जयपुर. राम मंदिर निर्माण के लिए देश भर से लोग सहयोग राशि दान कर कर रहे हैं. इसी दिशा में श्रीकृष्ण वृंदावन गोशाला भोजपुर के संरक्षक कमलेश अग्रवाल ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के मंदिर निर्माण निमित्त 11,00000 रुपये का निधि समर्पण चेक प्रान्त प्रचारक डॉ शैलेन्द्र, प्रान्त कार्यवाहक गेंदालाल व विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष डॉ. माधव सिंह को भेंट किया.
इसी कड़ी में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया और उनकी धर्मपत्नी मोहिनी पूनिया ने अयोध्या में बन रहे भगवान श्री राम की भव्य मंदिर निर्माण के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र समर्पण निधि में 1 लाख 51 हजार रुपये का अंशदान दिया है. डॉ. पूनिया ने अपने वेतन से 100000 रुपये और उनकी पत्नी मोहिनी ने 51000 रुपये का अंशदान दिया है.
इसको लेकर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व के प्रयासों से अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है, जो हर भारतीय और भारतवंशियों की आस्था से जुड़ा हुआ है. उन्होंने आमजन और कार्यकर्ताओं से अपील की है कि अपनी श्रद्धा अनुसार राम मंदिर के निर्माण के लिए समर्पण निधि से सहयोग करें.