जयपुर. एक बार फिर सोने की कीमत में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. सोना के रेट में 250 रुपए की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं चांदी के दाम में 300 रुपए प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है.
सर्राफा बाजार से जुड़े कारोबारियों का कहना है कि बीते कुछ समय से कमजोर मांग के चलते सोने की कीमत में गिरावट देखने को मिल रही है. कारोबारियों को उम्मीद है कि आगामी त्योहारी सीजन में सोने और चांदी की कीमतों में अच्छी खासी बढ़त देखने को मिलेगी. बीते कुछ समय से कमजोर मांग के चलते सोने की कीमतों में लगातार कमी देखने को मिल रही है. सोने की कीमतों में शुक्रवार को कमी देखने को मिली है. वहीं चांदी की कीमतों में उछाल दर्ज किया गया है.
जयपुर के स्थानीय सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. सोना 250 रुपए टूटा. जिसके बाद और स्थानीय बाजार में सोने की कीमत 47450 रुपये प्रति 10 ग्राम रही. स्थानीय सर्राफा बाजार में शुक्रवार को चांदी में 300 रुपये प्रति किलो की बढ़त देखने को मिली. जिसके बाद चांदी के दाम 62 हजार 600 रुपए प्रति किलो दर्ज किया गया. इसके अलावा जेवराती सोने में भी मामूली गिरावट दर्ज की गई है. बाजार में जेवराती सोने का मूल्य 45200 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा.