जयपुर. कस्टम विभाग की टीम ने जयपुर एयरपोर्ट पर 292.270 ग्राम तस्करी का सोना पकड़ा (Gold smuggler arrested at Jaipur Airport) है. सोने की कीमत करीब 15.95 लाख बताई जा रही है. यात्री दुबई से एयर इंडिया की फ्लाइट से जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचा था. आठ चुंबकीय ब्रेसलेट में सोना छुपा कर लाया था. सोने के 64 टुकड़े ब्रेसलेट के अंदर छुपे हुए मिले हैं. लगेज में रखे चुंबकीय ब्रेसलेट की जांच करने पर पूरे मामले का खुलासा हुआ.
कस्टम आयुक्त राहुल नागरे के निर्देशन पर सहायक कस्टम आयुक्त भारत भूषण अटल के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया है. कस्टम अधिकारियों के मुताबिक दुबई से एयर इंडिया की उड़ान संख्या IX 196 से पहुंचे एक यात्री को रोका गया. यात्री शनिवार सुबह जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचा था. एक्स-रे मशीन में उनके बैगेज की जांच करने पर चुंबकीय ब्रेसलेट के अंदर कुछ वस्तुओं की गहरी छवियां देखी गईं. कस्टम अधिकारियों ने यात्री से पूछताछ की तो, इस पर वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया.
पढ़ें: अंडरगारमेंट में छिपा कर सोने की तस्करी, जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ी गई महिला
यात्री के बैग को चेक किया गया तो यात्री के चेक-इन बैगेज में 8 चुंबकीय ब्रेसलेट पाए गए और इन ब्रेसलेट को हटाने पर सफेद रोडियम पॉलिश (प्लेटिंग के साथ चौकोर) आयताकार आकार में ठोस सोने के 64 टुकड़े कंगन के अंदर छिपे हुए पाए गए. तस्करी का सोने का वजन 292.270 ग्राम है. जिसकी कीमत 15,95,794 रुपए है. सोने को सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के प्रावधानों के तहत जब्त कर लिया गया है. कस्टम विभाग की टीम यात्री से पूछताछ कर रही है. पूछताछ करके पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि तस्करी का सोना कहां पर पहुंचाया जाना था. सोना तस्करी में कौन-कौन लोग शामिल हैं और कहां से सोना लाया गया था.