जयपुर. गहलोत सरकार शासन में पारदर्शिता रखना चाहती है. इसको लेकर अब सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को अपनी चल-अचल संपत्ति का ब्योरा ऑनलाइन अपडेट करना होगा. सूत्रों की माने तो 1 जनवरी 2021 से पहले राजपत्रित अधिकारियों की तर्ज पर प्रदेश के सभी कर्मचारियों को अपनी चल-अचल संपत्ति का ब्योरा ऑनलाइन अपडेट करना होगा. नहीं तो वेतन वृद्धि पर संकट खड़ा हो सकता है.
सरकार की ओर से नया आदेश लागू होने के बाद करीब सात लाख से ज्यादा कर्मचारियों को भी इस दायरे में लाया जा रहा है. इससे पहले राजपत्रित अधिकारियों को ही चल-अचल संपत्ति की जानकारी ऑनलाइन अपडेट करनी होती थी. लेकिन अब यह नियम छोटे बाबू से लेकर बड़े अफसर तक लागू होंगे.
यह भी पढ़ें: पंचायती राज चुनावः पहले चरण में 61.80 प्रतिशत हुआ मतदान, जैसलमेर के मोहनगढ़ में पड़े सर्वाधिक वोट
ऐसे में खास बात यह है कि कर्मचारी और अधिकारी की चल-अचल संपत्ति की जानकारी एसीबी यानी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के पास भी भेजी जाएगी, जिससे कर्मचारी की शिकायत मिलने पर एसीबी उसकी संपत्ति की जानकारी ऑनलाइन चेक कर सके. बता दें कि पिछले साल प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत ने एसीबी मुख्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की थी, जिसमें भष्ट्राचार पर अंकुश लगाने के लिए सभी कर्मचारियों की संपत्ति ऑनलाइन रखने और इसकी जानकारी एसीबी को देने की बात कही थी. इस पर अब सरकार आदेश निकालने जा रही है.