जयपुर. कमजोर मांग का असर सोने-चांदी की कीमतों पर देखने को मिल रहा है. बीते तीन महीने से सोना और चांदी के दाम लुढ़क रहे हैं. कोविड-19 संक्रमण के बाद कमजोर वैश्विक रुख के चलते सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की जा रही है.
सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट का दौर लगातार जारी है. बीते 3 महीने की बात करें तो अब तक की सबसे बड़ी गिरावट सोने और चांदी की कीमतों में देखने को मिली है. इसका एक कारण बीते कुछ समय से सोने और चांदी की मांग कमजोर मांग भी माना जा रहा है. ऐसे में आगामी त्योहारी सीजन में इन दोनों कीमती धातुओं की खरीदारी बढ़ सकती है.
बीते 3 माह की बात की जाए तो सोना 1000 रुपए सस्ता हुआ है, तो वहीं चांदी तकरीबन 8,000 रुपए टूट चुकी है. सर्राफा कारोबार से जुड़े कारोबारियों की मानें तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में टूट रही कीमतों का असर स्थानीय बाजार पर भी देखने को मिल रहा है. जहां एक समय सोना तकरीबन 49000 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया था, वह अब टूट कर 48000 रुपए के करीब पहुंच गया है. इसके अलावा सबसे बड़ी गिरावट चांदी में देखने को मिली है, यहां 3 महीने पहले चांदी के दाम करीब 70000 रुपए प्रति किलो देखने को मिल रहे थे तो वह अब गिरकर 62000 रुपए तक पहुंच गए हैं.
पढ़ें- डीग में नाले में दिखा 30 किलो का अजगर, रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया
सोने और चांदी की कीमतों में लगातार हो रही गिरावट के बाद अब यह भी माना जा रहा है कि आने वाले समय में यदि मांग नहीं बढ़ती है तो गिरावट का सिलसिला जारी रहेगा. वहीं मौजूदा समय की बात करें तो जयपुर के स्थानीय सराफा बाजार में सोने की कीमत 47800 रुपए प्रति 10 ग्राम बनी हुई है, तो वहीं चांदी की कीमतें 62250 रुपए प्रति किलो है.
इसके अलावा जेवराती सोने में भी बीते 3 माह में बड़ी गिरावट देखने को मिली है और जेवराती सोना तकरीबन 1000 सस्ता हुआ है. मौजूदा समय में जयपुर के स्थानीय सराफा बाजार में जेवराती सोने का मूल्य 45500 रुपए प्रति 10 ग्राम बना हुआ है.