जयपुर. राजधानी में युवतियों के अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर उन्हें वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने के अनेक मामले सामने आते हैं, लेकिन इस बार जो मामला सामने आया है वह बिल्कुल उल्टा है. इस बार एक युवती ने एक नाइजीरियन स्टूडेंट के साथ छेड़छाड़ कर अश्लील वीडियो बनाया और फिर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
नाइजीरियन स्टूडेंट को जब इसके बारे में पता चला तो उसने राजधानी के रामनगरिया थाने में युवती के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि 25 वर्षीय नाइजीरियन स्टूडेंट पढ़ाई कर रहा है. उसकी एक मित्र ग्रेटर नोएडा में रहती है, जहां पर कुछ लोगों के साथ विवाद होने के चलते वह कुछ दिन के लिए जयपुर में नाइजीरियन स्टूडेंट के पास रहने के लिए आई.
इस दौरान उस युवती की हरकतें काफी अजीब सी रही और रात में नाइजीरियन स्टूडेंट के सो जाने के बाद युवती उसके साथ छेड़छाड़ करती. एक दिन नाइजीरियन स्टूडेंट की नींद खुली तो उसने युवती को संदिग्ध अवस्था में पाया, जिस पर नाइजीरियन स्टूडेंट ने उस युवती को उसी वक्त ग्रेटर नोएडा जाने के लिए कह दिया.
इसके बाद दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ और अगले दिन सुबह युवती वापस ग्रेटर नोएडा चली गई. ग्रेटर नोएडा जाने के बाद युवती ने नाइजीरियन स्टूडेंट का एक अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिसमें नाइजीरियन स्टूडेंट गहरी नींद में सो रहा है और युवती उसके साथ अश्लील हरकत कर रही है. जब इस बारे में नाइजीरियन स्टूडेंट को पता चला तो उसने रामनगरिया थाने पहुंच आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू कर दिया है.