जयपुर. राजधानी जयपुर में सोना चोरी का बड़ा मामला (Gold Theft Case in Jaipur) सामने आया है, जहां नौकर 30 लाख रुपए का 600 ग्राम सोना लेकर फरार हो गए. पुलिस के अनुसार सोने के जेवर बनाकर शादियों के लिए किए गए ऑर्डर को पूरा करना था. इसके लिए ज्वैलर ने नौकरों को जेवर बनाने के लिए कच्चा सोना दिया था, लेकिन सोना लेकर नौकर फरार हो गए.
आमेर रोड पर रहने वाले ज्वैलरी कारोबारी समरजीत संतरा का रामगंज क्षेत्र में ज्वेलरी बनाने का कारखाना है. कारखाने में कई कारीगर काम करते थे. जौहरी हर रोज सोना देकर नौकरों से जेवर बनवाता था. सुबह सोना दिया जाता था और शाम को जेवर बनाकर वापस लिए जाते थे. लेकिन आरोपी सोना लेकर फरार हो गए. पीड़ित ज्वैलर्स समरजीत आभूषण बनाने का काम करता है. पीड़ित ने 1 साल पहले ही नौकरों को काम पर रखा था. ज्वैलर के पास आरोपियों के मोबाइल नंबर और दस्तावेज की कॉपी रखी हुई है.
पढ़ें : Cow Theft In Alwar : चाकू की नोक पर कांजी हाउस के गार्ड को बनाया बंधक, 2 गाय लेकर फरार हुए बदमाश
पीड़ित के अनुसार नौकरों ने धीरे-धीरे ज्वैलर्स समरजीत का विश्वास जीत लिया था. विश्वास पर ज्वैलर उन्हें रोजाना ज्यादा सोना देकर ज्वैलरी बनाने की जिम्मेदारी देता था. इसी तरह पिछले सप्ताह करीब 600 ग्राम से ज्यादा कच्चा सोना ज्वैलरी के लिए दिया गया था. गहने बनाकर फरवरी में होने वाली शादियों की बुकिंग के ऑर्डर पूरे करने थे. ज्वैलर लगातार आरोपियों को फोन कर रहा है, लेकिन फोन बंद आ रहा है. पुलिस आरोपियों की पश्चिम बंगाल तक तलाश कर रही है. फिलहाल, रामगंज थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.