7 हजार पदों की संख्या बढ़ सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.