जयपुर. राजस्थान विधानसभा (Rajasthan Legislative Assembly) ने देश में सबसे पहले वैश्विक महामारी और लोकतंत्र के समक्ष चुनौती विषय पर गहन मंथन कराने की पहल की है. इस विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन शुक्रवार को होगा. सेमिनार के उद्घाटन सत्र को पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम और समापन सत्र को सांसद डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे संबोधित करेंगे.
पढ़ें- जयपुर आ रहे पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम और बीजेपी नेता डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे...जानिए क्यों
राजस्थान विधानसभा (Rajasthan Legislative Assembly) परिसर में सेमिनार का आयोजन राष्ट्रमंडल संसदीय संघ राजस्थान शाखा की ओर से किया जाएगा, जिसमें राज्य के सभी विधायक, पूर्व विधायक सहित सरकारी और निजी विश्वविद्यालयों के कुलपति, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, प्रोफेसर और अधिवक्ता गण शामिल होंगे.
सेमिनार में विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया संघ की शाखा के सचिव संयम लोढ़ा दोनों सत्रों में होने वाली चर्चा में मौजूद रहेंगे. वैश्विक महामारी के कारण लोकतंत्र के समक्ष आने वाली चुनौतियों पर प्रदेश के राजनीतिज्ञों, प्रशासनिक अधिकारियों, शिक्षाविदों और कानून विशेषज्ञों की मौजूदगी में होने वाली चर्चा से निकलने वाले निष्कर्ष से राज्यों में आपदा से बचने हेतु रणनीति बन सकेगी.