जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय में प्राध्यापक भर्ती परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर छात्र आंदोलन कर रहे हैं और अनशन पर हैं. वहीं, आंदोलनरत छात्रों के अनशन को अब भाजपा का सियासी समर्थन मिल गया है. उधर, शुक्रवार को भाजपा नेत्री और राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा ने अनशनकारियों से मुलाकात कर उनकी समस्या जानी .
बता दें कि राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा अनशनकारियों से मुलाकात के बाद एसएमएस अस्पताल पहुंची, जहां अनशन के दौरान भर्ती हुई एक छात्रा से मुलाकात कर उसका स्वास्थ्य हाल जाना. सुमन शर्मा का कहना है कि छात्र-छात्राएं अपनी वाजिब मांगों को लेकर अनशन कर रहे हैं, लेकिन खुद को संवेदनशील सरकार होने का दावा करने वाली प्रदेश की गहलोत सरकार का कोई भी नुमाइंदा अब तक इंवेंशन कारी छात्र-छात्राओं के पास नहीं पहुंचा.
पढ़ें- व्यख्याता भर्ती परीक्षा की तिथि बढ़ाने के लिए धरने पर बैठे अनशनकारियों का तबियत बिगड़ी, अनशन जारी
भाजपा नेत्री सुमन शर्मा ने बताया कि प्रदेश की सरकार और मुख्यमंत्री का पूरा फोकस दिल्ली में होने वाली कांग्रेस की रैली और प्रदर्शन पर है. लेकिन राजस्थान में अनशन कर रहे इन युवाओं को लेकर सरकार ने अब तक कोई ध्यान नहीं दिया. उन्होंने सरकार से छात्र-छात्राओं की मांगे सुनकर इस पर सकारात्मक कदम उठाने की मांग की है.