जयपुर. कोरोना वायरस के तहत प्रदेश में सरकार ने लॉक डाउन किया है. ऐसे में जरूरत से जुड़ी वस्तुओं की कालाबाजारी नहीं हो, इसके लिए सरकार ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. इस हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से कालाबाजारी को लेकर आमजन शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.
होम विभाग के एसीएस राजीव स्वरूप ने बताया, कि प्रदेश में लॉक डाउन की स्थिति बनी हुई है, तो ऐसे में राज्य सरकार आमजन से जुड़ी खाद्य वस्तुओं की कालाबाजारी को लेकर बड़ा कदम उठा रही है. सरकार ने एक हेल्पलाइन नंबर (181) जारी किया है, जहां कालाबाजारी से जुड़ी शिकायत आमजन दर्ज करवा सकता है.
पढे़ं- लॉक डाउन में 'बेबस हुए बेघर', परकोटे के बरामदों में रहने की मजबूरी
राजीव स्वरूप ने बताया, कि खाद्य पदार्थ से जुड़े स्टोर्स, मेडिकल इक्विपमेंट्स, बैंक, एटीएम, कैश मैनेजमेंट, एजेंसी, टेलीकम्युनिकेशन आदि सेक्टर खुले रहेंगे और इन्हें किसी तरह की कोई परमिशन लेने की जरूरत नहीं है. साथ ही किराना स्टोर्स को प्राइस लिस्ट की कॉपी भी लगानी पड़ेगी. हालांकि, इन सेक्टर से जुड़े कर्मचारियों को अपने आईडी कार्ड अपने साथ रखने होंगे.
वहीं, कानून व्यवस्था बनाने के लिए सरकार सख्त कदम भी उठा सकती है और बेवजह बाहर घूमने वाले लोगों पर कानूनी कार्रवाई भी सरकार करेगी. इसके अलावा बाहर से आए मजदूरों के रहने और खाने की व्यवस्था भी सरकार की ओर से की जाएगी. सरकार ने यह फैसला लिया है कि प्रदेश के बॉर्डर इलाके सील कर दिए गए हैं और बाहर से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है.