ETV Bharat / city

खिलाड़ियों को तोहफा : कोरोना काल में सरकार ने 16 पदक विजेता खिलाड़ियों को दी नौकरी - Gehlot government gift to players

गहलोत सरकार ने कोरोना संकट के समय खिलाड़ियों को सौगात दी है. सरकार ने 16 पदक विजेता खिलाड़ियों को सीधे नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए हैं. कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर कहा कि सभी खिलाड़ियों को 2 साल के प्रोबेशन पीरियड के आधार पर अस्थाई नियुक्ति दी जाएगी.

खिलाड़ियों को तोहफा
author img

By

Published : Apr 27, 2021, 7:53 PM IST

जयपुर. कार्मिक विभाग ने निर्देश दिए कि सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार कार्यालय खुलने के 15 दिन में कार्यभार संभालना होगा. कार्यभार नहीं संभालने की स्थिति में लिखकर सूचना देनी होगी.

हाल ही में प्रदेश की गहलोत सरकार ने खिलाड़ियों को आउट आफ्टर नौकरी देने को लेकर प्रावधान किया था. इस प्रावधान के तहत जिन खिलाड़ियों ने पदक जीता है उन्हें सीधे सरकारी नौकरी का लाभ देने का वादा था. इसी के तहत 16 पदक विजेता खिलाड़ियों को सीधे नियुक्ति आदेश जारी किए गए हैं.

पढ़ें- Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना के 16089 नए मामले, अब तक सबसे ज्यादा 121 मरीजों की मौत

इन्हें मिली नियुक्ति

जिन 16 पदक विजेता खिलाड़ियों को सरकार ने अस्थाई आधार पर लिपिक ग्रेड सेकंड के पद पर नियुक्ति दी है उनमें नितिन कुमार- पैरा शूटिंग, दयाराम- एथलैटिक्स, पुन्य प्रताप जांगू- साईक्लिंग, बजरंग डेलू- साईक्लिंग, मेघा जोशी- वुशू, ऋषिराज राठौड़- पैरा एथलैटिक्स, कपिल शर्मा- पैरा एथलैटिक्स, ज्योति कुमार- पैरा एथलैटिक्स, मुनिया- पैरा एथलैटिक्स, गौरव स्वामी- पैरा एथलैटिक्स, प्रदीप कुमार- पैरा एथलैटिक्स, किरण टांक- पैरा स्वीमिंग, निर्मला कुमावत- पैरा वॉलीबाल, मोना अग्रवाल- पैरा वॉलीबाल, सरिता गौरा- पैरा वॉलीबाल और स्वाति दूधवाल- तीरंदाजी खिलाड़ी शामिल हैं.

जयपुर. कार्मिक विभाग ने निर्देश दिए कि सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार कार्यालय खुलने के 15 दिन में कार्यभार संभालना होगा. कार्यभार नहीं संभालने की स्थिति में लिखकर सूचना देनी होगी.

हाल ही में प्रदेश की गहलोत सरकार ने खिलाड़ियों को आउट आफ्टर नौकरी देने को लेकर प्रावधान किया था. इस प्रावधान के तहत जिन खिलाड़ियों ने पदक जीता है उन्हें सीधे सरकारी नौकरी का लाभ देने का वादा था. इसी के तहत 16 पदक विजेता खिलाड़ियों को सीधे नियुक्ति आदेश जारी किए गए हैं.

पढ़ें- Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना के 16089 नए मामले, अब तक सबसे ज्यादा 121 मरीजों की मौत

इन्हें मिली नियुक्ति

जिन 16 पदक विजेता खिलाड़ियों को सरकार ने अस्थाई आधार पर लिपिक ग्रेड सेकंड के पद पर नियुक्ति दी है उनमें नितिन कुमार- पैरा शूटिंग, दयाराम- एथलैटिक्स, पुन्य प्रताप जांगू- साईक्लिंग, बजरंग डेलू- साईक्लिंग, मेघा जोशी- वुशू, ऋषिराज राठौड़- पैरा एथलैटिक्स, कपिल शर्मा- पैरा एथलैटिक्स, ज्योति कुमार- पैरा एथलैटिक्स, मुनिया- पैरा एथलैटिक्स, गौरव स्वामी- पैरा एथलैटिक्स, प्रदीप कुमार- पैरा एथलैटिक्स, किरण टांक- पैरा स्वीमिंग, निर्मला कुमावत- पैरा वॉलीबाल, मोना अग्रवाल- पैरा वॉलीबाल, सरिता गौरा- पैरा वॉलीबाल और स्वाति दूधवाल- तीरंदाजी खिलाड़ी शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.