ETV Bharat / city

खबर का असर : लॉकडाउन के दौरान पलायन कर रहे लोगों के लिए सरकार ने जारी किए आदेश

चीन के वुहान से दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन कर दिया गया है. लेकिन लॉकडाउन के दौरान दिहाड़ी मजदूर जो जयपुर में अपनी रोजी-रोटी का काम करते हैं. उनके लिए समस्या उत्पन्न हो चुकी है. ऐसे में वे सभी जयपुर से पलायन कर रहे हैं. ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था. जिसके बाद प्रशासन ने पलायन कर रहे लोगों के लिए आदेश जारी किया है कि ऐसे लोगों के खाने और रहने की व्यवस्था सरकार अपने स्तर पर करेगी.

कोरोना वायरस, जयपुर कोरोना अपडेट,  राजस्थान लॉकडाउन अपडेट, rajasthan lock down update, corona virus, covid 19
ईटीवी भारत की खबर का असर
author img

By

Published : Mar 27, 2020, 6:10 PM IST

जयपुर. कोरोना वायरस को लेकर संपूर्ण भारत में लॉकडाउन के हालात बने हुए हैं. इसी बीच ईटीवी भारत ने अपना सामाजिक सरोकार का दायित्व निभाते हुए उन पीड़ितों की पीड़ा को प्रमुखता से दिखाया था, जो लोग लॉकडाउन की वजह से रोजगार में भी लॉकडाउन हो चुके हैं.

दिहाड़ी मजदूरी करने वाले अन्य जिले और राज्यों से जो लोग जयपुर में रहते हैं, वे जयपुर से पलायन कर रहे हैं या बाहरी राज्यों के लोग बॉर्डर क्रॉस करके राजस्थान आ रहे हैं. ऐसे में ईटीवी भारत ने इन लोगों की पीड़ा को प्रमुखता से दिखाया था, उसके बाद सरकार ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए इन पीड़ितों को राहत उपलब्ध कराने के आदेश जारी किए हैं.

ईटीवी भारत की खबर का असर

वॉर रूम बनकर तैयार

मामले को लेकर राज्य सरकार की ओर से एक वॉर रूम तैयार किया गया है, जो इस तरह की हालात पर नियंत्रण बनाए हुए हैं. मामले को लेकर एसीएस होम राजीव स्वरूप ने कहा कि बड़ी संख्या में लोग बाहरी राज्यों से राजस्थान में आ रहे हैं या फिर जो लोग राजस्थान से पलायन कर रहे हैं, उनको लेकर सरकार ने बड़ा कदम उठाया है.

यह भी पढे़ें : COVID-19 UPDATE: प्रदेश में कोरोना के 45 पॉजिटिव केस, 2 लोगों की मौत

राज्य सरकार का बड़ा फैसला

राजीव स्वरूप ने कहा कि जो लोग बॉर्डर क्रॉस कर रहे हैं, उन्हें लेकर राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. जो लोग पलायन कर रहे हैं या फिर बाहर से आ रहे हैं, वे लोग अपनी समस्या स्थानीय प्रशासन को बताएं. ऐसे में सरकार ऐसे लोगों के खाने और रहने की व्यवस्था अपने स्तर पर करेगी. दरअसल, लोगों की इस पीड़ा को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. जिसके बाद सरकार ने मामले पर संज्ञान लिया है.

जयपुर. कोरोना वायरस को लेकर संपूर्ण भारत में लॉकडाउन के हालात बने हुए हैं. इसी बीच ईटीवी भारत ने अपना सामाजिक सरोकार का दायित्व निभाते हुए उन पीड़ितों की पीड़ा को प्रमुखता से दिखाया था, जो लोग लॉकडाउन की वजह से रोजगार में भी लॉकडाउन हो चुके हैं.

दिहाड़ी मजदूरी करने वाले अन्य जिले और राज्यों से जो लोग जयपुर में रहते हैं, वे जयपुर से पलायन कर रहे हैं या बाहरी राज्यों के लोग बॉर्डर क्रॉस करके राजस्थान आ रहे हैं. ऐसे में ईटीवी भारत ने इन लोगों की पीड़ा को प्रमुखता से दिखाया था, उसके बाद सरकार ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए इन पीड़ितों को राहत उपलब्ध कराने के आदेश जारी किए हैं.

ईटीवी भारत की खबर का असर

वॉर रूम बनकर तैयार

मामले को लेकर राज्य सरकार की ओर से एक वॉर रूम तैयार किया गया है, जो इस तरह की हालात पर नियंत्रण बनाए हुए हैं. मामले को लेकर एसीएस होम राजीव स्वरूप ने कहा कि बड़ी संख्या में लोग बाहरी राज्यों से राजस्थान में आ रहे हैं या फिर जो लोग राजस्थान से पलायन कर रहे हैं, उनको लेकर सरकार ने बड़ा कदम उठाया है.

यह भी पढे़ें : COVID-19 UPDATE: प्रदेश में कोरोना के 45 पॉजिटिव केस, 2 लोगों की मौत

राज्य सरकार का बड़ा फैसला

राजीव स्वरूप ने कहा कि जो लोग बॉर्डर क्रॉस कर रहे हैं, उन्हें लेकर राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. जो लोग पलायन कर रहे हैं या फिर बाहर से आ रहे हैं, वे लोग अपनी समस्या स्थानीय प्रशासन को बताएं. ऐसे में सरकार ऐसे लोगों के खाने और रहने की व्यवस्था अपने स्तर पर करेगी. दरअसल, लोगों की इस पीड़ा को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. जिसके बाद सरकार ने मामले पर संज्ञान लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.