जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय के पोद्दार इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट ने भारतीय शूटर अवनि लेखरा को सम्मानित किया (Avani Lekhara honored at poddar institute). इस मौके पर अवनि ने कहा कि देश के लिए जब भी 'मैं मेडल जीतती हूं तो मुझे काफी खुशी होती है'. हाल ही में अवनि ने फ्रांस में आयोजित हुए पैराशूटिंग विश्व कप में देश के लिए गोल्ड मेडल जीता था.
अवनी राजस्थान विश्वविद्यालय के पंचवर्षीय विधि महाविद्यालय की छात्रा है. इस मौके पर विश्वविद्यालय के छात्र और प्रोफेसर के साथ अवनि रूबरू हुई. गोल्डन गर्ल के नाम से मशहूर अवनि विश्व की नंबर वन शूटर भी बन चुकी हैं. हाल ही में फ्रांस में आयोजित हुए पैराशूटिंग विश्व कप में अवनि ने दो गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया था. इसके साथ ही पेरिस पैरालंपिक 2024 का कोटा भी हासिल किया. इससे पहले उन्होंने टोक्यो में आयोजित हुए पैरालंपिक खेलों में 2 मेडल जीतकर इतिहास भी रचा था. पैरालंपिक खेलों में 2 पदक हासिल करने वाली अवनि पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं.
पढ़ें: राजस्थान विश्वविद्यालय की छात्रा अवनी लखेरा टोक्यो पैरा ओलंपिक में साधेंगी निशाना
राजस्थान विश्वविद्यालय के वीसी प्रोफेसर राजीव जैन ने कहा कि हमें काफी खुशी है कि अवनि हमारे विश्वविद्यालय की छात्रा हैं. अवनि ने देश का ही नहीं बल्कि राजस्थान विश्वविद्यालय का नाम भी रोशन किया है. ऐसे में आज अवनि के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां छात्रों को अवनि से रूबरू होने का मौका मिला है.