ETV Bharat / city

Corona से सहमे हवाई यात्री, जयपुर एयरपोर्ट से 6 फ्लाइट सेवाएं रद्द

जयपुर एयरपोर्ट से संचालित होने वाली गो एयर की 6 फ्लाइट्स रद्द कर दी गईं हैं. कोरोना वायरस के डर से कम होते यात्री भार को देखते हुए, ये कदम उठाया गया है.

author img

By

Published : Mar 19, 2020, 8:35 AM IST

रद्द की 6 फ्लाइट सेवाएं, 6 flight services canceled
गो एयर ने रद्द की 6 फ्लाइट सेवाएं

जयपुर. दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस का कहर इन दिनों हवाई यात्रियों को भी डराने लगा है. ऐसे में जहां हवाई यात्रियों की संख्या में काफी कमी देखने को मिल रही है. वहीं कोरोना वायरस के चलते गो एयर ने अंतरराष्ट्रीय और कई घरेलू विमानों का संचालन निरस्त कर दिया है. एयरलाइंस ने जयपुर एयरपोर्ट से संचालित होने वाली 6 विमान सेवाओं को भी रद्द कर दिया है.

गो एयर ने रद्द की 6 फ्लाइट सेवाएं

जानकारी के अनुसार ये विमान 17 अप्रैल तक यह विमान बाधित रहेगें. हांलाकि एयरलाइंस स्टाफ इसे ऑपरेशनल कारण ही बता रहा है. ऐसे में जयपुर से कई शहरों का संपर्क टूट गया है. जिसके कारण जयपुर एयरपोर्ट से गो एयर के जरिए यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ेगा.

आपको बता दें कि अभी तक जयपुर एयरपोर्ट पर 6 अंतरराष्ट्रीय सहित कुल 71 विमानों का संचालन हो रहा था. जिसमें से पहले ही जयपुर एयरपोर्ट से कुआलालंपुर और मस्कट की फ्लाइट बंद हो चुकी है. वहीं अब कोरोना वायरस के चलते जयपुर एयरपोर्ट से गो एयर ने भी अपनी 6 फ्लाइट का संचालन बंद कर दिया है.

सूत्रों के अनुसार जयपुर एयरपोर्ट पर आ रहे लगातार यात्री भार की कमी के चलते यह निर्णय लिया गया है. वहीं एयरपोर्ट के वरिष्ठ अधिकारियों से जुड़े सूत्रों की मानें तो आगे भी जयपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या में कमी देखी गई, तो कई और कंपनियों की ओर से भी कई फ्लाइट बन्द की जा सकती हैं. जोकि जयपुर एयरपोर्ट के लिए एक बड़ा खतरा भी है.

पढ़ें: फिलीपींस में फंसे भारतीय छात्रों को एयरपोर्ट से निकाला बाहर, दूतावास ने भेजा खाना

जानकारी के अनुसार अल सुबह आने वाले मस्कट, शारजाह और दुबई के यात्रियों को जयपुर एयरपोर्ट से सीधा आरयूएचएस अस्पताल भी भेजा जाएगा. जहां यात्रियों की स्क्रीनिंग की जाएगी और उन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखा भी जाएगा.

गो एयर ने यह 6 फ्लाइट्स की बंद

  • बेंगलुरु से सुबह 11:20 पर जयपुर आने वाली फ्लाइट
  • शाम 4:35 पर हैदराबाद से जयपुर आने वाली फ्लाइट
  • शाम 6:45 पर अहमदाबाद से जयपुर आने वाली फ्लाइट
  • शाम 7:15 पर कोलकाता से जयपुर आने वाली फ्लाइट
  • रात 9:30 पर मुंबई से जयपुर आने वाली फ्लाइट
  • रात 10:45 पर बेंगलुरु से जयपुर आने वाली फ्लाइट

जयपुर. दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस का कहर इन दिनों हवाई यात्रियों को भी डराने लगा है. ऐसे में जहां हवाई यात्रियों की संख्या में काफी कमी देखने को मिल रही है. वहीं कोरोना वायरस के चलते गो एयर ने अंतरराष्ट्रीय और कई घरेलू विमानों का संचालन निरस्त कर दिया है. एयरलाइंस ने जयपुर एयरपोर्ट से संचालित होने वाली 6 विमान सेवाओं को भी रद्द कर दिया है.

गो एयर ने रद्द की 6 फ्लाइट सेवाएं

जानकारी के अनुसार ये विमान 17 अप्रैल तक यह विमान बाधित रहेगें. हांलाकि एयरलाइंस स्टाफ इसे ऑपरेशनल कारण ही बता रहा है. ऐसे में जयपुर से कई शहरों का संपर्क टूट गया है. जिसके कारण जयपुर एयरपोर्ट से गो एयर के जरिए यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ेगा.

आपको बता दें कि अभी तक जयपुर एयरपोर्ट पर 6 अंतरराष्ट्रीय सहित कुल 71 विमानों का संचालन हो रहा था. जिसमें से पहले ही जयपुर एयरपोर्ट से कुआलालंपुर और मस्कट की फ्लाइट बंद हो चुकी है. वहीं अब कोरोना वायरस के चलते जयपुर एयरपोर्ट से गो एयर ने भी अपनी 6 फ्लाइट का संचालन बंद कर दिया है.

सूत्रों के अनुसार जयपुर एयरपोर्ट पर आ रहे लगातार यात्री भार की कमी के चलते यह निर्णय लिया गया है. वहीं एयरपोर्ट के वरिष्ठ अधिकारियों से जुड़े सूत्रों की मानें तो आगे भी जयपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या में कमी देखी गई, तो कई और कंपनियों की ओर से भी कई फ्लाइट बन्द की जा सकती हैं. जोकि जयपुर एयरपोर्ट के लिए एक बड़ा खतरा भी है.

पढ़ें: फिलीपींस में फंसे भारतीय छात्रों को एयरपोर्ट से निकाला बाहर, दूतावास ने भेजा खाना

जानकारी के अनुसार अल सुबह आने वाले मस्कट, शारजाह और दुबई के यात्रियों को जयपुर एयरपोर्ट से सीधा आरयूएचएस अस्पताल भी भेजा जाएगा. जहां यात्रियों की स्क्रीनिंग की जाएगी और उन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखा भी जाएगा.

गो एयर ने यह 6 फ्लाइट्स की बंद

  • बेंगलुरु से सुबह 11:20 पर जयपुर आने वाली फ्लाइट
  • शाम 4:35 पर हैदराबाद से जयपुर आने वाली फ्लाइट
  • शाम 6:45 पर अहमदाबाद से जयपुर आने वाली फ्लाइट
  • शाम 7:15 पर कोलकाता से जयपुर आने वाली फ्लाइट
  • रात 9:30 पर मुंबई से जयपुर आने वाली फ्लाइट
  • रात 10:45 पर बेंगलुरु से जयपुर आने वाली फ्लाइट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.